मंगलवार, 24 मार्च 2009

जयपुर की जीत में शैलेन्द्र चमके

अखिल भारतीय अंतर जोन रेलवे क्रिकेट में शैलेन्द्र गहलोत की घातक गेंदबाजी की मदद से जयपुर की टीम ने पटियाला को 10 विकटों से करारी पटकनी देते हुए अपना पहला मैच जीत लिया। जयपुर ने सबसे पहले पटियाला की पारी को महज 80 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद जयपुर की सलामी जोड़ी अभिजीत और किशन चौधरी ने जीत का लक्ष्य महज 9-1 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। पांच विकेट चटकाने वाले रणजी खिलाड़ी शैलेन्द्र गहलोत मैन ऑफ द मैच रहे।
डब्ल्यूआरएस के मैदान पर आज पटियाला की टीम पहले खेलने उतरी। पारी का आगाज करने उतरे एसएस प्रसाद और आई सिंग की जोड़ी अपनी टीम को एक रन की ही शुरुआत दे पाई। अफरोज खान ने प्रसाद को बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। पटियाला के दो ही बल्लेबाज दिलीप (11) और रौशन लाल (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इन दोनों बल्लेबाजों से ज्यादा योगदान तो अतिरिक्त रनों का रहा। अगर जयपुर के गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की होती तो 30 अतिरिक्त नहीं मिलते और पटियाला की पारी 50 रनों पर ही सिमट जाती। राजस्थान के रणजी और देवधर ट्रॉफी खिलाड़ी शैलेन्द्र गहलोत ने अपनी टीम जयपुर के लिए महज 25 रन देकर पांच विकेट लिए। 81 रनों की चुनौती के सामने जयपुर की सलामी जोड़ी अभिजीत और किशन चौधरी ने पारी का आगाज किया और काफी आतिशी हाथ दिखाते हुए महज 10वें ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। किशन ने महज 36 गेंदों में ही 10 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन ठोंक दिए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिजीत ने 25 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। पटियाला का कोई भी गेंदबाज जयपुर की सलामी जोड़ी पर अंकुश नहीं लगा सका। आज के मैच के अंपायर सुधीर वानखेडे और एनवीआर नायडु तथा मैच रेफरी पीएस रावत थे। स्कोकरर अभिषेक जैन और सचिन टांक थे। चैंपियनशिप में बुधवार का विश्राम के बाद गुरुवार को पटियाला का मुकाबला मेट्रो कोलकाता की उस टीम से होगा जिसने पहले मैच में चेन्नई की टीम को मात दी थी। पटियाला- एसएस प्रसाद बोल्ड अफरोज खान 00 (07), आई सिंग बोल्ड अफरोज खान 01 (01), रवि सी बोल्ड शैलेन्द्र गहलोत 09 (54), दिलीप का अफरोज बो किशन 11 (37), संजय कुमार का अफरोज बो शमशेर 06 (11), जसपाल सिंग बोल्ड शैलेन्द्र गहलोत 01 (09), रौशन लाल बोल्ड शैलेन्द्र गहलोत 18 (10), किरण कुमार का राजेश बो शमशेर 04 (08), नरेन्द्र सिंग बोल्ड शैलेन्द्र गहलोत 00 (03), अकबर खान का विनोद बो बोल्ड शैलेन्द्र गहलोत 00 (09), सुखविंदर सिंग नाबाद 00, अतिरिक्त 30। कुल- 24.4 ओवरों में 80 रन। विकेट पतन- 1-1, 2-12, 3-42, 4-54, 5-56, 6-75, 7-76, 8-76, 9-80, 1--80। ग़ेंदबाजी- शैलेन्द्र गहलोत 8.4-3-25-5, शमशेर 5-0-11-2, अफरोज खान 5-0-13-2, किशन चौधरी 6-1-11-1। जयपुर- अभिजीत नाबाद 28 (25), किशन चौधरी नाबाद 51 (36), अतिरिक्त 03। कुल 9.1 ओवरों में बिना विकेट खोए 82 रन। गेंदबाजी- किरन कुमार 4-0-37-0, सुखविंदर 2-0-09-0, रौशन लाल 2-0-18-0, संजय 1-0-10-0, दिलीप 1-0-04-1।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में