मंगलवार, 7 जून 2011

पुरस्कार मिले, चेहरे खिले

राजधानी के साथ जिले के आधा दर्जन विकासखंडों में लगाए गए 20 खेलों के प्रशिक्षण शिविर में चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। पुरस्कार पाकर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार नहीं मिल सका, उन खिलाड़ियों को आगे मेहनत करने की सलाह कार्यक्रम के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग के अध्यक्ष अशोक बजाज ने दी।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 20 खेलों का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजधानी के मैदानों के साथ जिले के छह विकासखंडों आरंग, धरसीवा, भाटापारा, तिल्दा, गरियाबंद और कसडोल में लगाया गया था। इन शिविरों में प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों की प्रतिभा का मूल्यांकन करके हर खेल से एक बालक और एक बालिका खिलाड़ी का चयन किया। इन चुने गए खिलाड़ियों को एक-एक किट बैग और प्रमाणपत्र साथ ही प्रशिक्षकों को टी-शर्ट के साथ सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि अशोक बजाज थे। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जिन खिलाड़ियों का चयन पुरस्कार के लिए नहीं हुआ है उनको निराश होने की जरुरत नहीं है। खिलाड़ियों को निरंतर प्रयास कराना चाहिए कि उनको खेल अच्छा हो। उन्होंने खेल विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि यह अपने आप में बड़ी बात है कि रायपुर जिले में 1780 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया है। श्री बजाज ने कहा कि खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के बाद चुप न बैठे बल्कि अपनी प्रतिभा का उपयोग करते खेल को जारी रखे और राज्य के साथ देश का नाम रौशन करने का प्रयास करें। हमारे राज्य के लिए वह दिन खुशी का होगा जब अपने प्रदेश के यही खिलाड़ी एक दिन अंतराराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए टीवी में नजर आएंगे। वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देने के साथ आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी खेल के प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में