मंगलवार, 30 अगस्त 2011

प्रदेश के 30 खिलाड़ी सम्मानित

राष्ट्रीय दिशा मंच ने गिनीज रिकॉर्डधारी राजदीप सिंह हरगोत्रा सहित प्रदेश के 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पेंटिंग और देश भक्ति गीतों की स्पर्धा का भी आयोजन किया गया।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानंचद के जन्म दिवस पर सोमवार को शहीद स्मारक में राजधानी के कई स्कूलों के विद्यार्थियों में सुबह से पंजीयन कराने की होड़ लगी थी। 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने नक्सलवाद पर पेंटिंग की। 25 विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों में भाग लिया। इन स्पर्धाओं के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील सोनी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में जंप रोप के आठ खिलाड़ी जिनमें राजदीप सिंह हरगोत्रा, दिव्यास झा, अभिजीत मोहंदीकर, रक्षक वजरे, अनुराग भट्टाचार्य, अनुभव पांथ्रे, उत्कर्ष तिवारी और हिमांशु बिटुलवार का सम्मान किया गया। इन खिलाड़ियों ने नेपाल में खेली गई एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रनितिधित्व करते हुए देश को पदक दिलाने का काम किया। इन खिलाड़ियों के अलावा अनामिका मुखर्जी हैंडबॉल, ललित नारायण सेंबो, सत्यप्रकाश पावरलिफ्ंिटग, आकाश चौबे साफ्ट टेनिस, रेवेन्द्र दीक्षित वालीबॉल, कुलदीप टोपो फुटबॉल, भीम महानंद नेटबॉल, लंकेश सागर बास्केटबॉल, संयम शुक्ला बैडमिंटन, विक्रम साहू कबड्डी, आयुषी शुक्ला तैराकी, तुलसी साहू हॉकी, महेश खेलवार पावरलिफ्ंिटग, खगेश्वर बॉग हॉकी, सागरिका गुप्ता टेबल टेनिस, आकाश पांडे ताइक्वांडो, अंतराम कैवर्त खोखो, आनंद कुमार चरटिया रग्बी, प्रकाश मानिकपुरीस सन्नी साहू कुश्ती, धमेन्द्र राठौर योग के अलावा माडिया से जुड़े संदीप सेन गुप्ता और आशीष तिवारी का भी सम्मान किया गया। खिलाड़ियों को श्रीफल साल के साथ प्रशस्ति पत्र दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में