मंगलवार, 24 मार्च 2009
आईपीएल के बाहर जाने से भारत के दर्शक निराश होंगे
आईपीएल के लिए रायल चैलेंजर्स की संभावित टीम में स्थान बनाने वाले जयपुर के शैलेन्द्र गहलोत का कहना है कि यह बात तो तय है कि अगर आईपीएल का यह संस्करण देश के बाहर जाता है तो इससे भारत के दर्शक जरूर निराश होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों का क्या है उनको जहां खेलने के लिए कहा जाता है खेल लेते हैं। आईपीएल की रायल टीम में चयन के बारे में उन्होंने बताया कि जब वे जयपुर लीग में खेल रहे थे तो वहां पर रायल टीम के डेरेन बेरी आए थे। उन्होंने ही मेरी गेंदबाजी से प्रभावित होकर ट्रायल में बुलाया था और अब ट्रायल के बाद संभावितों में मेरा नाम है। उन्होंने कहा कि अंतिम टीम का फैसला अभी नहीं किया गया है। शैलेन्द्र ने पूछने पर बताया कि वे राजस्थान की रणजी टीम से खेलते हैं और इस साल के सत्र में उन्होंने पिछले माह की चार मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। इन विकेटों में मप्र और विदर्भ के खिलाफ 4-4 विकेट और इंडियन रेलवे और उप्र के खिलाफ 1-1 विकेट शामिल है। एक सवाल के जवाब में शैलेन्द्र ने कहा कि वास्तव में अगर रणजी में भी ट्वंटी-20 को शामिल कर लिया जो तो इसके रोमांच में इजाफा हो जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें