गुरुवार, 22 सितंबर 2011

रायपुर को मिले पांच पदक

राष्ट्रीय साई जूडो चैंपियनशिप में रायपुर सेंटर की दो बालिका खिलाड़ियों के साथ तीन बालकों ने पदक जीते। स्पर्धा में महिला वर्ग की चैंपियनशिप पर सेंट्रल जोन की टीम के कब्जा जमाया।
सेंट्रल जोन टीम की कोच श्रीमती नरेन्द्र कम्बोज ने बताया कि कांजीवली मुंबई में खेली गई स्पर्धा में सेंट्रल जोन से खेलते हुए रायपुर की बालिका खिलाड़ी प्रियंका बाकुरे ने 44 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य और अंतरा सारथी ने 48 किलो ग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। इसी के साथ भोपाल की खिलाड़ियों स्नेहा (78 किलो), आकांक्षा (63 किलो), मधु (44 किलो) और सीमा रानी (56 किलो), कुसुम (66 किलो) ने स्वर्ण और दीपांशु ने 48 किलो वर्ग में रजत जीता जिसके कारण टीम चैंपियनशिप पर सेंट्रल जोन का कब्जा रहा। बालकों के वर्ग में रायपुर के लोकेश निर्मलकर ने 78 किलो वर्ग में कांस्य, निखिल कुमार ने 50 किलो वर्ग में रजत और लोकेश्वर साहू ने 56 किलो ग्राम में कांस्य पदक जीता।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में