रविवार, 11 सितंबर 2011

रेलवे में बन रहा सिंथेटिक टेनिस कोर्ट

दक्षिण पूर्व मध्यम रेलवे खेल संघ ने राजधानी में खेल सुविधाओं का विस्तार करते हुए डब्ल्यूआरएस के मैदान में टेनिस का सिंथेटिक कोर्ट बनाने का काम प्रांरभ किया है, यह कोर्ट अगले माह तक पूरा हो जाएगा।
यह जानकारी देते हुए रेलवे के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से कोर्ट को 8 लेयर वाला बनाया गया, यह प्रदेश का पहला कोर्ट है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इस कोर्ट में फ्लड लाइट की भी व्यवस्था की गई है। कोर्ट अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। कोर्ट का निर्माण रायपुर के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी और कोच लारेंस सेंटियागो के मार्गदर्शन में किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में