शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

सिसोदिया का स्वर्ण पर निशाना

राज्य निशानेबाजी में एक बार फिर से जोरदार खेल दिखाते हुए विक्रम सिंह सिसोदिया ने रिकॉर्ड अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीतने के साथ मावलंकर के लिए पात्रता भी प्राप्त कर ली। पिछले साल भी उन्होंने मावलंकर में खेलने की पात्रता प्राप्त की थी। दो दिनों के मुकाबलों के बाद घोषित परिणामों में पांच खिलाड़ियों को मावलंकर में खेलने की पात्रता मिली है।
माना शूटिंग रेंज में चल रही स्पर्धा के 25 मीटर सेंटर फायर वर्ग में विक्रम सिंह सिसोदिया ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड 261 अंकों को पीछे छोड़ते हुए न सिर्फ 269 अंकों का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि स्वर्ण भी जीत लिया। इस वर्ग में रवीन्द्र सिंह शेडो 261 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, आनंद गोयल 252 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इन तीन खिलाड़ियों के साथ चौथे स्थान पर रहे मो. अली चिस्ती को भी मावलंकर में खेलने की पात्रता मिली। उन्होंने 250 अंक बनाए।
स्पर्धा में महिलाओं के वर्ग में एक और रिकॉर्ड सुमी गुहा ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में बनाया। उन्होंने 245 अंकों के साथ स्वर्ण जीता और मावलंकर का टिकट भी कटा लिया। दूसरे स्थान पर ज्योति साहू 197 अंक, तीसरे स्थान पर हर्षलीन कौर (187 अंक) रहीं। प्रदेश संघ के सचिव दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि स्पर्धा में शुक्रवार को स्टैंडर पिस्टल के साथ रायफल वर्ग के मुकाबले होंगे।

मुख्यमंत्री ने दी विजेता टीम को शाबासी

राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल में रिकॉर्ड 10वीं जीत खिताबी जीत प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की टीम को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जीत पर शाबासी दी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम के जीतने के बाद ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया की पहल पर टीम ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास पर टीम के खिलाड़ियों के साथ मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक इकबाल अहमद खान का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी विक्रम सिंह सिसोदिया, संघ के चेयरमैन एवं खाद्य सचिव, सोनमोनी बोरा आईएएस, खेल संचालक जी पी सिंह उपस्थित थे।
बालिका टीम इस प्रकार है: पी दिव्या (कप्तान), रिया वर्मा, रमी वानखडे, वंदना आर्या, रागनी झा, मनीषा गुर्जर, के राज लक्ष्मी, टी दिव्या सभी बीएसपी, अनामिका लकड़ा सरगुजा जिला, डोवल्लवी साहू, स्वाति साहू राजनांदगाव, ज्योति गुप्ता दुर्ग।

गुरुवार, 29 सितंबर 2011

आयुषी चौहान फाइनल में

अखिल भारतीय टैलेंट सीरिज लॉन टेनिस के सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की आयुषी चौहान ने शानदार खेल दिखाते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त निकिता साई को मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया। अब गुरुवार की सुबह आयुषी की खिताबी भिड़ंत शुभ गुलाटी से होगी। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की चुनौती सेमीफाइनल में समाप्त हो गई।
यूनियन क्लब में बालिकाओं के अंडर 16 के पहले सेमीफाइनल में आयुषी चौहान ने निकिता को लगी चोट का फायदा उठाते हुए उसे आसानी से 9-2 से मात दी। दूसरे सेमी में दिल्ली की शुभ गुलाटी ने एपी की नंदनी गुप्ता को कड़े मुकाबले में 9-6 से मात दी। अंडर 14 के सेमीफाइनल में निकिता साई ने महाराष्ट्र की राजश्री राठौर को 9-2 और एपी की नंदनी गुप्ता ने महाराष्ट्र की वैभवी देशमुख को 9-5 से हराया। युगल के पहले सेमीफाइनल में आयुषी चौहान और निकिता साई की जोड़ी ने लिखिता और चंदना की जोड़ी को 8-0 और वैभवी और नंदनी गुप्ता की जोड़ी ने शुभ गुलाटी और राजश्री राठौर की जोड़ी को 8-3 से परास्त कर फाइनल में स्थान बनाया।
बालकों के अंडर 14 पहले सेमीफाइनल में एपी के के. शिवदीप ने छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस को 9-1 से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में एपी के अपरूप रेड्डी बिहार के निशांत कुमार को 9-3 से परास्त कर फाइनल में स्थान बनाया। अंडर 16 के पहले सेमीफाइनल में एपी के एन. भोपाल राजू ने अपने ही राज्य के जूड लेंडर को 9-4 से हराया।
प्रदेश संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्लब में सुबह 8 बजे से फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि वन मंत्री विक्रम उसेंडी होंगे। विशेष अतिथि एडीजी एवं ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रामनिवास होंगे।

बुधवार, 28 सितंबर 2011

मावलंकर का टिकट पाने जुटे निशानेबाज

राष्ट्रीय निशानेबाजी की पहली सीढ़ी मावलंकर का टिकट पाने के इरादे से प्रदेश के 170 निशानेबाज राज्य स्पर्धा में किस्मत आजमाने माना शूटिंग रेंज में जुटे हैं। पहले दिन उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। बुधवार से मुकाबले प्रारंभ होंगे।
प्रदेश संघ ने 10वीं राज्य निशानेबाजी का आयोजन माना की नई शूटिंग रेंज में किया है। इस रेंज का निर्माण करीब 50 लाख की लागत से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की मदद से किया गया है। स्पर्धा में जूनियर, सीनियर महिला पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होना है। स्पर्धा का उद्घाटन करते हुए वन विभाग के मुख्य वन सरंक्षक मुदित कुमार सिंह ने कहा कि यह राज्य के खिलाड़ियों का सौभाग्य है कि उनको इतनी अच्छी शूटिंग रेंज जिंदल कंपनी ने उपलब्ध कराई है। अब यह रेंज मिल गई है तो इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान देना होगा। सुविधाएं जुटा तो ली जाती हैं, पर इसका रखरखाव न होने से ही सुविधाएं खराब हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि निशानेबाजी का खेल एकाग्रता का खेल है। पहली गोली ही चलाने में झिझक होती है इसके बाद सब सामान्य हो जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर्मी के कमांडर आरपी सिंह ने कहा कि मुझे यहां पर लगा था कि यह पुलिस की रेंज होगी, लेकिन जब मालूम हुआ कि इसका निर्माण प्रदेश संघ ने कराया है, तो सुखद आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा कि आर्मी ने ही देश को राजवर्धन सिंह राठौर जैसा ओलंपियन दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि श्री राठौर को अपना आदर्श मानकर खेले आपको सफलता जरूर मिलेगी।
प्रदेश संघ के सामान्य सचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि जिंदल स्टील प्लांट की मदद से ही राज्य में निशानेबाजी का खेल आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के खिलाड़ियों को किसी भी स्तर पर खेलने भेजने के लिए संघ हमेशा तैयार रहता है।
सचिव और कोच दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि स्पर्धा में पहले दिन खिलाड़ियों ने शाम तक अभ्यास किया। अब बुधवार को पुरुष वर्ग में एयर पिस्टल, महिला और जूनियर वर्ग में स्पोर्ट्स पिस्टल के साथ एयर रायफल और 50 मीटर रायफल के मुकाबले होंगे।

नेटबॉल-कैरम के मुकाबले रायपुर में

छत्तीसगढ़ की मेजबानी में होने वाले राष्ट्रीय शालेय खेलों के स्थान तय कर दिए गए हैं। राजधानी रायपुर को नेटबॉल के साथ कैरम की मेजबानी मिली है। छत्तीसगढ़ को इस बार दस खेलों की मेजबानी मिली है।
राष्ट्रीय शालेय खेलों की स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्पधार्ओं के लिए स्थान और तिथि भी निर्धारित हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में यहां मंत्रालय में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता समिति की बैठक में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के स्थान तय किए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा सुनील कुमार सहित जिला शिक्षा अधिकारी तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त उपस्थित थे।
छह से 10 नवंबर तक राजनांदगांव में हॉकी (बालक-बालिका) 17 वर्ष, बास्केटबॉल (बालक-बालिका) 14 वर्ष और रस्सीकूद (बालक-बालिका) 19 वर्ष की स्पधार्एं होंगी। दुर्ग में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक हैण्डबॉल (बालक-बालिका) 17 वर्ष, सायकल पोलो (बालक-बालिका) 19 वर्ष और भारोत्तोलन (बालिका) 17 तथा 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों की स्पधार्एं होंगी। राजधानी रायपुर में एक से पांच दिसम्बर तक नेटबॉल (बालक-बालिका) 19 वर्ष और कैरम (बालक-बालिका) 19 वर्ष की प्रतियोगिताएं होंगी। बिलासपुर में सात से 11 दिसंबर तक बेसबॉल (बालक-बालिका) 17 वर्ष और मुंगेली जिला बिलासपुर में 10 से 14 दिसम्बर तक साफ्टबॉल (बालक-बालिका) 19 वर्ष की स्पधार्एं होंगी।

शह और मात का खेल शुरू

अंतर कॉलेज शतरंज में खेलने के लिए महंत कॉलेज में रायपुर सेक्टर के कॉलेजों के खिलाड़ी बहुत ज्यादा संख्या में जुटे हैं। कॉलेज के ज्यादातर खेलों में खिलाड़ियों का टोटा होता है, लेकिन शह और मात का खेल खेलने में कॉलेज के विद्यार्थियों की रुचि ज्यादा है। स्पर्धा का उद्घाटन पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिव कुमार पांडे ने किया। पहले दिन नाकआउट में एक ही चक्र का मुकाबला हुआ।
महंत कॉलेज में सुबह के ही खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा। पुरुष वर्ग में 80 और महिला वर्ग में 28 खिलाड़ी मैदान में है। स्पर्धा में खिलाड़ियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए पहले दिन नाकाआउट मुकाबले कराए गए। अब दूसरे दिन बुधवार को तीन चक्रों के मुकाबले होंगे।
स्पर्धा का उद्घाटन करके हुए रविवि के कुलपति शिव कुमार पांडे ने कहा कि शतरंज भारत का सबसे पुराना खेल है। इस खेल को तो जंग के रूप में खेला जाता था। राजा-महाराजा मोहरों के स्थानों पर अपने सिपाही रखकर खेलते थे। शतरंज का खेल पूरी तरह के बौद्धिक खेल है। इस खेल के बुद्धि का विकास होता है। यह रविशंकर विश्व विद्यालय के लिए अच्छा बात है कि बहुत कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की रुचि इस खेल में नजर आ रही है। खिलाड़ियों की संख्या बता रही है कि कॉलेज के विद्यार्थी एकाग्रत होकर इस खेल को खेलने में रुचि लेते हैं।

मंगलवार, 27 सितंबर 2011

संभावित वालीबॉल टीमें तय

राष्ट्रीय मिनी वालीबॉल में खेलने वाली प्रदेश के बालक और बालिकाओं संभावित टीमें घोषित कर दी गई है। इन टीमों का प्रशिक्षण शिविर राजधानी के पुलिस मैदान में सोमवार से प्रारंभ हुआ। शिविर के बाद टीमें चांपा में होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के मो. अकरम खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ को मिनी राष्ट्रीय स्पर्धा के साथ सीनियर वर्ग की भी मेजबानी मिली है। मिनी स्पर्धा चांपा में 16 से 21 अक्टूबर तक होगी। इसमें खेलने वाली प्रदेश की संभावित टीम का चयन राजधानी में दो दिनों के चयन ट्रायल के बाद किया गया। अब दोनों टीमोें को पुलिस मैदान में एनआईएस कोच हरगुलशन सिंह और स्मृति साव के साथ दिनेश चौधरी और रवीन्द्र बागी प्रशिक्षण दे रहे हैं।
संभावित टीम बालिका वर्ग: काजल, दामिनी मिश्रा (कबीरधाम), ज्योति बंजारे, पंकजनी, अंजली दलाई, महिमा नाग, सुषमा सिखा, प्रिया सिखा, रानी दलाई (दुर्ग), श्रद्धा शर्मा, पूजा वर्मा, निकिता साहू, मुस्कान वर्मा, यामिनी यादव (रायपुर), पूर्णिमा, दिव्या (राजनांदगांव), दीपाली, रीना यादव, मोनिका यादव (धमतरी), मेघा सिंह (कोरबा)।
बालक: मंगल सोढ़ी, महेश पोढयाम, अजय कुमार, संजु कुमार, लुकेश साहू, भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद रजक, शुभम रजक (धमतरी), फरजान हुसैन, जितेन्द्र (कबीरधाम), रमन वर्मा, अजय साहू (भिलाई), अमर कुमार, राकेश ध्रुव (बिलासपुर), दशरथ, मुकेश, सुकुल, अंनत (राजनांदगांव), सिद्धार्थ वर्मा, राजदीप, पीयूष ओझा (रायपुर)।

