गुरुवार, 9 जून 2011

रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव अंतिम 8 में

राज्य जूनियर बास्केटबॉल के बालिका वर्ग में रायपुर, भिलाई और राजनांदगांव की टीमों ने अंतिम 8 में स्थान बना लिया है। बालक वर्ग में भिलाई की टीम से क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने में सफल रही, लेकिन रायपुर की टीम क्वार्टर में स्थान नहीं बना सकी।
जांजगीर चांपा में बुधवार से प्रारंभ हुई स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के राजेश पटेल ने बताया कि बालिका वर्ग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी भिलाई ने पहले मैच में जांजगीर को 62-19, रायगढ़ को 74-21 से हराया। भिलाई के लि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ए. किवता ने 12, साढ़े छह फीट की पूनम चतुर्वेदी ने 16 और संगीता मंडल ने 10 अंक बनाए। अन्य मैचों में दुर्ग ने रायपुर को 65-34, रायपुर ने जांजगीर नगर निगम को 38-25 और राजनांदगांव ने रायपुर नगर निगम को 58-14 से हराया। बालक वर्ग में भिलाई ने अपने दोनों मैच जीतकर अंतिम 8 में स्थान बनाया। पहले मैच में भाटापारा को 36-10 और दूसरे मैच में कवर्धा को 33-11 से मात दी। अन्य मैचों में राजनांदगांव ने रायपुर को 45-12, राजनांदगांव नगर निगम ने रायपुर नगर निगम को 49-10, दुर्ग ने जांजगीर को 34-16 और रायगढ़ को 32-20, बिलासपुर ने दुर्ग नगर निगम को 58-10, जांजगीर ने रायगढ़ को 51-25 परास्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में