मंगलवार, 24 मार्च 2009
आईपीएल जरूरी है देश के बाहर कराना मजबूरी है
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के पहले संस्करण में खेलने वाले कोलकाता के रणजी खिलाड़ी रोहन बनर्जी का कहना है कि आईपीएल तो जरूरी है। इसका आयोजन तो होना ही है अब यह बात अलग है कि सुरक्षा कारणों से इसका आयोजन बाहर करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यहां पर अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट में खेलने आए इस खिलाड़ी ने विशेष बातचीत में कहा कि आईपीएल के कारण ही हम जैसे खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल का आयोजन तो हर हाल में होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि अब आयोजन को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है तो इसको देश के बाहर ले जाना आयोजकों की मजबूरी बन गई है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं कि आईपीएल के बाहर जाने के कारण देश के खेल प्रेमियों को निराशा होगी, लेकिन इसका और कोई चारा नहीं है। आईपीएल को निर्धारित समय में करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसमें खेलने वाले देशी-विदेशी खिलाडिय़ों का कार्यक्रम पहले से तय है, अगर मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो मैच होने संभव नहीं है। गांगुली की टीम में शामिल होना गौरव की बात:- एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वे आईपीएल के पहले संस्करण में सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली शाहरूख खान की नाइट राइटर की टीम में थे। उन्होंने पूछने पर बताया कि उनको कोई मैच खेलने का मौका तो टीम में शामिल दिग्गज खिलाडिय़ों के कारण नहीं मिला, लेकिन मुङो सौरभ गांगुली के साथ टीम के अन्य खिलाडिय़ों रिकी पोंटिंग, डेविड हसी, मैकुअल, इशांत शर्मा के साथ टीम के कोच जान बुकनान से काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया कि वे बंगाल की रणजी टीम में पहली बार पिछले सत्र में खेले हैं। इस सत्र में उन्होंने ५ मैचों में २४८ रन बनाए। पहले ही मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में १७६ रनों की पारी सर्विसेज की टीम के खिलाफ खेली। आगे के मैचों में उनका बल्ला ज्यादा तो नहीं चला, पर वे अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और इस साल रणजी मैचों का उनको इंतजार है। इसी के साथ आईपीएल के दूसरे संस्करण में भी वे टीम में स्थान बनाना चाहते हंै। इस समय उनका नाम २८ खिलाडिय़ों की सूची में है, इनमें से १८ का ही चयन होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें