रविवार, 5 जून 2011

आज सम्मानित होंगे खिलाड़ी

खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर ने राजधानी के साथ करीब आधा दर्जन विकासखंडों में 20 खेलों के प्रशिक्षण शिविरों से चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान नेताजी स्टेडियम में 5 जून को शाम 5 बजे होगा।
वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि रायपुर जिले में रायपुर के साथ 6 विकासखंडों में कुल 20 खेलों का प्रशिक्षण शिविर 15 मई से 4 जून लगाया गया। इन शिविरों में बास्केटबॉल के 150, टेनीक्वाइट के 140, ताइक्वांडो के 120, वालीबॉल के 70, हॉकी के 30, हैंडबॉल के 55, कराते के 40, बैडमिंटन के 50, फुटबॉल के 150, जंप रोप के 40, वूशू के 65, जूडो के 25, नेटबॉल के 85, थ्रोबॉल के 50, कबड्डी के 50, टेबल टेनिस के 90, साफ्टबॉल के 50, तीरंदाजी के 45 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह से तिल्दा में 100, धरसीवां में 50, फिंगेश्वर में 50, भाटापारा में 50,गरियाबंद में 50, कसडोल में 100, आरंग में 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविरसमापन समारोह में के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग के अध्यक्ष अशाोक बजाज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में