मंगलवार, 27 सितंबर 2011

संभावित वालीबॉल टीमें तय

राष्ट्रीय मिनी वालीबॉल में खेलने वाली प्रदेश के बालक और बालिकाओं संभावित टीमें घोषित कर दी गई है। इन टीमों का प्रशिक्षण शिविर राजधानी के पुलिस मैदान में सोमवार से प्रारंभ हुआ। शिविर के बाद टीमें चांपा में होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के मो. अकरम खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ को मिनी राष्ट्रीय स्पर्धा के साथ सीनियर वर्ग की भी मेजबानी मिली है। मिनी स्पर्धा चांपा में 16 से 21 अक्टूबर तक होगी। इसमें खेलने वाली प्रदेश की संभावित टीम का चयन राजधानी में दो दिनों के चयन ट्रायल के बाद किया गया। अब दोनों टीमोें को पुलिस मैदान में एनआईएस कोच हरगुलशन सिंह और स्मृति साव के साथ दिनेश चौधरी और रवीन्द्र बागी प्रशिक्षण दे रहे हैं।
संभावित टीम बालिका वर्ग: काजल, दामिनी मिश्रा (कबीरधाम), ज्योति बंजारे, पंकजनी, अंजली दलाई, महिमा नाग, सुषमा सिखा, प्रिया सिखा, रानी दलाई (दुर्ग), श्रद्धा शर्मा, पूजा वर्मा, निकिता साहू, मुस्कान वर्मा, यामिनी यादव (रायपुर), पूर्णिमा, दिव्या (राजनांदगांव), दीपाली, रीना यादव, मोनिका यादव (धमतरी), मेघा सिंह (कोरबा)।
बालक: मंगल सोढ़ी, महेश पोढयाम, अजय कुमार, संजु कुमार, लुकेश साहू, भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद रजक, शुभम रजक (धमतरी), फरजान हुसैन, जितेन्द्र (कबीरधाम), रमन वर्मा, अजय साहू (भिलाई), अमर कुमार, राकेश ध्रुव (बिलासपुर), दशरथ, मुकेश, सुकुल, अंनत (राजनांदगांव), सिद्धार्थ वर्मा, राजदीप, पीयूष ओझा (रायपुर)।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में