रविवार, 11 सितंबर 2011

सप्रे सेमीफाइनल में

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में सप्रे स्कूल ने बीएसएस माना को 3-0 से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। विवेकानंद विद्यापीठ और जेएन पांडे की टीम पहले ही अंतिम चार में स्थान बना चुकी है। कॉलेज वर्ग के मैचों में साइंस कॉलेज और मैट्स ने अपने-अपने मैच जीते।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में सप्रे स्कूल के लिए नवीन ने छठे मिनट में गोल किया। इसके बाद कुलदीप टोपो ने 15वें और 25वें मिनट में गोल किए। कॉलेज वर्ग के पहले मैच में साइंस कॉलेज ने रूंगटा कॉलेज को 2-0 से हराया। डुलु और प्राज्जल ने एक-एक गोल किया। तीसरा मैच विप्र कॉलेज और मैट्स के बीच कांटे का रहा। मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। इसमें मैट्स को 3-1 से जीत मिली। विजेता टीम के लिए अनुराग, मनमंत और कालको ने गोल किए। पराजित टीम के लिए विजय ने गोल किया।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि 13 और 14 सितंबर को स्कूल और कॉलेज वर्ग का एक-एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले 15 सितंबर को होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में