रविवार, 26 जून 2011

राजधानी में बैडमिंटन के मुकाबले कल से

राजधानी रायपुर में बैडमिंटन के मुकाबले 27 जून से प्रारंभ होंगे। सप्रे बैडमिंटन हॉल में नया सिंथेटिक और वुडन कोर्ट बनने के बाद यह पहली स्पर्धा होगी। स्पर्धा को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है।
रायपुर जिला बैडमिंटन संघ के कविता और अनुराग दीक्षित ने बताया कि राज्य स्पर्धा से पहले जिले की टीम का गठन करने सबसे पहले सब जूिनयर वर्ग की बालक और बालिकाओं की स्पर्धा की आयोजन 27 से 29 जून तक किया जा रहा है। इस स्पर्धा के बाद जूनियर वर्ग की स्पर्धा एक से तीन जुलाई तक होगी। दोनों वर्गाें में खेलने वाले खिलाड़ी पंजीयन करवा रहे हैं। सब जूिनयर वर्ग में 50 से ज्यादा खिलाड़ियों के संभावना है। इन्होंने बताया कि सप्रे बैडमिंटन हॉल में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने लिए जाने वाले शुल्क से ही हॉल में एक कोर्ट में सिंथेटिक और एक कोर्ट में वुडन लगाया गया है। हॉल में लाइट लगाने का काम निगम ने अपने बजट से किया है। हॉल के कोर्ट में ही साई सेंटर के खिलाड़ियों को भी नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में