मंगलवार, 13 सितंबर 2011

प्रगति-साइंस कॉलेज सेमीफाइनल में

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति राज्य फुटबॉल में प्रगति और साइंस कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। मंगलवार को स्कूल और कॉलेज वर्ग का एक-एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहला मैच प्रगति कॉलेज और मैट्स के बीच खेला गया। यह मैच एकतरफा रहा। मैच में पहला गोल प्रगति के पीयूष ने 15वें मिनट में किया। इसके चार मिनट बाद मैट्स के अंकुर के गोल से मैच बराबरी पर आ गया। 22वें और 28वें मिनट में अब्बास द्वारा किए गए गोलों की मदद से प्रगति से मैच 3-1 से जीता। दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज और साइंस कॉलेज के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। पहला गोल छत्तीसगढ़ कॉलेज के सियाराम ने 19वें मिनट में किया। सोहन उसेंडी ने 39वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी दिलाई। इसके बाद स्कोर न होने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर में किया गया जिसमें साइंस कॉलेज ने 6-5 से जीत प्राप्त की।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल वर्ग में जीवोदया और जेएन पांडे के बीच खेला जाएगा। कॉलेज वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच पैलोटी का साइंस कॉलेज से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में