गुरुवार, 4 अगस्त 2011

जंप रोप में खिलाड़ियों का हुजूम

स्कूलों खेलों में जंप रोप के खिलाड़ियों सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का रिकॉर्ड बनाते हुए ब्लाक स्तरीय स्पर्धा में भाग लिया। तीन वर्गा की स्पर्धा में 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 72 ने ब्लाक की टीमों में स्थान बनाया। स्पर्धा में खेलने वाले खिलाड़ियों में 40 खिलाड़ी नए थे।

द्रोणाचार्य स्कूल में धरसीवां ब्लाक स्तरीय जंप रोप में सुबह से ही खिलाड़ी पंजीयन कराने लाइन में लगे थे। स्पर्धा में मेजबान स्कूल के साथ एमजीएम, बालाजी, रेयान, सेंट पाल, हिन्दू हाई स्कूल, होलीक्रास पेंशनबाड़ा और सेंट जेवियर्स के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिए। जंप रोप के प्रशिक्षक अखिलेश दुबे ने बताया कि जो खिलाड़ी नए थे पहले उनको खेल के बारे में बताया गया, फिर मुकाबले कराए गए। स्पर्धा का उद्घाटन मेजबान स्कूल के संचालक बहादुर आर्या ने किया।

चुने गए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए खेल शिक्षक सुधीर पिल्लई ने बताया कि अंडर 14, 17 और 19 साल वर्ग में चुने गए खिलाड़ी इस प्रकार है- अंडर 14 सिद्धार्थ तोलानी, रितेश जोशी, मयंक कुमार, प्रवीण कुकरेजा, सुधांशु ठाकुर, केशव बघेल, विक्रम सिंह, आदर्श अग्रवाल, सुनील नायक, सत्यम सिक्का, हरीश बाघ, तुषार पटेल। बालिका- रिया सिंह, खुशबू जंघेल, मोनिका नामदेव, अंजली शर्मा, श्रेया धमेचा, मेघा लालवानी, नफीसा बेगम, ऋचा पांडेय, श्रुति अग्रवाल, गीतिका मलेवार, श्रुति सिंह, सिमरन कुकरेजा। अंडर 17 बालक दिव्यांश झा, उत्कर्ष त्रिपाठी, अमन ध्रुव, अनुभव पांथ्रे, रोहन दास, सौरभ त्रिपाठी, घनश्याम यादव, आदित्य शुक्ला, प्रत्युश जंघेल, सत्यम तोलानी। बालिका- मनप्रीत कौर, सृष्टि चन्द्राकर, फिरदौस, ललिता, साक्षी मिचलानी, डिंपल पटेल, पलक पटेल, प्रीति साहू, मानसी गोलछा, हर्षिता, अग्रणी श्रीवास्तव, सृष्टि मानिकपुरी। अंडर 19 बालक अभिजीत मोहदीकर, हिमांशु बिटुरवार, रघुनाथ सिंह, यश रूपरेला, अनुराग भट्टाचार्य, विशाल कश्यप, अंकित तिग्गा, शिखर क्षत्रीय, कल्पित अग्रवाल, आकाश यादव, रक्षक वजरे, प्रवीण शर्मा। बालिका धनशिखा मेथानी, श्वेता कुर्रे, श्रुति साहू, स्मिता दास, शीबा सालोमन, शिल्पी तिवारी, सत्या श्रीवास्तव, रक्षा जोशी, ओमकारेश्वरी, अनिशा तिवारी, यशस्वी और चैतन्या।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में