नेताजी स्टेडियम में मंगलवार की शाम को तीसरा मैच मेजबान एथलेटिक क्लब और धनराज पिल्ले-आशीष बल्लाल अकादमी बेंगलूर की टीम के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच के पहले हॉफ में एक मात्र गोल 20वें मिनट में बेंगलूर के नईमुद्दीन ने किया। दूसरे हॉफ में खेल प्रारंभ होने पर मेजबान टीम ने लगातार हमले किए, लेकिन अनुभव की कमी के कारण टीम गोल करने में सफल नहीं हो रही थी। इधर मेजबान टीम की जीत पर क्लब के अध्यक्ष गजराज पगारिया ने जहां पांच हजार रुपए देने की घोषणा की थी, वहीं बराबरी का गोल करने वाले खिलाड़ी के लिए एक हजार पांच सौ रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई। इन इनामों को लेकर मैदान में यही कयास लगाया जा रहा था कि चूंकि मेजबान टीम का जीतना आसान नहीं है ऐसे में इनाम घोषित कर दिए गए हैं। लेकिन मेजबान खिलाड़ियों ने भी दिखा दिया कि उनमें जीतने का कितना जज्बा है। मैच के 48वें मिनट में गुनेन्द्र ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इस गोल के बाद जहां मेजबान खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ गया, वहीं बेंगलूर के खिलाड़ी हताश हो गए। जब ऐसा लगने लगा था कि अब मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ेगा तभी आशा के विपरीत खेल समाप्त होने के सात मिनट पहले रिजवान ने गोल करके मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया। मैच समाप्त होने के एक मिनट पहले बेंगलूर को पेनाल्टी कॉर्नर मिला इसको गोल में बदलने का मौका नवीन शेखर के पास था, पर उसका निशाना चूक गया और एथलेटिक क्लब ने मैच 2-1 से जीत लिया। इसके पहले पहला मैच बीईजी रूढ़की और ईएमई जालंधर के बीच खेला गया। यह मैच जालंधर ने 2-1 से जीता। मैच का पहला गोल रूढ़की के सुशील मिंज ने पहले हॉफ के 28वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से किया। खेल का दूसरा हॉफ जालंधर के नाम रहा। 43वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को अमृत तिर्की ने गोल में बदलकर पहले अपनी टीम को बराबरी दिलाई। इसके पांच मिनट बाद मिले पेनाल्टी कॉर्नर को सुरेन्द्र मुंड़ा ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर जालंधर ने मैच जीता। दूसरा मैच साई लखनऊ और इंडियन नेवी मुंबई के बीच खेला गया। इस मैच का फैसला टाईब्रेकर में हुआ। निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। मैच का पहला गोल 41वें मिनट में नेवी के ललित ने किया। इसके एक मिनट बाद ही शशिकांत के गोल से साई ने बराबरी प्राप्त कर ली। 46वें मिनट में हरिकेश प्रताप ने गोल करके साई को 2-1 से आगे कर दिया। नेवी को बराबरी दिलाने का काम प्रदीप कुलू के गोल ने किया। निर्धारित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। टाईब्रेकर में नेवी के लिए ललित, अरूप किरो, सुरेन्द्र कुमार, सजीत लकड़ा और अमृत किरो ने गोल किए। साई के लिए अभिषेक मिंज, संकल्प राघव, और फरदीन खान ही गोल कर सके। यह मैच नेवी ने 5-3 से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें