गुरुवार, 18 अगस्त 2011

बालमती, सुकदेई अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स में दौड़ेंगी

भोपाल में होने वाली अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में भाग लेने वाली पश्चिम क्षेत्र की टीम में टाटा रूरल डेव्हलपमेंट सोसायटी (टीएसआरडीएस) की दो एथलीटों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता 2 सितंबर से भोपाल में आयोजित की जाएगी।

लोहांडीगुड़ा आदिवासी क्षेत्र की खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा रही है। इससे पूर्व बालमती यादव ने राज्य पर आयोजित स्पधार्ओं में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अर्जित किया है। लोहांडीगुड़ा में टाटा स्टील रुरल डेवल्पमेंट इकाई प्रमुख रॉकी मार्टिन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ और लोहांडीगुड़ा का नाम रौशन करने वाली बालमती यादव व सुकदई बघेल को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर टीएसआरडीएस द्वारा सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में पुणे संपन्न हुई पश्चिम क्षेत्र एथलेटिक्स चैम्पियशिप में शिरकत करने वाली छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते पश्चिम क्षेत्रीय एथलेटिक्स टीम में 12 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया। छत्तीसगढ़ की टीम ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए बालमती यादव तथा सुकदेई बघेल ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम ने कुल 32 पदक जीते जिसमें 3 स्वर्ण,14 रजत और 15 कांस्य पदक हैं। बालमती यादव ने 20 वर्ष आयु वर्ग में 5 हजार मीटर दौड़ में रजत, 400 मीटर में रजत और 2 हजार स्टीपलचेज में अतंर क्षेत्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए पात्रता हासिल कर ली। इसी प्रकार से सुकदई बघेल ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य 100 मीटर दौड़ में कांस्य और 1 हजार मैडल दौड़ में रजत पदक हासिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में