बुधवार, 18 मार्च 2009

रायपुर में होंगे आईपीएल के मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भेजी गई तीन सदस्यों की कमेटी ने रायपुर के स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के लायक मानते हुए यहां पर छत्तीसगढ़ को आईपीएल के मैचों की मेजबानी दिए जाने की बात कही है। वैसे अंतिम फैसला बीसीसीआई की बैठक में होगा। आईपीएल के दिल्ली में होने वाले सात मैचों से दो-तीन मैच यहां होने की संभावना कमेटी ने जताई है। कमेटी यहां से पूरी तरह से संतुष्ट होकर लौटी है। आज शाम को ही बीसीसीआई को कमेटी रिपोर्ट दे देगी। इसके बाद अंतिम फैसला शनिवार तक हो जाएगा। बीसीसीआई ने रायपुर के स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए तीन सदस्यों जिसमें आईपीएल के टूर्नामेंट निर्देशक धीरेन्द्र मल्होत्रा, दिल्ली क्रिकेट संघ के सचिव सुनील देव और बीसीसीआई की मैदान समिति की चेयरमैन दलजीत सिंह को भेजा। यह दल बुधवार की सुबह यहां अचानक पहुंचा और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ परसदा के स्टेडियम में निरीक्षण करने के लिए पहुंचा। इस दल ने वहां पर काफी समय तक स्टेडियम का निरीक्षण किया वहां की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दल के सदस्यों ने स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद दोपहर को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण कर लिया है और उनको स्टेडियम में थोड़ी बहुत ही कमियां नजर आई हैं। इन कमियों को दूर करने के बाद छत्तीसगढ़ को मैच मिल जाएगा। श्री मल्होत्रा ने पूछने पर बताया कि उनकी कमेटी ने विकेट के साथ प्रेस बाक्स, ड्रेसिंग रूम और कमेंट्रेटर बाक्स को खास तौर पर देखा। उन्होंने बताया कि मैदान तो ठीक है, ड्रेसिंग रूम में कुछ कमियां हैं। इसी के साथ प्रेस बाक्स बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां पर काम चल रहा है और नागार्जुन कंपनी के इंजीनियर काम में जुटे हुए हैं उससे लगता है कि सारी कमियां जरूर बहुत जल्द दूर हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि यहां पर श्री भाटिया के साथ जिन होटलों को हमने देखा है उनके बारे में कहा जा सकता है कि वो अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को ठहराने के लिए ठीक हैं। इसी के साथ यहां का विमान तल भी ठीक है। स्टेडियम के साथ खासतौर पर विमानतल और होटलों का ठीक होना भी अनिवार्य रहता है। उन्होंने पूछने पर बताया कि वे आज शाम को ही मुंबई जाकर अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को दे देंगे। इसके बाद शनिवार तक यह तय हो जाएगा कि रायपुर में मैच होंगे या नहीं और होंगे तो कितने मैच होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तय होने के बाद यहां पर टीवी वाले भी आएंगे। इसके बाद तो विशेषज्ञों की टीमें आती रहेंगी। एक से ज्यादा मैच भी मिल सकते हैंदिल्ली क्रिकेट संघ के सुनील देव ने बताया कि वे कमेटी के साथ इसलिए आए हैं क्योंकि दिल्ली में होने वाले मैच ही यहां होंगे। उन्होंने बताया कि उनको बीसीसीआई ने इसलिए यहां भेजा है ताकि मैं देख सकूं कि यहां पर दिल्ली जैसी सुविधाएं हैं या नहीं। उन्होंने पूछने पर बताया कि मैदान तो काफी अच्छा है। बस थोड़ी की कमियां हैं जो लगता है जब मैच होगा तब तक दूर हो जाएंगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि दिल्ली में वैसे तो सात मैच होने हैं। इनमें से कितने मैच रायपुर को मिलेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां दो से तीन मैच हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैच कहां-कहां होंगे उसके हिसाब से मैचों का कार्यक्रम बनेगा। यह भी देखना होगा कि यहां पर जिन टीमों का मैच होना है उनका अगला मैच कहां है और उनको यहां से वहां पहुंचने में कोई परेशानी तो नहीं होंगे।पिच को संवारना होगामैदान समिति के दलजीत सिंह ने पिच के बारे में पूछने पर बताया कि पिच तो अच्छी है, पर यहां पर चूंकि मैच ज्यादा नहीं हुए हैं ऐसे में पिच को संवारना होग। पिच को संवारने के लिए क्या करना होगा, इसके बारे में मैं यहां के विशेषज्ञों को बताऊंगा। उन्होंने कहा कि मैंने यहां के विशेषज्ञों से जानकारी ली है कि यहां पर स्टेडियम के उद्घाटन के बाद पिच पर पानी गिरा है या नहीं। उन्होंने बताया कि पिच को कुछ समय में तैयार करके अंतरराष्ट्रीय मैच के लायक बनाया जा सकता है। गर्मी का क्या हाल रहेगा मई में:- कमेटी के सदस्यों ने पत्रकारों से पूछा कि मई में यहां पर तापमान का क्या हाल रहता है। उनको जब बताया गया कि वैसे तो यहां पर गर्मी ज्यादा पड़ती है लेकिन चूंकि मैच शाम को होने हैं तो शाम को मई के माह में ३५ डिग्री के आस-पास तापमान रहता है। इतना तापमान सुनकर उन्होंने चैन की सांस ली और कहां कि इतने तापमान में तो मैच हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर मैच मई में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में