रविवार, 25 सितंबर 2011

नौकरी मांगी नहीं तो दे कैसे

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तान सबा अंजुम द्वारा डीएसपी बनाए जाने की मांग पर गृहमंत्री ननकीराम कंवर का कहना है कि विधिवत तो कोई आवेदन नहीं किया गया है तो नौकरी कैसे दें। आवेदन आने पर मामले को कैबिनेट में रखा जाएगा।
एंटी डोपिंग सेमिनार में मुख्यअतिथि के रूप में आए ननकीराम कंवर ने ये बातें एक सवाल के जवाब में कहीं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नौकरी के लिए नियमानुसार आवेदन देना होता है, लेकिन अब तक गृह विभाग के पास ऐसा कोई आवेदन सबा अंजुम का आया ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आवेदन आने पर ही विचार किया जाएगा। श्री कंवर ने कहा कि सरकार सबा को नौकरी देने से कहां इंकार कर रही है उनको योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाएगी। जहां तक सबा की डीएसपी पद पर नियुक्ति की मांग है तो इस मामले पर फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि सबा अंजुम ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलकर कई बार छत्तीसगढ़ में नौकरी करने की मंशा तो जाहिर की है, पर अब तक उन्होंने कोई आवेदन नहीं किया है। दो दिन पहले ही कोरबा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य में नौकरी न मिलने की बात पर सबा रो पड़ी थीं। सबा को राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर दिया है।

शनिवार, 24 सितंबर 2011

साई सेंटर में स्थान पाने जुटे तीरंदाज

राजधानी रायपुर के साई सेंटर में स्थान पाने के लिए प्रदेश के तीरंदाजों के बीच शुक्रवार को मुकाबला हुआ। इन मुकाबलों के बाद पात्र खिलाड़ियों की सूची भोपाल भेजी जाएगी। सेंटर में रिक्त 11 सीटों के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा।
रायपुर के सेंटर में इस माह तीरंदाजी को भी शामिल किया गया है। इसके लिए बोर्डिंग में 20 सीटों तय की गई है। इन सीटों में राजनांदगांव सेंटर से यहां आए 9 खिलाड़ियों को पहले ही रखा गया है। बाकी 11 सीटों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में बस्तर के दो बालक, पथरिया की 5 बालिकाएं और 7 बालक, सिलतराई के सात बालक, रायपुर के 7 बालक और चार बालिकाओं ने भाग लिया। ट्रायल में शामिल खिलाड़ियों में राष्ट्रीय स्कूली खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम की खिलाड़ी लक्ष्मी बंदे, चांदनी बघेल और पिंकी कोसले भी शामिल हुर्इं। इन खिलाड़ियों ने राजनांदगांव की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि ट्रायल के बाद सूची भोपाल भेज रहे हैं, वहां से पात्रता के आधार पर खिलाड़ियों की अंतिम सूची आते ही खिलाड़ियों को सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्रता में राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीतने वालों के साथ राज्य स्पर्धा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है। खिलाड़ियों का ट्रायल साई की एनआईएस कोच एएस मरसी ने लिया। इस अवसर पर प्रदेश तीरंदाजी संघ के सचिव कैलाश मुरारका के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
खेल निखरेगा, पदक जीतेंगे: मुरारका
प्रदेश संघ के कैलाश मुरारका ने कहा कि साई में तीरंदाजी को शामिल करने से यह तय है कि अब प्रदेश के खिलाड़ियों का खेल निखरेगा और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत समय से हमारी मांग थी कि साई में तीरंदाजी को शामिल किया जाए। संघ ने केन्द्रीय मंत्री अजय माकन को इसके लिए पत्र भी लिखा था।

पात्रता चक्र मुकाबलों में 44 खिलाड़ी मैदान में

अखिल भारतीय टेलेंट सीरिज लॉन टेनिस में पात्रता चक्र के मुकाबलों में अंडर 14 और 16 में 42 खिलाड़ी मैदान में हंै। इन खिलाड़ियों के बीच शनिवार को सुबह 9.30 बजे से छत्तीसगढ़ क्लब में मुकाबले प्रारंभ होंगे। इन खिलाड़ियों में से दोनों वर्गाे में 8-8 खिलाड़ियों को मुख्य ड्रा में स्थान मिलेगा।
राजधानी में 26 सितंबर से होनी वाली स्पर्धा के पहले होने वाले पात्रता चक्र के मुकाबलों के लिए शुक्रवार को यूनियन क्लब में साइन इन रखा गया था। 12 से 2 बजे तक के समय में अंडर 14 में 20 और अंडर 16 के बालक वर्ग में 22 खिलाड़ियों ने एंट्री दी। जिन खिलाड़ियों ने एंट्री दी उसमें छत्तीसगढ़ के साथ कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, उप्र और दिल्ली के खिलाड़ी शामिल हैं। कई खिलाड़ियों ने ट्रेनों के समय पर रायपुर न पहुंचने के कारण अपनी एंट्री फोन से दी।
प्रदेश संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि पात्रता चक्र के शनिवार को मुकाबलों के बाद बालक और बालिका वर्ग का 32-32 का ड्रा निकाला जाएगा। 25 सितंबर को मुख्य ड्रा के लिए साइन इन होगा और फिर 26 सिंतबर से मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि स्पर्धा को मनोरमा ग्रुप ने प्रायोजित किया है। स्पर्धा में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के प्रयास हैं।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

अपात्र को पुरस्कार, पात्र बाहर

नकद राशि पुरस्कार में टेनिस बॉल क्रिकेट के अपात्र खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर हमारे थांग-ता के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले पात्र खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। इस आरोप के साथ संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर ने खेलमंत्री लता उसेंडी के साथ खेल संचालक जीपी सिंह को शिकायती पत्र दिया है। इस पत्र के आधार पर खेल संचालक ने जांच के भी आदेश दे दिए हैं। इतना होने के बाद भी संघ के अध्यक्ष राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक भी अपनी शिकायत पहुंचाने की बात कह रहे हैं।
प्रदेश थांग ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर ने हरिभूमि को बताया कि इस बार खेल विभाग ने नकद राशि पुरस्कार में भेदभाव करते हुए टेनिस बॉल क्रिकेट के 50 से ज्यादा खिलाड़ियों को तो पुरस्कार दे दिया, लेकिन थांग ता के जिन 17 खिलाड़ियों ने पुरस्कार के लिए आवेदन किया था, उनको पात्र नहीं माना। श्री ठाकुर ने आरोप लगाया है कि टेनिस बॉल क्रिकेट को न तो प्रदेश सरकार के खेल विभाग से मान्यता है और न ही केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय से। एक अमान्यता प्राप्त खेल के खिलाड़ियों को तो पुरस्कार दे दिए गए, लेकिन हमारा संघ जो केन्द्रीय खेल मंत्रालय ही नहीं बल्कि भारतीय ओलंपिक संघ के साथ प्रदेश के खेल विभाग से भी मान्यता प्राप्त है, उसके खिलाड़ियों को पुरस्कार नहीं दिया गया। श्री ठाकुर ने इस पूरे मामले की जानकारी खेलमंत्री लता उसेंडी के साथ खेल संचालक जीपी सिंह को दी है। अब श्री ठाकुर कहते हैं कि हमारे संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही राज्यपाल शेखर दत्त के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलेगा और उनको लिखित में खेल विभाग के भेदभाव करने की शिकायत की जाएगी, ताकि भविष्य में खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ न हो सके। उन्होंने बताया कि थांग ता में तीन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17 से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं।
इस मामले में खेल संचालक जीपी सिंह का कहना है कि विभाग को शिकायत मिली है, इसकी जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

आइटा टेनिस में आज साइन इन

अखिल भारतीय आइटा टेलेंट सीरिज लॉन टेनिस में शुक्रवार को साइन इन होगा। स्पर्धा में बालक वर्ग में पात्रता चक्र के मुकाबलों की पूरी संभावना है। ये मुकाबले साइन इन के बाद शुक्रवार से यूनियन और छत्तीसगढ़ क्लब में होंगे।
छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस संघ द्वारा अंडर 14 और 16 की चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से किया गया है। इसके लिए 23 सितंबर तो यूनियन क्लब में 12 से दो बजे तक साइन इन रखा गया है। इसमें देश भर के खिलाड़ी शामिल होंगे। संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि बालक वर्ग के अंडर 14 और 16 में करीब 70-70 खिलाड़ियों की एंट्री आ गई है। उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में 32 का ड्रा निकाला जाता है। इस ड्रा में 20 खिलाड़ी वरीयता प्राप्त होते हैं, चार खिलाड़ियों को वाइड कार्ड एंट्री दी जाती है, बाकी के 8 खिलाड़ी पात्रता चक्र के मुकाबलों के बाद प्रवेश के पात्र होते हैं। उन्होंने बताया कि 70-70 खिलाड़ियों में 24-24 खिलाड़ी निकालने के बाद आठ स्थानों के लिए करीब 40-40 खिलाड़ियों में मुकाबले की संभावना है। साइन इन में खिलाड़ियों के आने के बाद मालूम होगा कि पात्रता चक्र में कितने खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। बालिका वर्ग के बारे में उन्होंने बताया कि इसके किसी भी वर्ग में पात्रता चक्र के मुकाबले नहीं होगें क्योंकि दोनों वर्गा में 25-25 एंट्री ही आई है। बालिका वर्ग में भी 32 का ड्रा निकाला जाता है।

गुरुवार, 22 सितंबर 2011

रायपुर को मिले पांच पदक

राष्ट्रीय साई जूडो चैंपियनशिप में रायपुर सेंटर की दो बालिका खिलाड़ियों के साथ तीन बालकों ने पदक जीते। स्पर्धा में महिला वर्ग की चैंपियनशिप पर सेंट्रल जोन की टीम के कब्जा जमाया।
सेंट्रल जोन टीम की कोच श्रीमती नरेन्द्र कम्बोज ने बताया कि कांजीवली मुंबई में खेली गई स्पर्धा में सेंट्रल जोन से खेलते हुए रायपुर की बालिका खिलाड़ी प्रियंका बाकुरे ने 44 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य और अंतरा सारथी ने 48 किलो ग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। इसी के साथ भोपाल की खिलाड़ियों स्नेहा (78 किलो), आकांक्षा (63 किलो), मधु (44 किलो) और सीमा रानी (56 किलो), कुसुम (66 किलो) ने स्वर्ण और दीपांशु ने 48 किलो वर्ग में रजत जीता जिसके कारण टीम चैंपियनशिप पर सेंट्रल जोन का कब्जा रहा। बालकों के वर्ग में रायपुर के लोकेश निर्मलकर ने 78 किलो वर्ग में कांस्य, निखिल कुमार ने 50 किलो वर्ग में रजत और लोकेश्वर साहू ने 56 किलो ग्राम में कांस्य पदक जीता।

रायपुर की महिला बास्केटबॉल टीम तय

उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल के लिए रायपुर सेक्टर की महिला टीम चुन ली गई है। यह टीम अम्बिकापुर में होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएगी।
यह जानकारी देते हुए विप्र कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि हमारे कॉलेज की मेजबानी में खेली गई सेक्टर चैंपियनशिप के बाद हुए ट्रायल में टीम का चयन किया गया है। चुनी गई टीम में प्रीति व्यास, निकिता आडिल (विप्र कॉलेज), विभूति ठाकुर, (डिग्री गर्ल्स कॉलेज), अंजू चेलक, दीपशिखा बेक (यूटीडी), पूजा देशमुख (प्रगति कॉले), दीपाली मतेलकर, अमिता मिंज, अनामिका अरोमा, प्रीति सिंह (महंत कॉलेज), एकता सिरके (दुर्गा कॉलेज)। टीम की कोच और मैनेजर शारदा पुरवार हैं। यह टीम अम्बिकापुर रवाना हो गई है। वहां पर 22 सितंबर से मुकाबले होंगे।

छत्तीसगढ़ की पारी से हार

विदर्भ के खिलाफ दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ को एक पारी और एक रन से हार का सामना करना पड़ा। नागपुर में चल रहे दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ की टीम दूसरी पारी में 227 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। हरीत सिंह ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। विदर्भ बी की ओर से अक्षय कोहली ने 4 विकेट, भुषण तलमले व गौरव उपाध्याय ने 3-3 विकेट लिए।
दूसरी ओर टीम ए व टीम बी के मध्य मैच में टीम ए पहली पारी में 138 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। सर्वाधिक स्कोर पीयुष मौरवी का रहा। टीम बी की ओर से संजीव मिश्रा, अभय कुमार व तीक राज सिंहा ने 3-3 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम बी ने पहली पारी 18 रन 1 विकेट पर बना लिए हैं। विवेक बोरकर 8 रन तथा इयान कोस्टर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बुधवार, 21 सितंबर 2011

छत्तीसगढ़ को फालोआन

छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम को विदर्भ के खिलाफ दूसरे मैच में फालोआन का सामना करना पड़ा। विदर्भ की पहली पारी के 401 रनों के जवाब में छत्तीसगढ़ की पारी 173 रनों पर ही सिमट गई।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि नागपुर में चल रहे दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने विदर्भ बी के विरूद्ध टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया जिसमें विदर्भ बी की टीम पहली पारी में 401 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें गौरव उपाध्याय ने सर्वाधिक 87 रन तथा शिव सुन्दर दास ने 60 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से सतनाम सिंह ने 5 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ का पहली पारी में 173 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। जिसमें सतनाम सिंह ने सर्वाधिक 51 रन बनाये। विदर्भ बी की ओर से गौरव उपाध्याय ने 5 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक फ ालोआन खेल रही छत्तीसगढ़ का स्कोर 22 रन बिना को विकेट खोये रहा। दूसरी ओर टीम ए व टीम बी के मध्य मैच वर्षा से प्रभावित रहा टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ए ने पहली पारी 95 रन 7 विकेट पर बना लिए हैं। जिसमें पीयुष मौरवी सर्वाधिक 16 रन तथा सन्नी दास 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

