मंगलवार, 14 अप्रैल 2009
इटली में लहराया तिरंगा
इटली में भारत की युवा वालीबॉल टीम से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत का तिरंगा लगराया दिया और अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जर्मनी को मात देकर खिताब जीत लिया। इटली में खेली गई इस चैंपियनशिप के बारे में टीम के मैनेजर मो. अकरम खान ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मुकाबला आशा के विपरीत उतना कड़ा नहीं रहा और हमारी युवा टीम के लड़कों ने आसानी से जर्मनी को सीधे सेटों में २५-१७, २५-२९ और २५-२१ से मात देकर खिताब जीत लिया। भारतीय टीम के कप्तान हरियाणा के गुरजंत सिंह बेस्ट अटैकर और कर्नाटक के रवि कुमार को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। चैंपियनशिप में भारत ने अपने विजय अभियान की शुरुआत पहले मैच में फोर दे नैनो को २५-२३, २५-२०, २५-२३ से हराया। दूसरे मैच में भारत ने मोदेना को २५-१५, २५-२१, २५-१५ से और तीसरे मैच आस्ट्रिया को २५-१२, २५-९, २५-८ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। यहां पर उसका मुकाबला स्लोवेनिया से हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए २५-१५, २५-१३, २५-२२ से जीत प्राप्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल में भारत ने इटली की टीम को कड़े मुकाबले में २६-२४, २६-२४, २५-१५ से मात दी थी। चैंपियनशिप में मेजबान इटली की कुछ टीमों के साथ चाइना, हंगरी, ईरान और यूएसए की कुछ टीमों सहित कुल १६ टीमें ने भाग लिया। भारतीय टीम में दो खिलाड़ी संतोष कुमार और हेमेन्द्र कुमार छत्तीसगढ़ के थे। अब यह टीम यहां इटली के पौलेंड जाएगा जहां पर वह १५ से १९ अप्रैल तक पौलेंड और ब्राजील के साथ टेस्ट खेलेगी। भारतीय टीम का यह दौरा विश्व कप की तैयारी के लिए है। टीम के कोच श्रीधरन ने बताया कि उनकी टीम के प्रदर्शन से यह आशा हो गइ है कि टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि अब टीम का लक्ष्य पौलेंड और ब्राजील से टेस्ट मैच में जीतना है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 टिप्पणियां:
देश का नाम ऊंचा करने वाली एक अच्छी खबर.
bahut badee ghatnaa hai. lekin kahee iskee goonj nahee sunai pad rahee
भारतीय टीम के साथ इतनी अच्छी खबर देने के लिए आपको भी बधाई
भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर टीम के सभी खिलाडियों और अकरम भाई को भी बधाई
कमाल की टीम है आपकी अकरम जी बधाई....
एक टिप्पणी भेजें