शुक्रवार, 27 मार्च 2009

पवन धनगर ने दो स्वर्ण पदक जीते

राष्ट्रीय वेटरन चैंपियनशिप में राजधानी रायपुर के पवन धनगर ने दो स्वर्ण पदक जीते। छत्तीसगढ़ के खाते में पांच स्वर्ण के साथ 6 रजत और 8 कांस्य पदक भी आए। राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में 19 से 22 मार्च तक किया गया। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 19 पदक जीते। रायपुर के पवन धनगर ने 45 साल से ज्यादा के वर्ग में 5000 मीटर के साथ 10,000 मीटर में भी स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा शिव कुमार ने तवां फेंक और हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक गोला फेंक में रजत पदक, दलजीत सिंह ने 300 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण, 800 मीटर में कांस्य, टीएम पिल्लई ने भाला फेंक में रजत, रमेश सिंह ने 800 मीटर तथा 1500 मीटर दौड़ में रजत,रमेश यादव ने भाला फेंक में रजत, बीएल राय ने त्रिकूद में रजत, टेकराम साहू ने 800 मीटर में कांस्य, सरदूल सिंह हैमर थ्रो ने कांस्य, एस. चांद ने 300 मीटर बाधा दौड़ में एवं लंबी कूद में कांस्य जीता। इसी के साथ छत्तीसगढ़ की चौकड़ी लल्ला यादव, बीआर साहू, योगेश यादव एवं रोहित साहू ने 400 गुणा 400 मीटर में कांस्य पदक जीता। छत्तीसगढ़ की टीम ने एम. रफीक एवं पवन धनगर के नेतृत्व में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में