खेल संघों से चर्चा करेंगे संचालक

प्रदेश के खेल संघों के सचिवों से खेल संचालक जीपी सिंह उद्योगों से मदद न मिलने के मामले में चर्चा करेंगे। चर्चा में देखा जाएगा कि कहां पर कमी होने के कारण मदद नहीं मिल पा रही है। सारी जानकारी लेने के बाद इससे उद्योग विभाग को अवगत कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल पर 13 मार्च को राज्य के 33 खेल संघों को उद्योगों को गोद दिलाने का काम किया गया था। छह माह बाद भी दो खेल संघों को छोड़कर बाकी को अब तक उद्योगों से कोई मदद नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के स्क्वैश संघ को भी कोई मदद नहीं मिल सकी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब खेल संचालक जीपी सिंह ने खेल संघों के सचिवों से चर्चा करने के लिए बैठक का आयोजन खेल भवन में 28 सितंबर को किया है।
खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि संघों से जानकारी ली जाएगी कि उनको मदद क्यों नहीं मिल पा रही है। किस संघ ने इस दिशा में क्या किया है उसकी पूरी जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि संघों से कहा गया था कि संघ को उद्योगों के एक प्रतिनिधि को उपाध्यक्ष बनाना है और साथ ही साल भर की योजना बनाकर देनी है। बिना योजना के मदद मिलना संभव नहीं है, यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है। बैठक में देखा जाएगा कि कितने संघों ने योजना बनाकर दी है। उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी जानकारी मिलेगी उसको खाद्य विभाग को भेजा जाएगा, ताकि विभाग उद्योगों से बात कर सके।

मंगलवार, 20 सितंबर 2011

प्रशिक्षकों को सीधे सामान देने की पहल

37वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी तैयार कराने के लिए खेल विभाग ने अब राज्य के एनआईएस कोच को सीधे खेल सामान देने की पहल प्रारंभ की है। खेल संचालक जीपी सिंह ने सभी खेलों के एनआईएस प्रशिक्षकों की एक बैठक 21 सितंबर को खेल भवन में रखी है। बैठक में प्रस्ताव देने वाले प्रशिक्षकों को सामान दिलाया जाएगा।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि खेल सामान के अभाव में राज्य की प्रतिभाएं दम तोड़ देती हैं। इसकी जानकारी न होने पर विभाग मदद भी नहीं कर पाता है। ऐसे में विभाग ने तय किया है कि अब प्रशिक्षकों को समय-समय पर बुलाकर उनसे पूछा जाएगा कि वे क्या चाहते हैं और उनको किन सामानों की जरूरत है। उनकी जरूरत को पूरा किया जाएगा। पिछली बैठक में शामिल कुछ प्रशिक्षकों ने जो सामान मांगे थे, वो सामान उनको दिए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के करीब 40 प्रशिक्षक शामिल होंगे। इस बार बैठक में सभी जिलों के जिला खेल अधिकारियों को भी बुलाया गया है। जिला अधिकारियों को इसलिए बुलाया गया है ताकि प्रशिक्षकों को सामान मिलने में विलंब न हो। खेल संचालक ने पूछने पर बताया कि पिछली बैठक के बाद कुछ प्रशिक्षकों से शिकायत मिली कि उनको समय पर सामान नहीं मिल पाया। सामान की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायतें मिली हैं। ऐसे में जिला खेल अधिकारियों को बुलाकर प्रशिक्षकों के सामने ही निर्देश दिए जाएंगे कि सामान समय पर मिले और किसी भी कीमत पर गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

राज्य ताइक्वांडो में कोरबा का दबदबा

राज्य ताइक्वांडो में सीनियर वर्ग के साथ सब जूनियर वर्ग में कोरबा का दबदबा रहा। इसी के साथ आदिवासी क्षेत्र बस्तर के खिलाड़ियों ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
राजधानी में दो दिनों तक चली स्पर्धा में सीनियर वर्ग के 54 किलो ग्राम में स्वर्ण संजय बरेठ (कोरबा), रजत आमोश मसीह (कोरबा), कांस्य आकाश (बिलासपुुर) और भीष्म कुमार (महासमुन्द)। 58 किलो ग्राम स्वर्ण ओम प्रकाश केंवट (कोरबा), रजत अखिलेश कैवर्त (कोरबा), कांस्य अखलाक हुसैन (कोरबा), अंकुर मिश्रा (बिलासपुर)। 63 किलो ग्राम स्वर्ण अनिल क्षत्री कोरबा, रजत मोहन सिंह (कोरबा), कांस्य परमेश्वर पटेल (कोरबा), सीए प्रतिष्ठा (बिलासपुर)। 68 किलो ग्राम स्वर्ण अनुराग मसीह (कोरबा), रजत उकेश दास (रायपुर), कांस्य श्रीकांत बोरा (रायपुर)। 74 किलो ग्राम स्वर्ण अनिल मन्नेवार (कोरबा), रजत गंगेश दास (रायपुर), कांस्य प्रभात सोनी (बिलासपुर), धमेन्द्र साहू (दुर्ग)। 80 किलो ग्राम स्वर्ण आनंद कुमार। 87 किलो ग्राम स्वर्ण विक्रम प्रताप सिंह , रजत आशीष (कोरबा)।
सब जूनियर वर्ग- 24 किलो ग्राम स्वर्ण वंदना (बस्तर), रजत अंशु (रायगढ़), कांस्य शनवीराय (बस्तर), 26 किलो ग्राम स्वर्ण हर्षिता (बस्तर), रजत मानसी चन्द्रा (कोरबा), कांस्य काजल (बस्तर)। 29 किलो ग्राम स्वर्ण आशु साहू (कोरबा), रजत प्रकाश नाथ (कांकेर), कांस्य राहुल उइके (कांकेर), मिथलेश सोनकर (राजनांदगांव)।
विजेता खिलाड़ियों को हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आरएल आम्रवंशी, सचिव अनिल द्विवेदी, महेश दास, रवि वोरा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


रविवार, 18 सितंबर 2011

मुख्यमंत्री के संघ को भी नहीं मिली मदद

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के स्क्वैश संघ को गोद लेने वाले उद्योग से मदद ही नहीं मिल रही है। संघ के 38 लाख की योजना बनाकर भी दे ेदी है, लेकिन इसके बाद भी संघ को पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर ही राज्य के 33 खेल संघों को उद्योगों ने 13 मार्च को गोद लिया था, लेकिन अब तक दो ही संघों को मदद मिल सकी है।
प्रदेश स्क्वैश संघ को गोद लेने वाले उद्योग वंदना ग्रुप को संघ ने 38 लाख 15 हजार सात सौ रुपए की योजना बनाकर प्रस्ताव दिया है। इस योजना में प्रशिक्षण के लिए बाहर से लेवल वन प्रशिक्षक बुलाए जाने के साथ खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सामान और स्पर्धाओं के आयोजन की योजना है। प्रस्ताव को संघ ने खेल विभाग के माध्यम से वंदना ग्रुप के पास भेजने के साथ संघ के पदाधिकारी लगातार बात कर रहे हैं, लेकिन कोई भी नतीजा सामने नहीं आ रहा है। संघ को मदद न मिलने से संघ के पदाधिकारियों के साथ स्क्वैश के खिलाड़ी भी निराश हैं।
छत्तीसगढ़ में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के छोटे और बड़े उद्योगों को खेल संघों को हर साल एक तयशुदा राशि देने के लिए बैठक में सहमत किया था। इस सहमति के बाद खेल विभाग ने तय किया था कि हर खेल संघों को गोद लेने वाले उद्योगों का एक प्रतिनिधि संघ में उपाध्यक्ष के रूप में रखना होगा और पूरी योजना बनाकर देनी होगी। एक तरफ बहुत कम खेल संघों ने योजना दी है, तो दूसरी तरफ उद्योग भी चुप बैठे हुए हैं। अब तक सिर्फ तैराकी और वालीबॉल संघ को ही मदद मिली है। तैराकी संघ को भिलाई स्टील प्लांट से 15 लाख और वालीबॉल संघ को हीरा ग्रुप से पांच लाख की राशि मिली है।

महंत की यूटीडी पर खिताबी जीत

अंतर कॉलेज महिला बास्केटबॉल के खिताबी मुकाबले में महंत कॉलेज ने यूटीडी को मात देकर खिताब जीत लिया। फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम को विप्र ट्रॉफी दी गई।
विप्र कॉलेज के मैदान में सुबह को हुए खिताबी मुकाबले में महंत कॉलेज के सामने यूटीडी की खिलाड़ी ठहर ही नहीं सकी। यूटीडी ने जिस तरह से मजबूत डागा कॉलेज के साथ डिग्री गर्ल्स कॉलेज की टीम को हराया था उससे फाइनल मुकाबले को रोमांचक होने की उम्मीद थी। लेकिन फाइनल में यूटीडी की खिलाड़ियों ने निराश किया। मैच महंत कॉलेज ने 31-16 से जीता। विजेता टीम के लिए राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपाली मंतेलकर ने 10, अनिता ने 11, अनामिका ने 6, प्रीति सिंह ने 4 अंक बनाए। यूटीडी की दीप शिखा ने 9 और अंजू ने 9 अंक बनाए। फाइनल मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि प्रोफेसर केके पांडेय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेष नारायण शुक्ला ने की।

पहले दिन कोरबा के खिलाड़ी छाए

राज्य ताइक्वांडो के पहले दिन हुए मुकाबलों में कोरबा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। स्पर्धा में प्रदेश के 200 से ज्यादा सब जूनियर और सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं। स्पर्धा का उद्घाटन खाद्य मंत्री पुन्नुलाल मोहिले ने किया।
बूढेÞश्वर मंदिर में खेली जा रही स्पर्धा में सब जूनियर बालिका वर्ग के 16 किलो ग्राम में स्वर्ण महासमुन्द की सेजल चन्द्राकर ने जीता। 18 किलो ग्राम में स्वर्ण महासमुन्द की अंजली यादव, रजत कल्पना (जगदलपुर), 21 किलो ग्राम स्वर्ण सिमरन देवांगन (कोरबा), रजत आरती (रायपुर), 35 किलो ग्राम स्वर्ण मनीषा साहू (कोरबा), रजत चांदनी (रायगढ़)। बालक वर्ग 18 किलो ग्राम स्वर्ण विवेक साहू (कोरबा), रजत पुष्पहार (महासमुन्द), कांस्य औरव (बिलासपुर), 21 किलो ग्राम स्वर्ण कमलेश भारती (कोरबा), रजत अभिनव कुमार (कोरिया), कांस्य सोमेश पटेल (महासमुन्द), 23 किलो ग्राम स्वर्ण एजाज अहमद (बिलासपुर), रजत आशुतोष चन्द्राकर (दुर्ग), दिव्यम सिंह (महासमुन्द)।
मुकाबलों से पहले स्पर्धा का उद्घाटन करते हुए खाद्य मंत्री पुन्नुलाल मोहिले ने कहा कि ताइक्वांडो के खेल में पैरों का कमाल दिखाकर खिलाड़ी धमाल करते हैं। उन्होंने कई खेलों के बारे में तुकबंदी में बताया कि कौन सा खेल क्या करता है। कुश्ती के बारे में कहा कुश्ती भगाती है सुस्ती, फुटबॉल, वालीबॉल में होता है पैरों और हाथों का कमाल। उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों को मेहनत करके राज्य का नाम राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने को कहा। प्रदेश संघ के अध्यक्ष आरएल आम्रवंशी ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में खिलाड़ी तैयार करने की दिशा में संघ काम कर रहा है। यह तय है कि अगली बार जब राज्य स्पर्धा का आयोजन होगा तो इस स्पर्धा से दुगने खिलाड़ी खेलने आएंगे। संघ के सचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी गोवा में 28 अक्टूबर से होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाएंगे। सीनियर खिलाड़ियों की राष्ट्रीय स्पर्धा कोलकाता में नवंबर में होगी।

शनिवार, 17 सितंबर 2011

महंत-यूटीडी फाइनल में

अंतर कॉलेज रायपुर सेक्टर महिला बास्केटबॉल में यूटीडी और महंत कॉलेज फाइनल में पहुंच गए हैं। महंत ने सेमीफाइनल में दुर्गा कॉलेज और यूटीडी ने डिग्री गर्ल्स कॉलेज को मात दी।
विप्र कॉलेज के मैदान में पहला सेमीफाइनल मैच महंत और दुर्गा कॉलेज के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। महंत कॉलेज के सामने दुर्गा कॉलेज की खिलाड़ी ठहर ही नहीं सकीं। महंत ने मैच 26-06 से जीता। विजेता टीम के लिए दीपाली मंतेलकर ने 13, अंशु और अनिता से चार-चार अंक बनाए। दूसरे सेमीफाइनल में यूटीडी की टीम ने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन करते हुए डिग्री गर्ल्स कॉलेज को हराने का काम किया। यह मैच भी एकतरफा रहा। यूटीडी ने मैच 17-5 से जीता। अंजू ने 9, दीपशिखा और प्रियंका ने चार-चार अंक बनाए। इसके पहले महंत कॉलेज ने क्वार्टर फाइनल में देवेन्द्र नगर कन्या महाविद्यालय को आसानी से 35-4 से हराया था।
विप्र कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि फाइनल मैच शनिवार को सुबह 11 बजे खेला जाएगा। मैच के बाद पुरस्कार वितरण होगा जिसमें कॉलेज द्वारा विजेता के साथ उपविजेता टीम को विप्र ट्रॉफी दी जाएगी।

