मंगलवार, 7 जून 2011

सिंथेटिक और वुडन कोर्ट की सौगात

राजधानी के बैडमिंटन खिलाड़ियों को सप्रे स्कूल के बैडमिंटन हॉल में सिंथेटिक कोर्ट के साथ वुडन कोर्ट और जिम की सौगात मिली है। इसका लोकार्पण सोमवार की शाम को महापौर किरणमयी नायक ने किया। इस कोर्ट में लाइट लगाने पर निगम ने चार लाख की राशि भी खर्च की। कोर्ट निर्माण जिला बैडमिंटन संघ ने कराया है।
सप्रे बैडमिंटन हॉल में जिला बैडमिंटन संघ ने सिंथेटिक कोर्ट बनाने पर 35 हजार और वुडन कोर्ट बनाने पर 65 हजार की राशि खर्च की है। संघ के अनुराग और कविता दीक्षित ने बताया कि इन दो कोर्ट को ठीक करने के साथ संघ ने एक जिम भी लगाया है। पांच स्टेशन वाले इस जिम की लागत महज 32 हजार है। इन्होंने बताया कि बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यह छोटा जिम पर्याप्त है। संघ ने जो राशि खर्च की है, वह खिलाड़ियों से लिए जाने वाले शुल्क से की गई है। श्री दीक्षित ने बताया कि हॉल में लाइट लगाने की काम निगम ने अपने खर्च पर किया है। लाइट पर लगाने पर करीब चार लाख की राशि खर्च हुई है। इस सुविधायुक्त हॉल के कोर्ट और जिम का लोकार्पण किरणमयी नायक ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में