मंगलवार, 20 सितंबर 2011

प्रशिक्षकों को सीधे सामान देने की पहल

37वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी तैयार कराने के लिए खेल विभाग ने अब राज्य के एनआईएस कोच को सीधे खेल सामान देने की पहल प्रारंभ की है। खेल संचालक जीपी सिंह ने सभी खेलों के एनआईएस प्रशिक्षकों की एक बैठक 21 सितंबर को खेल भवन में रखी है। बैठक में प्रस्ताव देने वाले प्रशिक्षकों को सामान दिलाया जाएगा।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि खेल सामान के अभाव में राज्य की प्रतिभाएं दम तोड़ देती हैं। इसकी जानकारी न होने पर विभाग मदद भी नहीं कर पाता है। ऐसे में विभाग ने तय किया है कि अब प्रशिक्षकों को समय-समय पर बुलाकर उनसे पूछा जाएगा कि वे क्या चाहते हैं और उनको किन सामानों की जरूरत है। उनकी जरूरत को पूरा किया जाएगा। पिछली बैठक में शामिल कुछ प्रशिक्षकों ने जो सामान मांगे थे, वो सामान उनको दिए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के करीब 40 प्रशिक्षक शामिल होंगे। इस बार बैठक में सभी जिलों के जिला खेल अधिकारियों को भी बुलाया गया है। जिला अधिकारियों को इसलिए बुलाया गया है ताकि प्रशिक्षकों को सामान मिलने में विलंब न हो। खेल संचालक ने पूछने पर बताया कि पिछली बैठक के बाद कुछ प्रशिक्षकों से शिकायत मिली कि उनको समय पर सामान नहीं मिल पाया। सामान की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायतें मिली हैं। ऐसे में जिला खेल अधिकारियों को बुलाकर प्रशिक्षकों के सामने ही निर्देश दिए जाएंगे कि सामान समय पर मिले और किसी भी कीमत पर गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में