जूही-दीपाली फाइनल में

राज्य बैडमिंटन में फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। स्पर्धा में रोमांचक मुकाबलों का दौर चल रहा है। शुक्रवार को महिला वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में जूही देवांगन और दीपाली गुप्ता ने मैच जीतकर फाइनल में स्थान बनाया।
यूनियन क्लब में चल रही स्पर्धा में महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में भिलाई की जूही देवांगन ने रायपुर की रूबी सिंह सीधे सेटों में 23-21, 21-16 से और भिलाई की दीपाली गुप्ता ने तंवी शुक्ला को 23-21, 21-17 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। इसके पहले सीनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में पवन मलिक ने रवि दुबे को 21-10, 21-9, संय शुक्ला ने विकास को 21-17, 21-12, आदित्य नायर ने शिवम शर्मा को 21-18, 21-9, वैभव तांबे ने मानस मंघानी को 21-15, 21-9 श्रेयांस जायसवाल ने विवेक साहू को 21-4, 21-17 देवांश जायसवाल ने 21-6, 21-16, मनीष गुप्ता ने प्रखर दीक्षित को 21-7, 21-13 से हराया।

छत्तीसगढ़ 6 विकेट से हारा

विदर्भ के साथ पहले लीग मैच में छत्तीसगढ़ को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
नागपुर में चल रहे पहले लीग मैच के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ टेस्ट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि तीसरे दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 185 रन बनाकर आॅल आउट हो गई और विदर्भ के सामने 113 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा। छत्तीसगढ़ की ओर से सतनाम सिंह ने 56 रन और हरीत सिंह ने 39 रन बनाए । जवाब में विदर्भ की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 4 खोकर ही प्राप्त कर लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से अतुल शर्मा ने 2 व हरीत सिंह ने 1 विकेट लिया।
टीम ए व टीम बी के मध्य चयन ट्रायस के मैच में टीम-ए ने अपनी पहली पारी में 337 रन 8 विकेट पर बना लिए हैं। करणदीप सग्गू ने सर्वाधिक 108 रन व अभ्युदय कांत ने 50 रन बनाए। टीम बी की ओर से सन्नी दास ने 3 व संजीव मित्रा ने 3 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ए ने अपनी पहली पारी में 243 रनों की महत्वपूर्ण बढ़न बना ली है। गुलाब निषाद 74 रन व विशाल विश्वकर्मा 21 रन पर खेल रहे हैं।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

आरकेसी-पैलोटी की खिताबी जीत

सप्रे मैदान में भारी बारिश के बीच भी खिलाड़ियों ने हौसला दिखाते हुए फाइनल मैच खेला। स्कूल वर्ग के फाइनल में आरकेसी ने जीवोदया को 1-0 से मात देकर खिताब उड़ाया। कॉलेज वर्ग का खिताब रोमांचक मुकाबले में पैलोटी कॉलेज ने जीता।
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति राज्य फुटबॉल में स्कूल वर्ग का फाइनल मैच प्रारंभ होते ही बारिश भी शुरू हो गई। लेकिन बारिश के बाद भी खेल नहीं रोका गया और आरकेसी और जीवोदया का मैच चलते रहा। मैच में पहला गोल आरकेसी के माधव शर्मा ने 33वें मिनट में किया। इस गोल की मदद से आरकेसी ने खिताब अपने नाम किया।
कॉलेज वर्ग के मैच में पैलोटी ने एनआईटी को कांटे के मुकाबले में 2-1 से मात दी। मैच का पहला गोल विपिन ने 15वें मिनट में करके पैलोटी को 1-0 से आगे कर दिया। इसके 6 मिनट बाद मनोज ने एनआईटी को बराबरी दिला दी। इसके बाद प्रारंभ हुआ जोरदार संघर्ष दोनों टीमों ने गोल करने पूरी जान लगा दी, मैदान बारिश से खराब होने के कारण परेशानी हो रही थी, लेकिन पैलोटी के खिलाड़ियों ने बुलंद हौसलों के आगे एनआईटी को हार माननी पड़ी। विपिन ने पैलोटी के लिए 49 वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की जीत तय कर दी।
मैचों के बाद हुए पुरस्कार वितरण के मुुख्यअतिथि रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील सोनी ने कहा कि शासन और निगम को राजधानी में मैदानों का सरंक्षण करने के साथ और मैदान बनाने चाहिए। हमने इंडोर और आउटडोर स्टेडियम की सौगात राजधानी के खेल प्रेमियों को दी है। इस अवसर पर सीआईडी के आईजी पीएन तिवारी, पार्षद ज्ञानेश शर्मा सहित खेलों से जुड़े लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुश्ताक अली प्रधान ने किया।

दुर्गा, यूटीडी, डिग्री कॉलेज सेफा में

विप्र ट्रॉफी रायपुर सेक्टर महिला बास्केटबॉल में दुर्गा, यूटीडी और डिग्री गर्ल्स कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। स्पर्धा का उद्घाटन महापौर किरणमयी नायक ने किया।
विप्र कॉलेज की मेजबानी में प्रारंभ हुई स्पर्धा में पहला मैच महंत कॉलेज ने गुरुकुल कॉलेज को एकतरफा मुकाबले में 43-02 से हराकर जीता। दीपाली मंतेलकर ने 12 और प्रीति सिंह ने 4 अंक बनाए। दूसरे मैच में यूटीडी और डागा कॉलेज के बीच खेला गया। यह मैच कांटे का और रोमांचक रहा। मैच में एक-एक अंक के लिए टीमें संघर्ष करती रही। मजबूत डागा कॉलेज की टीम को अंत में 11-13 से मात खानी पड़ी। इस मैच में अंपायरिंग को लेकर भी सवाल हुए। डागा कॉलेज की खिलाड़ी अंपायरिंग से संतुष्ट नजर नहीं आई। मैच में विजेता टीम की शिखा ने 6 और प्रियंका ने 4 अंक बनाए। तीसरा मैच दुर्गा कॉलेज ने विप्र कॉलेज को 19-8 और चौथा मैच डिग्री कॉलेज ने साइंस कॉलेज को 13-10 से हराकर जीता।
मैचों से पहले स्पर्धा का उद्घाटन करते हुए महापौर किरणमयी नायक ने कहा कि भले यह कॉलेज वर्ग का मैच है लेकिन खिलाड़ियों को इस अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह गंभीरता से खेलना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य मेघेश तिवारी ने बताया कि कॉलेज फुटबॉल की तरह बास्केटबॉल में भी अपनी तरफ से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। स्पर्धा में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच यूटीडी और डिग्री गर्ल्स कॉलेज के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच दुर्गा कॉलेज की टीम से महंत और देवेन्द नगर कॉलेज के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।


बैडमिंटन में रोमांचक मुकाबले

राज्य बैडमिंटन में सीनियर वर्ग के साथ युगल और वेटरन में रोमांचक मुकाबले खेले गए। स्पर्धा में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच शनिवार को होंगे।
यूनियन क्लब में चल रही स्पर्धा में सीनियर वर्ग में रायपुर के पवन मलिक ने दुर्ग के हर्षित अग्रवाल को 21-7, 21-8, भिलाई के रवि दुबे ने रायपुर के हेमंत कारे को 21-16, 26-24, 21-15, रायपुर के शिवम शुक्ला ने कवर्धा ने अनीस को 21-9, 21-10, रायपुर के के. विकास ने बिलासपुर के कमल को 21-11, 21-12, देवांश ने आसिफ खान को 21-6, 21-8 और आदित्य नायर ने आशीष जैन को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-14, 21-10 से मात देकर अगले चक्र में स्थान बनाया।
युगल मैचों में रायपुर के शिवम शुक्ला और मानस मंघानी ने अंकित और अंशुल को 21-14, 21-11, दिनेश और विकास ने मुकेश और धीरज की जोड़ी को 21-12, 21-15 से हराया। 35 साल से ज्यादा वर्ग में बॉबी सिंह ने संतोष भोई को 21-18, 21-14, दिनेश सिंह ने शिवा को 21-11, 21-13 से परास्त किया। 40 साल से ज्यादा वर्ग में प्रशांत शर्मा ने अरुण मिश्रा को 21-12, 21-12 बॉबी सिंह ने रियाज खान को 21-5, 21-8 से हराया।

गुरुवार, 15 सितंबर 2011

मैराथन को 42 किलो मीटर करने आज चर्चा

एक लाख की इनामी राशि राज्य मैराथन को अब खेल विभाग 42.197 किलो मीटर करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए विशेषज्ञों से चर्चा करने खेल भवन में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन सुबह 11 बजे किया गया है।
प्रदेश का खेल विभाग 2001 से ब्लाक से लेकर राज्य स्तर तक मैराथन का आयोजन कर रहा है। 2003 में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गृहनगर कवर्धा में जब मैराथन का आयोजन किया गया तो मुख्यमंत्री ने मैराथन विजेता के लिए एक लाख की इनामी राशि देने की घोषणा कर दी। तब से राज्य के महिला और पुरुष विजेता को एक लाख की इनाम राशि मिलती है। इसी के साथ टॉप 10 खिलाड़ियों को भी नकद पुरस्कार दिया जाता है। अब तक राज्य मैराथन में पुरुषों के लिए 30 किलो मीटर और महिलाओं के लिए 20 किलो मीटर की दूरी रहती है। जिला स्तर पर यह दूरी 20 और 10 किलो मीटर और ब्लाक स्तर पर 10 और पांच किलो मीटर है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 42.197 किलो मीटर की मैराथन होती है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में एक दशक से मैराथन होने के बाद भी राज्य का कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने नहीं जा सका है। खेल विभाग ने अब इस दिशा में गंभीरता से सोचते हुए राज्य मैराथन की दूरी बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी। खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि कोई भी फैसला करने से पहले मैराथन से जुड़े लोगों के भी विचार जाने जाएंगे ताकि किसी को शिकायत न रहे। श्री सिंह ने बताया कि कई बार विभाग के सामने खेलों के विशेषज्ञ मैराथन की दूरी बढ़ाने की बात कह चुके हैं।

उपेन्द्र-भरत का खिताब पर कब्जा

मानसून टेनिस के खिताबी मुकाबले में उपेन्द्र घावरी और भरत पटेल की जोड़ी ने कांटे के मुकाबले में चरणजीत ओबेराय और प्रदीप मथानी की जोड़ी को टाईब्रेकर में 8-7 से परास्त कर खिताब जीत लिया। विजेता खिलाड़ियों को खेलमंत्री लता उसेंडी ने पुरस्कार बांटे।
छत्तीसगढ़ क्लब में शाम को खेले गए फाइनल में एक समय चरणजीत और प्रदीप की जोड़ी मुकाबले में 4-1 से आगे थे। लेकिन इसके बाद यह जोड़ी लगातार 6 गेम हार गई। चरणजीत और प्रदीप ने वापसी करते हुए तीन गेम जीतकर स्कोर को 7-7 पर करके मैच को टाईब्रेकर में पहुंचा दिया। यहां पर उपेन्द्र और भरत की जोड़ी ने जोरदार खेल दिखाते हुए टाईब्रेकर 7-5 से जीतने के साथ मैच 8-7 (7-5) से जीत लिया। इसके पहले सुबह के सत्र में खेले गए सेमीफाइनल मैचों में चरणजीत ओबेराय और प्रदीप मथानी ने विक्रम सिंह सिसोदिया और सुनील सुराना की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 8-6 और उपेन्द्र घावरी और भरत पटेल ने शंशाक शाह और डॉ. दीपक कंवर की जोड़ी को 8-4 से हराया था।
अच्छी पहल है: खेलमंत्री
समापन समारोह में खेलमंत्री लता उसेंडी से कहा कि 35 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के लिए आयोजन करना प्रदेश टेनिस संघ की अच्छी पहल है। एक समय के बाद पुराने खिलाड़ियों का खेलना बंद हो जाता है। संघ के इस प्रयास के नए खिलाड़ियों का खेल देखने के साथ बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
पांच खिलाड़ियों को मदद: सिसोदिया
प्रदेश संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया बताया कि टेनिस संघ को गादे लेने वाले शारडा एनर्जी द्वारा राज्य के पांच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेलने के लिए 50-50 हजार की मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संघ प्रदेश के प्रशिक्षकों को भी अपने खर्च पर प्रशिक्षण के लिए भेजेगा। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से छत्तीसगढ़ क्लब के साथ यूनियन क्लब में आईटा की राष्ट्रीय जूनियर टेलेंट सीरिज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंडर 14 और 16 साल के बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
अंत में विजेता खिलाड़ियों के साथ सेमीफाइनल में हारने वाली जोड़ियों विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना, शंशाक शाह और डॉ. दीपक पटेल के साथ अनुशासित जोड़ी के रूप में गुरुरचण सिंह होरा और तरसीस मेरिल की जोड़ी को सम्मान किया गया। इस अवसर पर खेल संचालक जीपी सिंह, स्पर्धा के प्रायोजक नेशनल गैरज के शंशाक शाह, पंकज शारडा, संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, वरिष्ठ खिलाड़ी बाबा पटेल सहित टेनिस संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक तिवारी ने किया।

