रविवार, 22 मार्च 2009

नए स्टेडियम में आईपीएल के मैचों के लिए बन रहीं हैं तीन पिचें

राजधानी के नए स्टेडियम में आईपीएल के मैचों के लिए तीन पिचें तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इनती पिचें इसलिए तैयार की जा रही हैं क्योंकि यहां पर आईपीएल के कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा चार मैच होने की संभावना है। पिचों को संवारने का काम प्रदेश संघ के विशेषज्ञ बीसीसीआई के दलजीत सिंह से मिले मार्गदर्शन के अनुसार कर रहे हैं। परसदा के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक तरफ जहां नागार्जुन कंपनी के इंजीनियर स्टेडियम के बचे काम को पूरा करवाने में जुटे हैं, वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की मैदान कमेटी के विशेषज्ञ राजय सिंह परिहार, अवधेष गुप्ता, शमीम मिर्जा, एचपी सिंह के साथ अंजोर सिंह पिचें तैयार करने का काम कर रहे हैं। यहां पर तीन पिचों को तैयार करने का काम किया जा रहा है। इन पिचों को बनाने के लिए यहां के विशेषज्ञों को बीसीसीआई के आए मैदान कमेटी के प्रमुख दलजीत सिंह ने मार्गदर्शन दिया है। जब बीसीसीआई की कमेटी यहां पर स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को आई थी तो कमेटी द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण सुबह कर लिए जाने के बाद आईपीएल के टूर्नामेंट निर्देशक धीरज मल्होत्रा तो शाम को चले गए थे, लेकिन बीसीसीआई की मैदान कमेटी के प्रमुख दलजीत सिंह यहीं रूक गए थे और उन्होंने शाम को फिर से स्टेडियम जाकर जहां पिच का गंभीरता से मुआयना किया, वहीं स्थानीय मैदान कमेटी के सदस्यों की क्लास लेकर उनको बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कैसी पिच चाहिए। अब यहां की कमेटी उनसे मिले मार्गदर्शन के मुताबिक ही पिच तैयार करने का काम कर रही है। यहां पर एक नहीं बल्कि तीन पिचों को तैयार किया जा रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि इस बात की पूरी संभावना है कि रायपुर में आईपीएल का एक नहीं बल्कि कम से कम दो मैच तो होंगे ही। वैसे दिल्ली के रद्द सात मैचों में से चार मैच भी रायपुर के हिस्से में आ सकते हैं। मैच चाहे जितने मिलें लेकिन मैच मिलने की संभावना से ही प्रदेश संघ के पदाधिकारियों के साथ स्टेडियम का निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारी और प्रदेश की खेल प्रेमी रोमांचित है।

1 टिप्पणी:

ravishndtv ने कहा…

बहुत अच्छा भाई।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में