शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

विप्र कॉलेज ने की गोलों की बारिश

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में गुरुवार को कॉलेज के मैचों में विप्र कॉलेज ने गोलों की बारिश करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार को 7-0 से परास्त किया। स्कूल वर्ग के मैचों में होलीक्रास बैरनबाजार और जेएन पांडे स्कूल ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
बारिश के कारण दो दिनों से रुक हुए फुटबॉल के मुकाबले गुरुवार को प्रारंभ हुए। पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार बी और खालसा स्कूल के बीच खेला गया। मैच का पहला पहले ही मिनट में खालसा स्कूल के अमनदीप ने किया। इसके चार मिनट बाद ही तन्य ने बराबरी का गोल मार दिया। 15वें मिनट में एक और गोल करके तन्य ने होलीक्रास को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई स्कोर नहीं हो सका और होलीक्रास ने मैच जीत लिया। दूसरे मैच में जेनएपांडे ने मुकुल बुंदेल के 25वें मिनट में किए गए गोल की मदद से शिशु निकेतन को 1-0 से परास्त किया।
कॉलेज वर्ग में विप्र कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। मैच में मो. रफीक ने तीसरे, 20वें, 24वें और 26वें मिनट में गोल किए। विकास ने 15वें और 38वें मिनट में गोल दागे। एक गोल पप्पू ने 12वें मिनट में किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में