खिताबी मुकाबले आज

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल राज्य फुटबॉल में राजकुमार कॉलेज और एनआईटी की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। राजकुमार कॉलेज का जीवोदया अभनपुर और एनआईटी का पैलोटी कॉलेज के गुरुवार को खिताबी मुकाबला होगा। फाइनल मैचों के बाद खेलमंत्री लता उसेंडी पुरस्कार वितरण करेंगी।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकुमार कॉलेज का विवेकानंद विद्या पीठ के साथ हुआ। मैच में पहला गोल राजकुमार कॉलेज के नेल्शन मराड़ी ने 26वें मिनट में किया। विवेकानंद को 45वें मिनट में ढालचंद के गोल से बराबरी मिल गई। लेकिन इसके एक मिनट बाद ही नील ने गोल करके राजकुमार कॉलेज को 2-1 से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
कॉलेज वर्ग से सेमीफाइनल में एनआईटी ने प्रगति कॉलेज को 2-0 से हराया। पहला गोल सिद्धार्थ ने 16वें मिनट में और दूसरा नितेश ने 40वें मिनट में किया।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि गुरुवार को पहला फाइनल मैच स्कूल वर्ग का दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। इसके बाद कॉलेज वर्ग फाइनल मैच होगा। मैचों के बाद शाम को पांच बजे पुरस्कार वितरण होगा।

बुधवार, 14 सितंबर 2011

खलती है एस्ट्रो टर्फ की कमी

भारतीय जूनियर हॉकी टीम में चुनी गर्इं राजनांदगांव की रेणुका राजपूत का कहना है कि अपने राज्य में एस्ट्रो टर्फ की कमी खलती है। अगर राज्य बनने के बाद जल्द ही एस्ट्रो टर्फ की सुविधा मिल जाती तो आज प्रदेश की कई खिलाड़ी भारतीय टीम में होतीं। मुझे इसलिए टीम में आने का मौका मिल गया क्योंकि मैं भोपाल के साई सेंटर में हूं और नियमित रूप से एस्ट्रो टर्फ में अभ्यास करने का मौका मिलता है।
बैंकाक में 16 से 25 सितंबर तक होने वाली अंडर 18 की जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए चुनी गई रेणुका राजपूत कहती हैं कि एक तो मुझे एस्ट्रो टर्फ में खेलने फायदा मिला, दूसरा मैंने उस दिन अपना लक्ष्य भारतीय टीम में स्थान बनाना तय कर लिया था जब राजधानी रायपुर में भारतीय टीम को बुलाकर एक मैत्री कराया गया था। इस मैच में मुझे भी खेलने का मौका मिला था। भारतीय टीम की खिलाड़ियों के साथ खेलने के कारण मेरा उत्साह बढ़ा था और मैंने तय कर लिया था कि मुझे भी भारतीय टीम में स्थान बनाना है। मुझे भारतीय टीम तक पहुंचने का रास्ता उस समय मिल गया जब मेरा चयन भोपाल के साई सेंटर के लिए हो गया। साई सेंटर में जिस तरह की सुविधाएं हैं, उससे कोई भी खिलाड़ी आसानी से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिए खिलाड़ी में लगन होनी चाहिए, साथ ही मेहनत भी जरूरी है।
रेणुका ने बताया कि उनके साथ दुर्ग की एक और खिलाड़ी बलविंदर कौर मेहरा का भी चयन भारतीय टीम में हुआ। अपने चयन होने के बारे में वह बताती हैं हमने छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जो प्रदर्शन किया था, उसी के तोहफे के रूप में हमारा चयन जूनियर भारतीय टीम में किया गया है। वह कहती हैं कि बैंकाक की चैंपियनशिप के लिए हम कोई दावा तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह से भारतीय पुरुष टीम से एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की है, हमारी जूनियर टीम भी ऐसा प्रयास करेगी। रेणुका कहती हैं कि राजनांदगांव में भी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एस्ट्रो टर्फ लगाने की घोषणा की है, लेकिन वहां भी अभी टर्फ नहीं लगा है। अपने राज्य में दस साल में एक भी टर्फ न होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में परेशानी हो रही है, जिस दिन राज्य में एस्ट्रो टर्फ लग जाएंगे उस दिन से राज्य के खिलाड़ियों के सुनहरे दिन प्रारंभ हो जाएंगे।


नाडा को डोपिंग पर सेमिनार करने का प्रस्ताव

प्रदेश के खिलाड़ियों को डोपिंग के बारे में जानकारी देने के लिए खेल विभाग ने नाडा को राजधानी में तीन दिनों का सेमिनार करने का प्रस्ताव भेजा है। नाडा की सहमति मिलने पर 24 सितंबर से प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षकों और खेल संघों सहित खेलों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की मेजबानी में 37वें राष्ट्रीय खेल होने हैं, ऐसे में यह निहायत जरूरी है कि हर खेल के खिलाड़ियों को डोपिंग के बारे में जानकारी मिले। अक्सर ऐसा होता है कि खिलाड़ी अज्ञानता में दवाएं ले लेते हैं और डोपिंग में फंस जाते हैं। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि भारोत्तोलक ओमप्रकाश साहू को भी अज्ञानता के कारण प्रतिबंध का सामना करना पड़ रहा है। श्री साहू ने भारतीय टीम के शिविर में जाने से पहले पेन कीलर खा ली थी जिसके कारण वे डोप टेस्ट में फेल हो गए। दूसरे खिलाड़ियों का इस तरह से खेल जीवन बर्बाद न हो यही सोचकर खेल विभाग ने खिलाड़ियों के साथ खेलों से जुड़े सभी को डोपिंग के बारे में जानकारी देने का मन बनाया है।
श्री सिंह ने बताया कि नाडा के निदेशक राहुल भटनागर को एक पत्र लिखकर रायपुर में तीन दिनों का सेमिनार आयोजित करने का आग्रह किया गया है। इस आग्रह के साथ संभावित तिथि के रूप में 24 से 26 सितंबर का समय लिखा गया है। उन्होंने बताया कि सेमिनार में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, जिला खेल अधिकारियों, खेल शिक्षक, कॉलेजों के खेल अधिकारियों के साथ खेल संघों से जुड़े लोगों को बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग ने प्रदेश में 70 मास्टर ट्रेनर ग्वालियर से प्रशिक्षण दिलाकर तैयार किए हैं, इनको भी विशेष रूप से बुलाया जाएगा, ताकि ये ट्रेनर आगे क्रीड़ाश्री को जानकारी दे सके।

मंगलवार, 13 सितंबर 2011

सिसोदिया-सुराना की जोड़ी सेफा में

मानसून टेनिस में खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना की जोड़ी से कांटे के मुकाबले में जीत प्राप्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। यह मैच करीब डेढ़ घंटे तक चला। सेमीफाइनल मैच 13 सितंबर को सुबह और फाइनल मैच शाम का खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ क्लब में चल रही स्पर्धा में पहला क्वार्टर फाइनल मैच विक्रम सिंह सिसोदिया और सुनील सुराना की जोड़ी का पंकज शारड़ा और वैभव जैन की जोड़ी से हुआ। इस मैच में जोरदार खेल देखने को मिला। लंबी रैलियां के साथ दोनों जोड़ियों ने अपनी-अपनी सर्विस बचाते हुए स्कोर को जब 6-6 पहुंचा दिया तो टाईब्रेकर में भी कड़ा मुकाबला हुआ इसमें विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना ने बाजी मारते हुए 8-6 से जीत के साथ मैच 7-6 (8-6) से जीत लिया। अब इस जोड़ी का मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में प्रदीप मंधानी और चरणजीत ओबेराय की जोड़ी से मुकाबला होगा। इस जोड़ी ने शाम को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में राधे वर्मा और सूरज अग्रवाल की जोड़ी को 7-5 से मात दी। अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में उपेन्द्र घावरी और भरत पटेल की जोड़ी ने भिलाई के भास्कर और प्रधान की जोड़ी को 7-0, शंशाक शाह और डॉ. दीपक कंवर की जोड़ी ने राजेश पाटिल और लारेंस सेंटियागो की जोड़ी को 7-4 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
प्रदेश संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुबह के सत्र में ेसेमीफाइनल मैचों के बाद शाम को फाइनल मैच होगा। इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा।

बास्केटबॉल टीमें घोषित

राष्ट्रीय सब जूनियर स्पर्धा में खेलने जाने वाले प्रदेश की बालक और बालिका टीम के अंतिम खिलाड़ियों को घोषणा कर दी गई है। टीमें लखनऊ में 16 सितंबर से होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने जाने के पूर्व प्रदेश टीमों के संभावित 16 बालक एवं 16 बालिका खिलाड़ियों का 21 दिवसीय प्रािक्षण शिविर 23 अगस्त से 12 सितंबर तक भिलाई में आयोजित किया गया। शिविर के बाद सोमवार को टीमों की घोषणा की गई।
बालिका टीम- रमी वानखेड़े (कप्तान), रिया वर्मा, पी दिव्या, रागिनी झा, वंदना आर्य, मनीषा गुर्जर, के राजलक्ष्मी सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, अनामिका लकड़ा सरगुजा, स्वाति साहू, डोलभी साहू राजनादंगाव, ज्योति गुप्ता कवर्धा, टी दिव्या दुर्ग। टीम के मुख्य प्रशिक्षक भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक सरजीत चक्रवर्ती, इकबाल अहमद खान दोनों बीएसपी, प्रबंधक संगीता दास दुर्ग हैं।
बालक टीम- पी राजेश कुमार, ए गणेश, अमित यादव, कन्हैया सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, मिथुन दास, अरविंद रजक, सुगम यादव, सभी राजनांदगाव, कृष्णा कुमार, राजवीर सिंह, एम हितेश, अजय शर्मा भाटापारा, प्रकाश सिंह रायपुर। टीम के मुख्य प्रशिक्षक आरएस गौर हैं।

साई की भारोत्तोलन टीम आज जाएगी औरंगाबाद

राष्ट्रीय साई भारोत्तोलन में खेलने रायपुर सेंटर के खिलाड़ियों की टीम 13 सितंबर को औरंगाबाद जाएगी। इस टीम में चार खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के कोच गजेन्द्र पांडे किसी पदक का दावा तो नहीं कर रहे हैं, पर कहते हैं कि हमारे खिलाड़ी प्रयास करेंगे।
औरंगाबाद में 15 से 17 सितंबर तक होने वाली स्पर्धा में रायपुर सेंटर के चार खिलाड़ियों मधुसुदन जंघेल 56 किलो वर्ग, भरत साहू 62 किलो वर्ग, (सीनियर), सचिन महोबिया 56 किलो वर्ग, अरविंद 50 किलो वर्ग (जूनियर)। टीम के कोच गनेज्द्र पांडे ने बताया कि रायपुर सेंटर के खिलाड़ियों को सीधे सेंट्रल जोन की टीम में स्थान मिला है, क्योंकि सेंट्रल जोन में भारोत्तोलन रायपुर सेंटर के अलावा और कहीं नहीं है। उन्होंने बताया कि रायपुर के खिलाड़ियों की अभी तो शुरुआत है, इसलिए हम पदक का दावा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रीय स्पर्धा में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं।

प्रगति-साइंस कॉलेज सेमीफाइनल में

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति राज्य फुटबॉल में प्रगति और साइंस कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। मंगलवार को स्कूल और कॉलेज वर्ग का एक-एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहला मैच प्रगति कॉलेज और मैट्स के बीच खेला गया। यह मैच एकतरफा रहा। मैच में पहला गोल प्रगति के पीयूष ने 15वें मिनट में किया। इसके चार मिनट बाद मैट्स के अंकुर के गोल से मैच बराबरी पर आ गया। 22वें और 28वें मिनट में अब्बास द्वारा किए गए गोलों की मदद से प्रगति से मैच 3-1 से जीता। दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज और साइंस कॉलेज के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। पहला गोल छत्तीसगढ़ कॉलेज के सियाराम ने 19वें मिनट में किया। सोहन उसेंडी ने 39वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी दिलाई। इसके बाद स्कोर न होने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर में किया गया जिसमें साइंस कॉलेज ने 6-5 से जीत प्राप्त की।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल वर्ग में जीवोदया और जेएन पांडे के बीच खेला जाएगा। कॉलेज वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच पैलोटी का साइंस कॉलेज से होगा।

