सोमवार, 16 मार्च 2009

भिलाई में साई खोलेगा तीन खेलों का सेंटर

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सेंटर ऑफ एक्सलेंसी के अंर्तगत भिलाई में तीन खेलों बास्केटबॉल (महिला), हैंडबॉल और मुक्केबाजी (महिला-पुरुष) के सेंटर खोलने के लिए भिलाई स्टील प्लांट को पत्र लिखा है। इसी के साथ रायपुर में वालीबॉल का केन्द्र खोलने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा राजनांदगांव में बास्केटबॉल के बालकों का प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि साई के क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु ने भिलाई के प्रबंधन को पत्र लिखा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां बास्केटबॉल महिला वर्ग और हैंडबॉल के साथ मुक्केबाजी में महिला एवं पुरुष वर्ग का सेंटर खोलना है। इसके लिए बीएसपी से खिलाड़ियों के रहने के लिए छात्रावास के साथ मैदानों की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा इन खेलों के प्रशिक्षकॊ की भी जानकारी मांगी गई है कि बीएसपी के पास किन खेलों के कितने प्रशिक्षक हैं। इन तीनों केन्दों के लिए 60 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ये खिलाड़ी वे होंगे जिनको या तो राष्ट्रीय स्तर पर पदक मिले हों या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम से खेले हों। चुने गए खिलाड़ियों को जहां चार हजार रुपए की किट दी जाएगी, वहीं उनको प्रतिदिन के लिए दो सौ रुपए का भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी चैंपियनशिप में खेलने जाने के लिए तीन हजार पांच सौ रुपए की मदद दी जाएगी। चुने जाने वाले खिलाड़ियों की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उनको भी मिलेगा जो खिलाड़ी किसी गैर सरकारी या फिर सरकारी संस्था में काम करते हैं। श्री खान ने बताया कि भिलाई में बास्केटबॉल के महिला वर्ग और हैंडबॉल के साथ मुक्केबाजी में महिला और पुरुष वर्ग के सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे। इसके अलावा रायपुर में वालीबॉल का सेंटर खोला जाएगा। इस सेंटर के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन होगा। यह सेंटर चूंकि स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खोला जाना है, ऐसे में साई ने इसके लिए नगर निगम रायपुर के आयुक्त को पत्र भेजा है। इसके अलावा राजनांदगांव में बास्केटबॉल में बालक वर्ग का सेंटर खोला जाना है। उन्होंने बताया कि इन खेलों के सेंटर खोले जाने की बात तो पिछले माह ही यहां पर छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु ने कही थी, लेकिन भोपाल जाने के बाद उन्होंने इसके लिए अधिकृत रूप से पत्र भेजे हैं। उन्होंने बताया कि इन सेंटरों का काम लोकसभा चुनाव के बाद ही प्रारंभ हो पाएगा। चार खेलों की डे-बोर्डिंग भी श्री खान ने बताया कि भिलाई में सेंटर ऑफ एक्सलेंसी के सेंटर के साथ ही चार खेलों की डे-बोर्डिंग भी खोली जाएगी। इनके लिए किन खेलों का चयन किया गया है के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसके लिए साई ने भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन को अधिकृत किया है कि वह अपने यहां खेलों में मिलने वाले पदकों की प्राथमिकता के हिसाब से खेलों का चयन करें। डे-बोर्डिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को पांच सौ रुपए की मासिक खेलवृत्ति के साथ चार हजार की किट दी जाएगी, इसी के साथ इनको भी प्रतियोगिता में खेलने जाने पर तीन हजार पांच सौ रुपए की मदद दी जाएगी। डे-बोर्डिंग के लिए 80 सब जूनियर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में