अखिल भारतीय स्वर्ण कप नेहरू हॉकी में रविवार का दिन टाईब्रेकर का रहा। चैंपियनशिप में हुए सभी चारों मैचों के फैसलों के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इन मैचों में सेंट्रल रेलवे नागपुर, एसआरसी रामगढ़, डीबीएचए बेंगलूर के साथ मेजबान एथलेटिक क्लब की टीम ने अपने-अपने मैच जीते।
नेताजी स्टेडियम में रविवार का दिन होने की वजह से जहां आयोजकों ने चार मैच करवाए, वहीं दर्शकों ने भी मैच का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारी दर्शकों के बीच पहला मैच सेंट्रल रेलवे नागपुर और सीएमपी बेंगलूर के बीच खेला गया। यह मैच कांटे का रहा निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। मैच का पहला गोल 8वें मिनट में बेंगलूर के सबासतीन ने किया। नागपुर को 19वें मिनट में बराबरी दिलाने का काम रशीद अली ने किया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका। मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया तो यहां भी मुकाबला बराबरी पर आकर अटक गया। टाईब्रेकर में नागपुर के धीरज बॉग, एजाज कुरैशी, कासिफ कुरैशी और रशीद अली ने गोल किए। राजबीर गोल करने से चूक गए। इधर बेंगलूर के लिए जी.रंजीत मिंज, सुशील डूंगडूंग, मनोज तिर्की और कमल होरो ने गोल किए। ऐसे में सडनडेथ मैच का फैसला किया गया। यहां पर नागपुर के धीरज, एजाज, कासिम और राजबीर ने गोल किए। बेंगलूर की तरफ से मनोज तिर्की, सुशील और जगदीप ही गोल कर सके। मैच 9-8 से नागपुर ने जीता। दूसरा मैच एसआरसी रामगढ़ और आईसीएस चेन्नई के बीच खेला गया। यह मैच भी पहले मैच की राह पर चला और निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। मैच का पहला गोल 30वें मिनट में चेन्नई के पान पंडया ने किया। रामगढ़ को दूसरे हॉफ के 57वें मिनट में बराबरी पाने का मौका मिला। ए. कुजूर ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलाई। मैच का फैसला करने के लिए जब टाईब्रेकर का सहारा लिया गया तो यहां पर रामगढ़ के बलजीत सिंग, एम. तिर्की, हरजीत सिंग और गुरविंदर सिंग ने गोल किए। चेन्नई के लिए कार्निक और सरवन ही गोल कर सके। यह मैच रामगढ़ ने 5-3 से जीता। तीसरे मैच में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों धनराज पिल्ले के साथ गोलकीपर आशीष बलाल की अकादमी की टीम धनराज-बलाल हॉकी अकादमी बेंगलूर का मुकाबला मैकान रांची से हुआ। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा। मैच में निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। मैच में दोनों टीमों ने प्रयास किए टाईब्रेकर की नौबत न आए, लेकिन कोई भी टीम अंत तक विजयी गोल करने में सफल नहीं हो सकी। मैच का पहला गोल दूसरे ही मिनट में बेंगलूर के नवीन शेखर ने किया। रांची के लिए बराबरी का गोल पहले हॉफ के 27वें मिनट में दिलीप खाका ने किया। दूसरा हॉफ गोल रहित बराबर रहने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। यहां पर बेंगलूर के लिए मुदपा, रफीक, नईमुद्दीन और नवीन शेखर ने गोल किए। रांची के लिए बीके मिंज और ललित एक्का ही गोल कर सके। कमल बरा और दिलीप खाका के स्ट्रोक को गोलकीपर ने रोक लिया। इसी के साथ बेंगलूर की टीम ने मैच 5-3 से जीतकर अगले चक्र में स्थान बना लिया। अंतिम मैच मेजबान एथलेटिक क्लब और साई रांची के बीच खेला गया। इस मैच में ऐसा माना जा रहा था कि यह मैच जरूर एकतरफा रहेगा और साई के सामने मेजबान टीम हार मान लेगी, लेकिन इस मैच ने भी टाईब्रेकर तक का सफर तय करके दशकों के रविवार को खुशनुमा बना दिया। यह मैच आशा के विपरीत मेजबान टीम ने 6-5 से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें