मंगलवार, 3 मार्च 2009

रामगढ़ की अचानक मौत

अखिल भारतीय स्वर्ण कप नेहरू हॉकी में सोमवार के दिन भी टाईब्रेकर का जादू कायम रहा और पहले मैच का फैसला टाईब्रेकर के बाद सडनडेथ में हुआ। यह मैच सिवनी ने सीआरसी रामगढ़ को 6-5 से मात देकर जीता। एक अन्य मैच में बीईसी रूढ़की ने स्पोट्र्स हॉस्टल चेन्नई को 1-0 से हराया।
नेताजी स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप में पहला मैच व्वायज क्लब सिवनी और सीआरपी रामगढ़ के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर रहा। मैच का पहला गोल खेल के तीसरे ही मिनट में सिवनी के अब्दुल वाहिद ने किया। पहले हॉफ में सिवनी की टीम इस गोल से ही आगे रही। दूसरे हॉफ में रामगढ़ के लिए बराबरी का गोल खेल के छठे मिनट में ही शमशेर खान ने किया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच का फैसला करने के लिए पहले टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। यहां पर सिवनी के लिए असब खान को छोड़कर राहुल सूर्यवंशी, आसिफ खान, बासित खान और रितेश ने गोल किए। इधर रामगढ़ के लिए जगजीत सिंग को छोड़कर हरजीत सिंग, गुरविंदर, एम. तिर्की और हरविंदर सिग ने गोल किए। ऐसे में मुकाबला 5-5 से बराबरी पर आ गया। अब सडनडेथ का सहारा लिया गया तो यहां पर सिवनी के लिए जहां असब खान गोल करने में सफल रहे, वहीं रामगढ़ हरविंदर सिंग का गोल रोककर सिवनी के गोलकीपर ने अपनी टीम को जीत दिला दी। दूसरा मैच स्पोट्र्स हॉस्टल चेन्नई और बीईसी रूढ़की के बीच खेला गया। इस मैच का फैसला एक मात्र गोल से हुआ। यह विजयी गोल रूढ़की के लिए पहले हॉफ के 10वें मिनट में कृपाल सिंग ने किया। मैचों के अंपायर थंबू राज, मनीष गौर, जावेद खान, देवेश शुक्ला थे। टेबल जज डॉ. क्यूए वाहिद और निधि गुप्ता, तीसरे अंपायर इंसान अली थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में