सोमवार, 12 सितंबर 2011

रेलवे में बन रहा सिंथेटिक टेनिस कोर्ट

दक्षिण पूर्व मध्यम रेलवे खेल संघ ने राजधानी में खेल सुविधाओं का विस्तार करते हुए डब्ल्यूआरएस के मैदान में टेनिस का सिंथेटिक कोर्ट बनाने का काम प्रांरभ किया है, यह कोर्ट अगले माह तक पूरा हो जाएगा।
यह जानकारी देते हुए रेलवे के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से कोर्ट को 8 लेयर वाला बनाया गया, यह प्रदेश का पहला कोर्ट है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इस कोर्ट में फ्लड लाइट की भी व्यवस्था की गई है। कोर्ट अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। कोर्ट का निर्माण रायपुर के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी और कोच लारेंस सेंटियागो के मार्गदर्शन में किया गया है।

बदलेंगे अनुदान नियम

प्रदेश का खेल विभाग अनुदान नियमों की विसंगतियों को दूर करके नियमों में संशोधन की कवायद में जुट गया है। नए सिरे से बनाए जाने वाले नियमों में केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त खेल संघों को ही अनुदान देने के साथ खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाने पर विचार चल रहा है।
खेल विभाग ने एक दशक बाद खेल पुरस्कारों के साथ अनुदान नियमों में संशोधन करने का काम प्रारंभ किया है। जिस तरह से लगातार विभाग के सामने अनुदान नियमों की विसंगतियां आर्इं हैं, उसके बाद खेल संचालक जीपी सिंह ने सोचा कि नियमों की नए सिरे से समीक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने इससे लिए विभागीय अधिकारियों के साथ खेल संघों से भी चर्चा की है और नियमों में संशोधन की कवायद प्रारंभ हो गई है। पुराने नियमों में कुछ ऐसे खेल संघों को भी अनुदान का पात्र माना गया है जिन संघों को केन्द्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता ही नहीं है। ऐसे संघों को अनुदान देने का कई बार विरोध हो चुका है। ऐसे संघों का उदाहरण देकर और कई नए खेल संघ अनुदान की मांग करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस बात पर विचार चल रहा है कि क्यों न अनुदान का पात्र उन्हीं खेल संघों को माना जाए जिनको भारत सरकार से मान्यता है और जो खेल ओलंपिक, एशियाड, कामनवेल्थ और राष्ट्रीय खेलों में खेले जाते हैं। इस दिशा में विभाग समीक्षा करने में जुटा है और केन्द्रीय खेल मंत्रालय के मान्यता प्राप्त खेल संघों की सूची देखने के साथ केन्द्र सरकार और अन्य राज्यों के अनुदान नियमों का भी अवलोकन किया जा रहा है।
खिलाड़ियों के फायदे वाले नियम बनेंगे: खेल संचालक
खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि मप्र के नियमों का अवलोकन करने से मालूम हुआ है कि वहां के अनुदान नियम बहुत अच्छे हैं। वहां के नियमों में खिलाड़ियों को सीधे लाभ देने की बात है। इन नियमों को राज्य में शामिल करने के साथ पुराने अनुदान नियमों में जो विसंगतियां हैं उनको भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसी को शिकायत न रहे। मप्र के नियमों में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर नकद राशि देने का प्रावधान है जिसे राज्य में लागू करने का विचार है।

रविवार, 11 सितंबर 2011

सप्रे सेमीफाइनल में

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में सप्रे स्कूल ने बीएसएस माना को 3-0 से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। विवेकानंद विद्यापीठ और जेएन पांडे की टीम पहले ही अंतिम चार में स्थान बना चुकी है। कॉलेज वर्ग के मैचों में साइंस कॉलेज और मैट्स ने अपने-अपने मैच जीते।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में सप्रे स्कूल के लिए नवीन ने छठे मिनट में गोल किया। इसके बाद कुलदीप टोपो ने 15वें और 25वें मिनट में गोल किए। कॉलेज वर्ग के पहले मैच में साइंस कॉलेज ने रूंगटा कॉलेज को 2-0 से हराया। डुलु और प्राज्जल ने एक-एक गोल किया। तीसरा मैच विप्र कॉलेज और मैट्स के बीच कांटे का रहा। मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। इसमें मैट्स को 3-1 से जीत मिली। विजेता टीम के लिए अनुराग, मनमंत और कालको ने गोल किए। पराजित टीम के लिए विजय ने गोल किया।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि 13 और 14 सितंबर को स्कूल और कॉलेज वर्ग का एक-एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले 15 सितंबर को होंगे।

टेनिस के मुकाबले शुरू

मानसून टेनिस में शनिवार से मुकाबले प्रारंभ हुए। दो दिनों तक बारिश के कारण कोई मैच नहीं हो सका था। स्पर्धा में युगल वर्ग के मुकाबले हो रहे हैं। खिताबी दौड़ में 32 जोड़ियां मैदान में हैं।
छत्तीसगढ़ क्लब में शनिवार को खेले गए मैचों में पहला मैच सुनील कुजूर और केसी दीक्षित की जोड़ी ने वी. विश्वकर्मा और जीएस बाम्बरा की जोड़ी को एतकरफा मुकाबले में 7-1 से परास्त कर अगले चक्र में स्थान बनाया। अन्य मैचों में डॉ. दीपक कंवर और शंशाक शाह की जोड़ी ने एसए रिजवी और डॉ. शिंदे की जोड़ी को 7-1, रिषी बंछोर और सुधीर वर्मा की जोड़ी ने डॉ. मेघानी और बी. कोहली की जोड़ी को 7-2 से हराया। एक अन्य मैच में गुरुचरण सिंह होरा और तरसीस मेरिन की जोड़ी ने कांटे के मुकाबले में रोहित काले और अभिजीत शाह की जोड़ी को 7-4 से परास्त किया।

रेलवे में बन रहा सिंथेटिक टेनिस कोर्ट

दक्षिण पूर्व मध्यम रेलवे खेल संघ ने राजधानी में खेल सुविधाओं का विस्तार करते हुए डब्ल्यूआरएस के मैदान में टेनिस का सिंथेटिक कोर्ट बनाने का काम प्रांरभ किया है, यह कोर्ट अगले माह तक पूरा हो जाएगा।
यह जानकारी देते हुए रेलवे के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से कोर्ट को 8 लेयर वाला बनाया गया, यह प्रदेश का पहला कोर्ट है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इस कोर्ट में फ्लड लाइट की भी व्यवस्था की गई है। कोर्ट अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। कोर्ट का निर्माण रायपुर के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी और कोच लारेंस सेंटियागो के मार्गदर्शन में किया गया है।

शनिवार, 10 सितंबर 2011

पदक जीतने की तैयारी में जुटे खिलाड़ी

राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल में खेलने जाने वाले प्रदेश की टीमें पदक जीतने की तैयारी में जुटी है। संभावितों टीमों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। टीमें यहां से 13 सितंबर को लकनऊ के लिए रवाना होगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव और बालिका टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन 16 सितंबर से लखनऊ में किया गया है। इसमें खेलने जाने वाली टीम की संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मदद से भिलाई में चल रहा है। शिविर का निरीक्षण संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ शिविर के बारे में जानकारी ली।
राजेश पटेल ने बताया कि हमारी दोनों वर्गो की टीमें अच्छी है। इस साल भी उम्मीद है कि टीमें के फ ाइनल में खेलेंगी। पिछले साल बालिका टीम से स्वर्ण और बालक टीम ने रजत जीता था।
संभावित बालिका खिलाड़ी- रिया वर्मा, पी दिव्या, रागीनी झा, रमी वानखेड़े, वंदना आर्य, मनीषा गुर्जर, के राजलक्ष्मी, टी दिव्या, रेमी साहु सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, अनामिका लकड़ा सरगुजा, स्वाति साहू, डोलभी साहू राजनादंगाव, ज्योति गुप्ता, विमला इक्का, मनीषा, लक्ष्मी श्रवन्ती, गुलब्जा बानो दुर्ग।
संभावित बालक टीम- पी राजेश कुमार, ए गणेश, अमित यादव, कन्हैया सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, मिथुन दास, अरविंद रजक, सुगम यादव सभी राजनांदगाव, कृष्णा कुमार, राजवीर सिह, एम हितेश, ई भार्गव सभी दुर्ग, सुभम गुप्ता कवर्धा जिला, कैलाश साहू भाटापारा, प्रकाश रायपुर , चंद्रसेन जांजगीर, सुगम बस्तर। टीम के कोच आरएस गौर हैं।


महंत कॉलेज 4-1 से जीता

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में महंत लक्ष्मीनारायण कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में अग्रसेन कॉलेज को 4-1 से मात दी।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में रिमझिम बारिश के बीच पहला मैच महंत और अग्रसेन कॉलेज के बीच खेला गया। मैच में पहला गोल सातवें मिनट में प्रेम तांड़ी ने किया। अग्रसेन को 13वें मिनट में रेवाक के गोल से बराबरी मिल गई। 27वें और 30वें मिनट में गोल करके सतीश दीप ने महंत कॉलेज को 3-1 से आगे कर दिया। 45वें मिनट में महंत के लिए शाहबाज खान ने गोल किया।

खेलवृत्ति के लिए 11 जिलों को 9 लाख मिले

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राज्य के 11 जिलों के लिए 9 लाख 9 हजार दो सौ बीस रुपए की राशि खेलवृत्ति के लिए जारी कर दी है। जिन जिलों को राशि नहीं दी गई है, उन जिलों के आवेदनों की जांच का काम पूरा नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा दुर्ग के 177 खिलाड़ियों को चार लाख 22 हजार 910 रुपए की खेलवृत्ति दी गई है।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि विभाग प्रदेश के खिलाड़ियों को जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर खेलवृत्ति देता है। इस बार बिलासपुर के 109 खिलाड़ियों के लिए दो लाख 58 हजार 870 रुपए, दंतेवाड़ा के 12 खिलाड़ियों के लिए 29 हजार 760 रुपए, दुर्ग के 177 खिलाड़ियों के लिए 4 लाख 22 हजार 910 रुपए, जगदलपुर के 23 खिलाड़ियों के लिए 43 हजार 890 रुपए, कांकेर के चार खिलाड़ियों के लिए 8 हजार 520 रुपए, कोरबा के 24 खिलाड़ियों के लिए 52 हजार, 920 रुपए, राजनांदगांव के 29 खिलाड़ियों के लिए 68 हजार 20 रुपए, सरगुजा के 6 खिलाड़ियों के लिए 13 हजार 980 रुपए, जांजगीर-चांपा के 4 खिलाड़ियों के लिए 8 हजार 520 रुपए, धमतरी के एक खिलाड़ी के लिए एक हजार 830 रुपए, कुल 389 खिलाड़ियों के लिए 9 लाख 9 हजार दो सौ बीस रुपए की राशि दी गई है।


शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

मुकाबलों की खानापूर्ति के बाद बनी टीम

अंतर साई जूडो में मुकाबलों की खानापूर्ति करने के बाद सेंट्रल जोन की टीम तय की गई। अब यह टीम बिना प्रशिक्षण के ही कांजीवली मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय साई स्पर्धा में खेलने शुक्रवार को रवाना होगी।
रायपुर के साई सेंटर को पहली बार अंतर साई जूडो की मेजबानी मिली थी। स्पर्धा में खेलने भोपाल के 12 खिलाड़ियों के साथ जबलपुर साई के 9 खिलाड़ी आए थे। मेजबान रायपुर के पास 23 खिलाड़ी हैं। टीम का चयन करने के लिए स्पर्धा के स्थान पर महज ट्रायल के मुकाबलों की खानापूर्ती करके टीम बनाई गई। इस टीम में रायपुर और भोपाल 12-12 खिलाड़ियों के साथ जबलपुर के चार खिलाड़ियों को रखा गया है। टीम का चयन करने के बाद शाम को खेल संचालक जीपी सिंह के किट का वितरण भी कराया गया।
टीम के बारे में सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि यह टीम अब शुक्रवार को राष्ट्रीय साई स्पर्धा में खेलने जाएगी। उन्होंने पूछने पर बताया कि टीम का प्रशिक्षण शिविर इसलिए नहीं लगाया गया क्योंकि समय नहीं है। पूर्व में यह आयोजन 30 अगस्त से होना था, पर आयोजन नहीं हो सका। उस समय प्रशिक्षण शिविर कराने की बात की गई थी।

विप्र कॉलेज ने की गोलों की बारिश

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में गुरुवार को कॉलेज के मैचों में विप्र कॉलेज ने गोलों की बारिश करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार को 7-0 से परास्त किया। स्कूल वर्ग के मैचों में होलीक्रास बैरनबाजार और जेएन पांडे स्कूल ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
बारिश के कारण दो दिनों से रुक हुए फुटबॉल के मुकाबले गुरुवार को प्रारंभ हुए। पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार बी और खालसा स्कूल के बीच खेला गया। मैच का पहला पहले ही मिनट में खालसा स्कूल के अमनदीप ने किया। इसके चार मिनट बाद ही तन्य ने बराबरी का गोल मार दिया। 15वें मिनट में एक और गोल करके तन्य ने होलीक्रास को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई स्कोर नहीं हो सका और होलीक्रास ने मैच जीत लिया। दूसरे मैच में जेनएपांडे ने मुकुल बुंदेल के 25वें मिनट में किए गए गोल की मदद से शिशु निकेतन को 1-0 से परास्त किया।
कॉलेज वर्ग में विप्र कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। मैच में मो. रफीक ने तीसरे, 20वें, 24वें और 26वें मिनट में गोल किए। विकास ने 15वें और 38वें मिनट में गोल दागे। एक गोल पप्पू ने 12वें मिनट में किया।

