रविवार, 22 मार्च 2009
फुटबॉल के गुर सीखने १० से जुटेंगे खिलाड़ी
राजधानी के छोटे-छोटे फुटबॉलर फुटबॉल के गुर सीखने के लिए बेताब हैं और शेरा क्रीड़ा समिति में पंजीयन कराने के लिए आने लगे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को 10 अप्रैल से यहां पर सप्रे स्कूल के मैदान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर 82 दिनों का होगा जिसमें करीब 150 से ज्यादा खिलाड़ियों के आने की संभावना है। इन खिलाड़ियों में बालक खिलाड़ियॊं के साथ बालिका खिलाड़ी भी शामिल रहेंगी। राजधानी के 34 साल पुराने शेरा क्लब द्वारा रायपुर में सबसे लंबा प्रशिक्षण शिविर लगाने का काम बरसों से किया जा रहा है। इस 82 दिनों के शिविर में रायपुर के खिलाड़ियों को जहां खेल की बारीकियों से अवगत कराया जाता है, वहीं उनकी डाइट का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। खिलाड़ियों की डाइट पर ही करीब 33 हजार रुपए का खर्च किया जाता है। इस बारे में क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान बताते हैं कि खिलाड़ियों की डाइट के साथ ही खेल के सामान पर 15 हजार, मैदान को ठीक करने पर पांच हजार और अन्य खर्च 5 हजार आ जाता है। कुल मिलाकर करीब 58 हजार का खर्च आता है। यह सारा खर्च क्लब उठाता है और खिलाड़ियों से कोई पैसा नहीं लिया जाता है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक भी कोई पैसा नहीं लेते हैं। श्री प्रधान ने पूछने पर बताया कि प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ग सब जूनियर, जूनियर और सीनियर खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। उन्हॊने बताया कि खिलाड़ी अभी से पंजीयन करवाने आने लगे हैं। उन्हॊंने बताया कि पिछले साल के प्रशिक्षण शिविर में 135 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस बार 150 से ज्यादा खिलाड़ियॊं के शामिल होने की संभावना है। इन खिलाड़ियों में बालिका खिलाड़ी भी शामिल रहेंगी। उन्होंने पूछने पर बताया कि पिछले साल जो खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में आए थे उन खिलाड़ियों में जहां 28 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेले, वहीं 70 खिलाड़ियों ने जिले की टीम में स्थान बनाकर राज्य चैंपियनशिप में खेलने में सफलता प्राप्त की। बकौल मुश्ताक अली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर में इस तरह से तैयार किया जाता है कि कोई भी नया खिलाड़ी थोड़ी सी मेहनत करके कम से कम जिले की टीम में जगह बना ही सकता है। श्री प्रधान ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के लिए सप्रे स्कूल के मैदान को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में जिला फुटबॉल संघ के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग की भी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो सकें इसके लिए सभी स्कूल और कॉलेजों में सूचना दी गई है। प्रशिक्षण शिविर सुबह के साथ शाम के सत्र में भी लगाया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें