बुधवार, 8 जून 2011

खिलाड़ियों का मूल्यांकन शुरू

साई सेंटर में खिलाड़ियों का मूल्यांकन करने का दौर मंगलवार से प्रारंभ हुआ। सुबह खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट के बाद शाम से मैदानों में खिलाड़ियों के खेल को परखने का क्रम प्रारंभ हुआ।
राजधानी से साई सेंटर में सात खेलों के खिलाड़ियों का चयन बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग के लिए किया गया है। सेंटर में आए खिलाड़ियों का सुबह के सत्र में फिटनेस टेस्ट किया गया। खिलाड़ियों की क्षमता को परखने के बाद शाम को अलग-अलग मैदानों में प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों की स्कील को परखना शुरू किया। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फुटबॉल और जूडो, बूढ़ातालाब में कैनाइंग-कयाकिंग, पुलिस मैदान में वालीबॉल, सप्रे बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल के बारे में बताया जा रहा है और देखा जा रहा है कि किस खिलाड़ी में खेल का कितना ज्ञान है। हर खिलाड़ी का मूल्यांकन करके प्रशिक्षक रिपोर्ट तैयार करेंगे। खिलाड़ियों को परखने का क्रम 15 जून तक चलेगा इसके बाद 16 जून के खिलाड़ियों का नियमित अभ्यास प्रारंभ होगा। इसके पहले हर खेल के लिए नियमित प्रशिक्षक नियुक्ति हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में