लॉन टेनिस के मुकाबले आज से

मानसून लॉन टेनिस में शुक्रवार से मुकाबले प्रारंभ होंगे। स्पर्धा का उद्घाटन गुरुवार को छत्तीसगढ़ क्लब में सचिव विकासशील ने किया। बारिश के कारण पहले दिन मैच नहीं हो सके।
छत्तीसगढ़ क्लब में शाम को स्पर्धा का उद्घाटन करते हुए विकासशील ने कहा कि छत्तीसगढ़ क्लब खेलों के लिए जाना जाता है। क्लब ने हमेशा खेलों के लिए मैदान उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश संघ का पुराने खिलाड़ियों को खेल से जोड़े रखना का अच्छा प्रयास है। ऐसे प्रयास होते रहने चाहिए।
प्रदेश संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने कहा कि मानसून टेनिस के साथ हम संघ के खेल कैलेंडर का आगाज कर रहे हैं। यह स्पर्धा इस बात का संकेत है कि हमारे 40 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी आज भी कितने सक्रिय हैं। इन पुराने खिलाड़ियों का खेल आज के युवाओं का उत्साह बढ़ाने के काम आता है। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा के बाद इस माह के अंत में हम आईटा की अंडर 14 और 16 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित कर रहे हैं। प्रदेश में लगातार राष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन से खिलाड़ियों के खेल को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। स्पर्धा के बारे में सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि स्पर्धा में 30 युगल खिलाड़ी खेल रहे हैं। स्पर्धा नाकआउट आधार पर खेली जाएगी। मौसम ठीक होने पर मुकाबले शुक्रवार सुबह से प्रारंभ होंगे। इस अवसर पर शारडा एनर्जी के पंकज शारडा, स्पर्धा के प्रायोजक नेशनल गैरेज के चेयरमैन शंशाक शाह, डॉ. ए. फरिश्ता, लारेंस सेंटियागो सहित प्रदेश संघ के पदाधिकारी और टेनिस खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक तिवारी ने किया।

गुरुवार, 8 सितंबर 2011

छत्तीसगढ़ के शाहबाज को पांचवां स्थान

राजधानी रायपुर के बाइक रेसर शेख शाहबाज ने अंतरराष्ट्रीय बाइक रेस में भाग लेकर एक वर्ग में पांचवां और एक में छठा स्थान प्राप्त किया। यह पहला मौका है जब प्रदेश का बाइकर लगातार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहा है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश मोटर एसोसिएशन के उज्जवल दीपक ने बताया कि रायपुर के शेख शाहबाज ने चेन्नई में 4 सितंबर को खेली गई अंतरराष्ट्रीय बाइक रेसिंग के 250 सीसी और 600 सीसी वर्ग में भाग लिया। 250 सीसी वर्ग में वह छठे और 600 सीसी वर्ग में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि वैसे तो शाहबाज पिछले साल से लगातार 8 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल चुके हैं, लेकिन उनको स्थान पहली बार मिला है। श्री दीपक ने बताया कि यह सब रायपुर में आयोजित की गई मोटर बाइक रेसिंग का नतीजा है जिसने रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ के बाइकरों को एक रास्ता दिखाया है। उन्होंने बताया कि एक बार फिर से रायपुर में बाइक रेसिंग का आयोजन दिसंबर में होगा।

बारिश से खेलों पर ब्रेक

राजधानी में लगातार हो रही बारिश का कहर खेलों पर भी टूटा है। फुटबॉल मैदान में पानी भरने के कारण दूसरे दिन भी मुकाबले नहीं हो सके। बुधवार से प्रारंभ होने वाले लॉन टेनिस के मुकाबलों को भी कोर्ट में पानी भरे होने के कारण स्थगित कर दिया गया। अब फुटबॉल और लॉन टेनिस के मुकाबले गुरुवार से प्रारंभ होंगे। इधर अंतर साई जूडो के मुकाबले भी 8 सितंबर को होंगे।
सप्रे मैदान में चल रही स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में बुधवार को तीन मैच होने थे, लेकिन बारिश के कारण मैदान में बहुत ज्यादा पानी होने के कारण अंतत: आयोजकों को लगातार दूसरे दिन भी मैच रद्द करने पड़े। मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि गुरुवार को स्कूल वर्ग के वही दो मैच होंगे जो मंगलवार को होने थे। कॉलेज वर्ग के मुकाबलों के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए इस वर्ग के मुकाबलों को अब नाकआउट में ही कराने पर विचार किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ क्लब में मानसून टेनिस का उद्घाटन शाम को पांच बजे होना था, लेकिन कोर्ट में पानी होने की वजह से मैच रद्द कर दिए गए। अब गुरुवार को शाम पांच बजे उद्घाटन के बाद मुकाबले होंगे। स्पर्धा में 40 साल से ज्यादा उम्र के क्लब के खिलाड़ियों के लिए युगल मुकाबले होंगे।
जूडो के मुकाबले आज
इंडोर स्टेडियम में अंतर साई जूडो के मुकाबले गुरुवार को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे। स्पर्धा में मेजबान रायपुर के 23 खिलाड़ियों के साथ भोपाल के पांच बालक और पांच बालिका खिलाड़ी, जबलपुर से 8 बालक और एक बालिका खिलाड़ी खेलेंगे। बुधवार को भोपाल के खिलाड़ी पहुंच गए हैं, जबलपुर के खिलाड़ी गुरुवार की सुबह आएंगे। साई सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि मुकाबलों के बाद चुने गए खिलाड़ी राष्ट्रीय साई स्पर्धा में खेलने कांजीवली मुंबई जाएंगे।

बुधवार, 7 सितंबर 2011

बदलेंगे खेल पुरस्कार नियम

प्रदेश के खेल पुरस्कारों के नियम में संशोधन की कवायद खेल विभाग ने प्रारंभ कर दी है। विभाग केन्द्रीय खेल मंत्रालय के साथ भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल संघों की जानकारी जुटाने में लगा है। जानकारी जुटाने के बाद मान्यता प्राप्त खेल संघों के खिलाड़ियों को ही पुरस्कार का पात्र माना जाएगा, ऐसे नियम बनेंगे।
प्रदेश के खेल पुरस्कारों को लेकर लगातार विवाद सामने आ रहे हैं। इस साल के पुरस्कार में पावरलिफ्टिंग के कोच को पुरस्कार दिए जाने के बाद संघ ने विवाद खड़ा कर दिया। जिस संघ ने पहले कोच के नाम की अनुशंसा की थी, उसी ने अनुशंसा वापस लेने का पत्र विभाग को लिखा। विभाग ने हालांकि इस पत्र को नहीं माना क्योंकि पत्र में दिए गए तथ्यों में दम नहीं था। इस विवाद से सबक लेते हुए खेल विभाग ने अब पुरस्कार नियमों में संशोधन का मन बनाया है। विभाग ने इसके लिए तय किया है कि केन्द्रीय खेल मंत्रालय से ही जिन खेलों को मान्यता प्राप्त है, उन्हीं खेलों के खिलाड़ियों को पुरस्कार का पात्र माना जाएगा। वैसे विभाग ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल संघों की भी जानकारी जुटा रहा है। इसी के साथ ऐसा कुछ किया जाएगा जिससे विवाद की स्थिति न बने।
भारतीय ओलंपिक संघ की वेबसाइड में जहां 34 खेलों को मान्यता है, वहीं केन्द्रीय खेल मंत्रालय की वेबसाइड में भारतीय ओलंपिक संघ और स्कूल फेडरेशन आॅफ इंडिया सहित कुल 64 खेल संघों को मान्यता प्राप्त है। केन्द्रीय मंत्रालय की वेबसाइड में जिन खेलों को मान्यता प्राप्त है, उन खेलों में से छत्तीसगढ़ में 43 खेल खेले जाते हैं। छत्तीसगढ़ में कई खेल ऐसे हैं जो खेले जाते हैं, पर उन खेलों को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है, ऐसे खेलों म्यूथाई, थांग-ता, जंप रोप, साफ्ट टेनिस, रग्बी, टेनिस फुटबॉल शामिल हैं।
अच्छे नियम बनाएंगे: खेल संचालक
खेल संचालक जीपी सिंह का कहना है कि खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाने की कवायद चल रही है, इसके लिए परीक्षण किया जा रहा है कि कौन से नियम अच्छे हो सकते हैं। भारत सरकार के नियमों के साथ दूसरे राज्यों के नियमों को भी देखा जा रहा है।

मानसून टेनिस आज से

प्रदेश लॉन टेनिस संघ मानसून टेनिस से अपने खेल कैलेंडर की शुरुआत करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ क्लब में बुधवार की शाम से मुकाबले प्रारंभ होंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया और सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि राजधानी के जितने भी क्लब हैं उन क्लबों के 40 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के लिए स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में युगल वर्ग के लीग और नाकआउट मुकाबले होंगे। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ क्लब, यूनियन क्लब, वीआईपी क्लब, गास मेमोरियल क्लब, मेडिकल कॉलेज क्लब, देवेन्द्र नगर क्लब सहित जितने भी क्लब हैं सभी के खिलाड़ी खेलेंगे। स्पर्धा का उद्घाटन छत्तीसगढ़ क्लब के सचिव विकासशील शाम को पांच बजे करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संघ के विक्रम सिसोदिया सहिच सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश संघ के खेल कैलेंडर का इसी के साथ आगाज होगा। इस स्पर्धा के बाद राजधानी में राष्ट्रीय आईटा चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से होगा। इस स्पर्धा में अंडर 14 और 16 साल के बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।

मंगलवार, 6 सितंबर 2011

विवेकानंद, मैट्स जीते

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में स्कूल वर्ग का पहला मैच विवेकानंद स्कूल ने होलीक्रास बैरनबाजार बी को एक गोल से मात देकर जीता। कॉलेज वर्ग के नाकआउट मुकाबले भी प्रारंभ हुए। पहला मैच मैट्स ने एक गोल से जीता।
सप्रे मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में विवेकानंद और होलीक्रास के बीच काफी संघर्षपूर्ण मैच हुआ। 10वें मिनट में विवेकानंद के लिए मनीष ने गोल किया। इसके बाद होलीक्रास ने बराबरी पाने पूरा जोर लगाया, पर उसके खिलाड़ी विवेकानंद की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा।
दूसरा मैच कॉलेज वर्ग में खेला गया। सोमवार से ही इस वर्ग के नाकआउट मुकाबले प्रारंभ हुए। पहला मैच मैट्स और विप्स धरसीवां के बीच खेला गया। मैच का पहला हॉफ गोलरहित बराबरी पर छूटा। दूसरे हॉफ में दोनों ंटीमों ने गोल करने के प्रयास किए, इसमें मैट्स को सफलता मिली और उसने 35वें मिनट में सुबोजीत द्वारा किए गए गोल की मदद से मैच जीत लिया। तीसरा मैच हिदायताउल्ला लॉ विवि और प्रगति कॉलेज के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले के बाद जब निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबर रहा टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। प्रगति के लिए अब्बास और लॉ विवि के लिए अपमन ने गोल किया। टाईब्रेकर में प्रगति कॉलेज को 5-4 से जीत मिली। विजेता टीम के लिए पीयूष, प्रतीक, कोनेन्द्र और दीपू ने गोल किए। पराजित टीम के लिए अमन, शोभित और हर्ष ने गोल किए।

रायपुर के तीन खिलाड़ी जोनल टीम में

साई सेंटर रायपुर के तीन बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल जोन की टीम में किया गया है। तीनों खिलाड़ी लखनऊ में 6 सितंबर से प्रारंभ हो रही राष्ट्रीय साई स्पर्धा में खेलने गए हैं।
यह जानकारी देते हुए रायपुर सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि धार में अंतर साई चैंपियनशिप में खेलने गए रायपुर सेंटर के खिलाड़ियों ने वहां पर पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर जोन की टीम में स्थान बनाया। अंडर 19 साल वर्ग में रायपुर के वैभव तांबे दूसरे स्थान पर रहे। अंडर 15 में पहला स्थान रायपुर के अमोल करकरे पहले और रायपुर के ही प्रखर द्विवेदी दूसरे स्थान पर रहे। स्पर्धा के बाद धार में जोनल टीम का प्रशिक्षण शिविर लगा वहां से खिलाड़ी कोच ज्योति ठाकुर के साथ लखनऊ गए हैं। कोच ज्योति ठाकुर ने बताया कि तीनों खिलाड़ी अच्छे हैं और राष्ट्रीय स्पर्धा में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
जूडो के मुकाबले 8 से
अंतर साई जूडो के मुकाबले रायपुर में 8 सितंबर को होंगे। इन मुकाबलों में रायपुर सेंटर के 23 खिलाड़ियों के साथ भोपाल सेंटर के 8 खिलाड़ी और जबलपुर के पांच बालक पांच बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम चुनी जाएगी जो प्रशिक्षण के बाद कांजीवली मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय साई जूडो चैंपियनशिप में खेलने जाएगी।

