सोमवार, 2 मार्च 2009

मान्यता मिलने से प्रदेश के बॉडी बिल्डरों में उत्साह

भारतीय ओलंपिक संघ से इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन को मान्यता मिलने से प्रदेश के बॉडी बिल्डरों में उत्साह है। अब खिलाड़ियॊ का ऐसा मानना है कि उनकी परेशानियों में कमी आएगी। इधर प्रदेश संघ ने अब प्रदेश के खेल विभाग से मान्यता लेने की बात कही है। मान्यता मिलने के बाद खिलाड़ियों को आर्थिक मदद मिल पाएगी। मान्यता मिलने की जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रदेश संघ के उपाध्यक्ष कृष्णा साहू ने बताया कि उनके राष्ट्रीय संघ को भारतीय ओलंपिक संघ ने मान्यता दे दी है। हमारे संघ को मान्यता का पत्र ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह ने दिया है। उन्होंने बताया कि उनका संघ वजन वर्ग समूह वाला है। वैसे भारत में वजन समूह के साथ ऊंचाई वाला भी एक संघ है, पर इस संघ को मान्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि अब जबकि उनके संघ को मान्यता मिल गई है तो खिलाड़ियॊ में इस बात को लेकर भारी उत्साह है कि अब उनको कम से कम अपने खर्च के खेलने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मान्यता न होने की वजह से प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने जाने के लिए सारा खर्च खुद करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अब हमारा राज्य संघ खेल विभाग से संघ को मान्यता देने की मांग करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारे संघ को मान्यता मिल जाएगी। मान्यता मिलने के बाद संघ को सरकार से आर्थिक मदद भी मिलेगी। श्री साहू ने बताया कि वर्तमान में भारतीय बाडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन के अध्यक्ष रंजीत सिंह मोहिते पाटिल एवं महासचिव जीएस नायक हैं। इंटर नेशनल फेडरेशन बाडी बिल्डिंग ने एक बैठक में फेडरेशन के नाम में संशोधन करते हुए इंटर नेशनल फेडरेशन आफ बाडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेश किया। इंटर नेशनल फेडरेशन ने इस संशोधन के बाद सभी देशों के मान्यता प्राप्त बाडी बिल्डिंग महासंघो को नामों में संशोधन का निर्देश दिया था। इसी प्रक्रिया भारतीय बाडी बिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव जीएस नायक ने एक बैठक में सर्वसम्मति से फेडरेशन के नाम में संशोधन कर भारतीय बाडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन किया गया। भारतीय बाडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन ने वर्तमान गतिविधियों की जानकारी से ओलंपिक संघ को मान्यता प्रदान करने अनुरोध किया था। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंग ने अपनी सहमति देते हुए भारतीय बाडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन को मान्यता प्रदान की है। ज्ञात हो कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नवंबर में भेजी गई बाली बिच गेम में भारतीय बाडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन की भारतीय बाडी बिल्डिंग टीम को भाग लेने की अनुमति प्रदान की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में