रविवार, 15 मार्च 2009

आईपीएल का मैच छत्तीसगढ़ में भी हो सकता हैं

छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों को आईपीएल के अंतरराष्ट्रीय सितारॊ से रूबरू होने का मौका बस मिलने ही वाला है। जिस तरह की पहल छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने की है, उसके बाद इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल जरूर छत्तीसगढ़ को एक मैच देने से मना नहीं करेगा। वैसे छत्तीसगढ़ को ज्यादा मैच भी दिए जाएं तो छत्तीसगढ़ इसका आयोजन कर लेगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा मांगे जाने की खबर के बाद पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। प्रदेश के खेल प्रेमी तो यह मानकर चल रहे हैं कि अब उनको एक अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का मौका मिलने वाला है। वैसे इसमें कोई दो मत नहीं कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने की क्षमता है। एक तो क्षमता है फिर दूसरे यह कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आईपीएल के आयुक्त को इस बात का पूरा भरोसा दिलाने में सफलता प्राप्त कर ली है कि खिलाड़ियों को सुरक्षा देने में प्रदेश सरकार सक्षम है। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन हुआ था और उस समय यहां पर भारतीय क्रिकेट सितारों का एक मैत्री मैच हुआ था तो उस मैच में जिस तरह की सुरक्षा खिलाड़ियों को दी गई थी उससे खिलाड़ी भी हैरान थे कि किसी राज्य में इतनी अच्छी सुरक्षा व्यवस्था हो सकती है। खिलाड़ियॊ को जिस बस में स्टेडियम तक ले जाया गया था उस बस के आगे-पीछे इतने ज्यादा वाहनों का काफिला था कि उस बस तक किसी का भी पहुंच पाना संभव नहीं था। अब यही सुरक्षा व्यवस्था जरूर आईपीएल का मैच दिलाने में सहायक होगी। श्री मोदी के सामने श्री भाटिया सुरक्षा से लेकर यहां पर रहने की व्यवस्था के साथ उनके मन में जो भी बातें हॊंगी उनका समाधान करेंगे। एक तरफ जहां स्टेट क्रिकेट संघ को इस बात का भरोसा है कि उनको मेजबानी का मौका मिल जाएगा, वहीं प्रदेश का हर खेल प्रेमी भी इस बात को मानता है कि छत्तीसगढ में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने की पूरी क्षमता है। छत्तीसगढ़ की मेजबानी के सब कायल :- छत्तीसगढ़ की मेजबानी की बात की जाए तो इसकी मेजबानी का अपना देश ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी कायल हैं। यहां पर कोरबा में जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मैच हुआ था तो यहां की मेजबानी की खुले दिल के भारतीय खिलाड़ियॊ के साथ पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने तारीफ की थी। इसी तरह से दुर्ग में भारतीय क्रिकेटरों के बीच हुए प्रदर्शन मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्धाटन अवसर पर आए भारतीय सितारों ने भी माना था कि छत्तीसगढ़ की मेजबानी वास्तव में काबिले तारीफ है। इसके अलावा यहां पर क्रिकेट के प्रति जैसी दीवानगी क्रिकेटरों से देखी है वैसी दीवानगी उसको और कही देखने को नहीं मिली है। एक प्रदर्शन मैच ही यहां पर एक लाख दर्शक जुट जाते हैं। ऐसे में अगर आईपीएल का मैच होता है तो इस मैच के लिए स्टेडियम छोटा पड़ जाएगा यह बात तय है। क्रिकेट के साथ ही छत्तीसगढ़ में जितने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन दूसरे खेलों के भी हुए हैं सबमें छत्तीसगढ़ की मेजबानी की तारीफ हुई है। छत्तीसगढ़ में कई देशों के शतरंज के ग्रैंड मास्टर भी खेलने आए हैं और सभी ने वापस जाने से पहले यहीं कहा कि छत्तीसगढ में जब भी खेलने का मौका मिलेगा वे जरूर खेलने आएंगे। ये सारे इस बातें इस बात का सबूत हैं कि छत्तीसगढ़ मेजबानी में नंबर वन है और यहीं बातें उसको आईपीएल का मैच दिलवाने का काम करेगी इसकी उम्मीद है। फिल्मी सितारों का भी मजमा लगेगा:- आईपीएल का मैच छत्तीसगढ़ की ङोली में आया तो यहां के खेल प्रेमियों को न सिर्फ भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को देखने का मौका मिलेगा, बल्कि कई विदेशी क्रिकेट सितारे भी आएंगे। इसी के साथ आईपीएल की टीमों से जुड़ी कई फिल्मी हस्तियां भी यहां आएंगी। ऐसे में यहां पर जो माहौल बनेगा उसकी कल्पना अभी से खेल प्रेमी करने लगे हैं। आज पूरे प्रदेश में इस बात की चर्चा है कि आईपीएल का मैच कब होगा। हर खेल प्रेमी जहां यह जानना चाहता है कि मैच कब होगा, वहीं यह भी जानने की उत्सुकता है कि मैच किन टीमों के बीच होगा और कौन-कौन से सितारे आएंगे। इन सारी बातों से बहुत जल्द पर्दा उठ जाएगा और एक-दो दिन में सारी बातें साफ हो जाएंगी कि कौन सा मैच होगा और कौन-कौन आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में