सोमवार, 5 सितंबर 2011

तीरंदाजों के लिए होगा एक और ट्रायल

राजधानी रायपुर के साई सेंटर में शामिल तीरंदाजी के लिए एक और ट्रायल का आयोजन जल्द किया जाएगा। यह ट्रायल बस्तर के खिलाड़ियों को मौका देने के लिए है। राजनांदगांव सेंटर के 9 खिलाड़ियों को रायपुर शिफ्ट करने का आदेश भोपाल से आ गया है। इधर बालिका फुटबॉलरों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल भेजी गई है।
सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि प्रदेश तीरंदाजी संघ के आग्रह पर तीरंदाजी का एक और चयन ट्रायल करने का फैसला किया गया है। इस ट्रायल में बस्तर के खिलाड़ियों के साथ राज्य के अन्य जिलों के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले ट्रायल में ज्यादा खिलाड़ी नहीं आ सके थे। श्री भदोरिया ने बताया कि राजनांदगांव के सेंटर में तीरंदाजी के 6 बोर्डिंग और तीन डे-बोर्डिंग के खिलाड़ियों को रायपुर के सेंटर में शिफ्ट करने का आदेश भोपाल से आ गया है, वहां के खिलाड़ी एक-दो दिन में रायपुर आ जाएंगे। उन्होंने राज्य के तीरंदाजों से अपील की है कि अगर उनमें प्रतिभा है तो वे रायपुर के साई सेंटर में संपर्क करके ट्रायल में शामिल हो सकते हैं।
श्री भदोरिया ने बताया कि बालिका फुटबॉलरों के ट्रायल के बाद पात्र खिलाड़ियों की सूची भोपाल भेजी दी गई है। वहां से 16 खिलाड़ियों की अंतिम सूची आते ही प्रशिक्षण प्रांरभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केरल खेलने जाने वाली वालीबॉल टीमों को प्रशिक्षण शिविर शनिवार से प्रारंभ हो गया है, यह प्रशिक्षण 10 सितंबर तक चलेगा।

रविवार, 4 सितंबर 2011

जीवोदया ने लगाई गोलों की झड़ी

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में जीवोदया अभनपुर ने गोलों की झड़ी लगाते हुए मॉर्डन स्कूल को 7-0 से पीट दिया। जीवोदया को जीत दिलाने में विजय की हैट्रिक ने अहम भूमिका निभाई।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में जीवोदय के लिए पहला गोल 15वें मिनट में पवन ने किया। दूसरा गोल भी पवन ने किया, यह गोल 18वें मिनट में हुआ। 20वें मिनट में अमोष के बाद के बाद विजय ने लगातार तीन गोल 22, 25 और 32वें मिनट में करके जहां अपनी हैट्रिक पूरी की, वहीं टीम के गोलों की संख्या 6 कर दी। मैच का सातवां और अंतिम गोल जॉन ने 35वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ही जीवोदया की टीम लीग में पहुंच गई है। दूसरे मैच में तिल्दा ने वामनराव लाखे स्कूल को 2-1 से हराया। विजेता टीम के लिए दोनों गोल डागेश्वर ने किए। ये गोल 15वें और 27वें मिनट में हुए। लाखे के लिए एक गोल सिद्धार्थ तांडी ने 12वें मिनट में किया। तीसरे मैच विवेकानंद विद्या पीठ और खालसा स्कूल के बीच लीग खेला गया। यह मैच विवेकानंद ने 4-0 से जीता। संजू ने 22 और 30वें मिनट में दो गोल, ढालचंद (28वें मिनट) और भानु (39वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

शनिवार, 3 सितंबर 2011

जीवोदया अभनपुर जीता

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में जीवोदया अभनपुर ने द्रोणाचार्य को 4-1 और जेएनपांडे रायपुर ने आदर्श टाटीबंध को 2-1 से परास्त किया।
सप्रे मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में पहले मैच में जेएन पांडे के लिए मुकुल बुंदेल ने पहला गोल पांचवें मिनट में किया। मैच का दूसरा गोल 32वें मिनट में सागर दुर्गा ने किया। आदर्श के लिए एकमात्र गोल गुरुदत्त सिंह ने 34वें मिनट में किया। दूसरे मैच में जीवोदया अभनपुर ने द्रोणाचार्य को एकतरफा मुकाबले में 4-1 परास्त किया। पहला गोल तीसरे मिनट में पवन यादव, दूसरा विजय कुमार ने 9वें मिनट में, तीसरा जॉन ने 16 और चौथा रानू ने 36वें मिनट में किया। द्रोणाचार्य के लिए 56वें मिनट में अरुप श्रीवास्तव ने गोल किया। आदर्श मोवा की टीम के न आने पर वामनराव लाखे स्कूल को वाकओवर मिला।

जोनल टीम में रायपुर के 11 खिलाड़ी

राष्ट्रीय साई वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए चुनी गई सेंट्रल जोन की टीम में रायपुर सेंटर के 11 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर इंडोर स्टेडियम में 3 सितंबर से प्रारंभ होगा। टीम यहां से 11 सितंबर को केरल के लिए रवाना होगी।
अंतर साई चैंपियनशिप में दो दिनों के मुकाबलों के बाद बालक और बालिका टीमों की अंतिम सूची शुक्रवार को जारी की गई। स्पर्धा में बालिका वर्ग में जबलपुर की टीम जहां पहले स्थान पर रही, वहीं रायपुर की टीम को दूसरा स्थान मिला। बालक वर्ग में दो टीमें थीं। रायपुर को भोपाल से सीधे सेटों में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि बालक टीम वे प्रशिक्षण देंगे, जबकि बालिका टीम को एमएम जोशी प्रशिक्षित करेंगे। बालक टीम में रायपुर के 5 और बालिका टीम में 6 खिलाड़ियों को स्थान मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं- बालिका कविता वर्मा, भावना रागड़े, अनुपमा रानसुरे, अंशु ध्रुव, प्रिया ठाकुर, दुर्गा (सभी रायपुर), मीनू सिंह, हिना यादव, रोशनी, विश्वकर्मा, पायल बाल्मिकी, अर्चना यादव (सभी जबलपुर), मनीषा कीर भोपाल।
बालक- शिवम तिवारी, अवनीश मलिक, शैलेन्द्र नायक, अभिनव तिवारी, स्वप्निल सोना (सभी रायपुर), रवि सिंह, सरफराज आलम, चन्द्रप्रकाश, अक्षय कुमार, विकास यादव, रियासत खान, सलूद्दीन खान (सभी भोपाल)।



टीम की कमान अंजू लकड़ा को

अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे टीम का नेतृत्व अंजु लकड़ा को को दिया गया है। स्पर्धा हैदराबाद में 4 सितंबर से प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के राजेश पटेल ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे महिला बास्केटबॉल टीम को पिछले वर्ष उपविजेता होने पर प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश दिया गया है। टीम इस प्रकार है- अंजु लकड़ा कप्तान, सीमा सिंह, भारती नेताम, आकांक्षा सिंह, अरुणा किन्डो, शोषण तिर्की, निकीता गोदामकर, सागरिका महापात्रा, संगीता मंडल, एल. दीपा, पुष्पा निषाद, शालिनी श्रीवास्तव। टीम के प्रशिक्षण ई जेकब एवं प्रबंधक देवेन्द्र यादव होंगे। टीम ने हैदराबाद रवाना होने से पहले भिलाई के मैदान में नियमित अभ्यास किया। श्री पटेल ने बताया कि
टीम बहुत अच्छी है और इस बार भी टीम के फाइनल में खेलने की संभावना है।

शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

रायपुर, जबलपुर जीते

अंतर साई वालीबॉल में बालिका वर्ग के मुकाबलों में मेजबान रायपुर के साथ जबलपुर की खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए। इसी के साथ रायपुर और जबलपुर की खिलाड़ियों ने जोन की टीम में स्थान बनाने की अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली।
इंडोर स्टेडियम में चल रहे मुकाबलों में सुबह के सत्र में जबलपुर की ए टीम ने रायपुर को आसानी से सीधे सेटों में 25-12, 25-15, 25-17 से परास्त किया। जबलपुर की बी टीम ने भोपाल को 25-19, 25-17, 25-13 से हराया। जबलपुर की ए टीम ने अपना विजयक्रम जारी रखते हुए भोपाल को कड़े मुकाबले में 25-14, 25-21, 21-25, 25-23 से मात दी। शाम के सत्र में पहले मैच में मेजबान रायपुर ने भोपाल को सीधे सेटों में 25-28, 25-23, 25-18 से हराया। तीसरे सेट में रायपुर की टीम ने 5-10 से पीछे होने के बाद वापसी की और सेट के साथ मैच जीत लिया।
साई सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि मैचों में प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन सूची शुक्रवार को जारी करने के बाद शनिवार से प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। बालक वर्ग में रायपुर और भोपाल की टीम ही होने के कारण इनके बीच मैच कराया गया। बालकों की सूची भी कल जारी होगी।

सप्रे ने सेंटपाल को 5-0 से पीटा

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में सप्रे स्कूल ने सेंटपॉल चर्च को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। एक अन्य मैच में राजकुमार कॉलेज ने होलीक्रास कांपा बी को 4-0 से हराया।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में सप्रे स्कूल के लिए शिवभजन ने 5वें मिनट में पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद प्रीतम यादव ने गोला दागा। दो गोल कुलदीप ने 11वें और 17वें मिनट में किए। एक गोल राजादीप ने 32वें मिनट में किया। दूसरे मैच में देशबन्धु स्कूल के न आने पर विवेकानंद विद्यापीठ को वाकओवर दिया गया।
तीसरे मैच में राजकुमार कॉलेज के लिए पहला गोल 14वें मिनट में नेल्सन ने किया। इसके बाद 17वें और 38वें मिनट में माधव शर्मा ने गोल किए। चौथा गोल 39वें मिनट में दिलीप तायल ने किया।

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

रायपुर ने जीता पहला मैच

राजधानी में पहली बार खेली जा रही अंतर साई वालीबॉल स्पर्धा में पहला मैच मेजबान रायपुर की बालिका टीम ने जीता। स्पर्धा में रायपुर के साथ जबलपुर और भोपाल की बालक-बालिका टीमें खेल रही हैं। प्रदर्शन के आधार पर सेंट्रल जोन की टीम चुनी जाएगी।
इंडोर स्टेडियम में बुधवार की शाम स्पर्धा का प्रारंभ हुआ। प्रदेश वालीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच शुरू किया गया। पहले मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
यह मैच रायपुर ने चार सेंटों में 25-14, 13-25, 25-17, 25-17 से जीता।
स्पर्धा के बारे में साई सेंटर रायपुर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि जबलपुर की दो बालिका और एक बालक टीम, भोपाल सेंटर की एक-एक टीम और रायपुर सेंटर की एक बालक और बालिका टीम खेल रही है। जबलपुर में बालकों की संख्या कम होने के कारण वहां से कुछ खिलाड़ी ट्रायल में शामिल होने आए हैं। स्पर्धा में मुकाबलों के बाद प्रदर्शन के आधार पर बालक और बालिकाओं की टीम का चयन करके उनका प्रशिक्षण शिविर 3 सितंबर से लगाया जाएगा। 10 सितंबर को अंतिम टीम घोषित करके केरल भेजी जाएगी, जहां पर 13 सिंतबर से राष्ट्रीय स्पर्धा होनी है।
जूनियरों के लिए खुशखबरी
प्रदेश संघ के मो. अकरम खान ने बताया कि जूनियर खिलाड़ियों के लिए भारतीय वालीबॉल फेडरेशन ने एक बदलाव करते हुए अब खिलाड़ियों को सीनियर चैंपियनशिप में खेलने के बाद फिर से जूनियर चैंपियनशिप में खेलने की इजाजत दे दी है। पहले जूनियर खिलाड़ी सीनियर चैंपियनशिप में खेलने के बाद फिर से जूनियर चैंपियनशिप में नहीं खेल पाते थे। यह फैसला चेन्नई में हुई फेडरेशन की वार्षिक बैठक में किया गया है।

होलीक्रास की दोहरी जीत

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में होलीक्रास बैरनबाजार ने दोहरी जीत दर्ज की। पहले मैच में ए टीम ने रायपुर कांवेंट को 5-0 और दूसरे मैच में बी टीम ने लिटिल फ्लावर को टाईब्रेकर में 3-2 से मात दी।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में होलीक्रास बैरनबाजार की ए टीम के लिए पहला गोल 10वें मिनट में अभिषेक ने किया। इसके बाद गोलों की झड़ी लग गई। दूसरा गोल राकेश ने 15वें मिनट में किया। राकेश ने ही दो और गोल 27वें और 30वें मिनट में किए। एक गोल संदीप ने 25वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में होलीक्रास की बी टीम का लिटिल फ्लावर के साथ कांटे का मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। मैच का फैसले करने टाईब्रेकर का सहार लिया गया। इसमें विजेता टीम के लिए भास्कर, मेवा राम और प्रभजोत सिंह ने गोल किए। पराजित टीम के लिए एकमात्र गोल लोकनाथ ने किया। तीसरा मैच में होलीक्रास कांपा ने गोलों की बारिश करते हुए रायपुर कांवेंट को 8-0 से परास्त किया। अभिषेक ने हैट्रिक के साथ चार गोल किए। ये चारों गोल दूसरे हॉफ में 40, 47, 48 और 50वें मिनट में हुए। इसके पहले विकास (15, 17वें मिनट) ने दो, आडिल (सातवें मिनट) और सौरभ (21वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।


हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में