मंगलवार, 24 मार्च 2009

मेट्रो कोलकाता ने चेन्नई को ६१ रनों से हराया

अखिल भारतीय अंतर जोनल रेलवे क्रिकेट के पहले मैच में मेट्रो कोलकाता ने के। मजूमदार के आतिशी ८२ रनों के साथ ही सलामी बल्लेबाजी रोहन बनर्जी के ३८ रनों की मदद से सर्दन रेलवे चेन्नई को ६१ रनों से हरा दिया। टॉस हारने के बाद कोलकाता ने पहले खेलते हुए २१३ रन बनाए। इस आसान से लग रहे लक्ष्य के सामने चेन्नई की टीम ३७.५ ओवरों में १५२ रनों पर ही ढेर हो गई। कोलकाता के केएच मंडल और एस. सांन्याल ने ३-३ विकेट लिए। रायपुर में पहली बार हो रही इस चैंपियनशिप का पहला मैच डब्ल्यू आरएस के रेलवे क्रिकेट मैदान पर खेला गया। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी कोलकाता की पारी का आगाज ए. चक्रवर्ती और रोहन बनर्जी की जोड़ी ने किया। यह जोड़ी अपनी टीम को २२ रनों की ही साङोदारी दे सकी। चक्रवर्ती के आउट होने के बाद रोहन ने केएच मंडल के साथ स्कोर को ७८ तक पहुंचाया। यहां पर मंडल को के श्रीनिवासन ने ही आउट किया। पहला विकेट भी उन्होंने लिया था। तीसरा विकेट भी श्रीनिवासन ने चटकाया और रोहन को हरिराज के हाथों कैच करवा दिया। रोहन ने आउट होने से पहले ४९ गेंदों पर चार चौकों की मदद से ३८ रन बनाए। कोलकाता की तरफ से कोई बड़ी साङोदारी तो नहीं हुई, पर के मजूमदार के बल्ले ने जरूर आतिशी हाथ दिखाए। उन्होंने ९७ गेंदों पर दो छक्कों के साथ पांच चौकों की मदद से जो ८२ रनों की पारी खेली उसी की बदौलत कोलकाता की टीम ने निर्धारित ५० ओवरों में २१३ रन बनाए। के. श्रीनिवासन और पी. प्रशांत ने ३-३ विकेट लिए। जीत के लिए मिले २१४ रनों के लक्ष्य के लिए चेन्नई को पी. प्रशांत और बेंजराज की सलामी जोड़ी ने ४६ रनों की अच्छी शुरुआत दी। इस जोड़ी के टूटने के बाद दो और विकेट जल्द गिर गए। ७७ रनों पर तीन विकेट के बाद पी. प्रशांत और हरिराज की जोड़ी ने ५० रनों की साङोदारी की। इस जोड़ी के टूटने के बाद चेन्नई की पारी ढह गई और पूरी टीम ३७.५ ओवरों में १५२ पर सिमट गई। चेन्नई के लिए हरिराज ने सबसे ज्यादा ४५ रन ४६ गेंदों पर ८ चौकों की मदद से बनाए। इसके अलावा पी. प्रशांत ने ३७ गेंदों पर ३९ रनों की पारी खेली। इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल हैं। कोलकाता के लिए एस. सांन्याल और केएच मंडल ने ३-३ विकेट लिए। ए. सिल को दो विकेट मिले। मैच के अंपायर प्रहलाद रावत और सुधीर वानखेड़े थे। मैच रेफरी एनवीआर कुमार नायक और स्कोरर अभिषेक जैन तथा सचिन टांक थे। चैंपियनशिप में मंगलवार को सुबह ९ बजे से डीएमडब्ल्यब पटियाला और एनडब्ल्यूआर जयपुरके बीच मैच होगा। स्कोरबोर्ड मेट्रो कोलकाता:- ए. चक्रवर्ती का. कादर बो. के श्रीनिवासन ०८ (१३), रोहन बनर्जी का. हरिराज बो. के श्रीनिवासन ३८ (४९), केएच मंडल पगबाधा बो. के श्रीनिवासन २३ (३७), के मजुमदार का. प्रभु बा. ए. रंजीत ८२ (९७), एस. अहमद बोल्ड पी. प्रशांत १२ (२६), संजीव सांन्याल बो. पी. प्रशांत ०३ (०९), एस. सिल बो. पी. प्रशांत १० (२२), ए. नंदी का. रंजीत बो. आर दिनेश १५ (२८), अभिजीत बोल्ड आर. दिनेश ०१ (०२), एस. पाकरे स्टम्प बो. रंजीत ०१ (०४) एनके दास नाबाद ००। कुल योग ४८.१ ओवर में २१३ रन। विकेट पतन- १-२२ (ए. चक्रवर्ती), २-७८ (मंडल), ३-८२, (रोहन बनर्जी), ४-११३ (एस. अहमद), ५-१२० (सांन्याल), ६-१४८ (एस. सिल), ७-२०१ (ए. मजूमदार), ८-२१० (एं. नदी) ९- २१३ (अभिजीत), १०-२१३(ए. पाकरे)। गेंदबाजी - एमएस प्रभु ७-०-३४-०, के. श्रीनिवासन १०-१-४५-३, पी. प्रशांत १०-२-२६-३, आर दिनश ७.१-०-३२-२। सर्दन रेलवे चेन्नई: पी. प्रशांत बो. एनके दास ३९ (३७), बेंजराज का. मजूमदार बो एस. सिल १८ (३४), उमापति का. सांन्याल बो. एस. सिल०४ (०४), पी. हरिराज पगबाधा बो. एस. सांन्याल ४५ (४६), रोहन पगबाधा बो. केएच मंडल १९ (३१), रंजीत का. सांन्याल बो. केएच मंडल ०७(२२), कादर बासा का. अहमद बो. केएच मंडल १० (२४), पी. मुनु स्वामी स्टम्प ए. सिकदर बो. ए. नंदी ०१(१३), आर. दिनेश पगबाधा बो. एस. सांन्याल ०१ (०२), एमएस प्रभु पगबाधा बो. सांन्याल ०१ (०४), के. श्रीनिवासन बो. सांन्याल ००, अतिरिक्त ०७। कुल योग ३७.५ ओवरों में १५२ रन। विकेट पतन- १-४६ (प्रशांत), २- ५५ (उमापति, ३-७७ (बेंजराज), ४-१२७ (हरराज), ५-१२९ (रोहन), ६-१४५ (रंजीत), ७-१४७ (मुनु स्वामी), ८-१५० (कादर), ९- १५२ (प्रभु), १०-१५२ (श्रीनिवासन)। गेंदबाजी- एस. सांन्याल ८.५-०-३७-३, एनके दास ८-१-३५-१, एस. सिल ४-१-२३-२, एस. पाकरे ७-०-२२-०, केएच मंडल ६-०-२०-३, ए. नंदी ४-०-१३-१।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में