शनिवार, 20 अगस्त 2011

टीम में स्थान बनाने दिखाया दम

राष्ट्रीय तलवारबाजी में खेलने जाने वाली प्रदेश की कैडेट और सब जूिनयर टीम में स्थान पाने प्रदेश के खिलाड़ी जुटे और दम दिखाकर टीम में स्थान बनाया। चुनी गई टीम कोलकाता में होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएगी।
प्रदेश संघ के सचिव समीर खान ने बताया कि कोलकाता में 5 सितंबर से राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसमें खेलने जाने वाली टीम का चयन भिलाई में किया गया। चयन ट्रायल में प्रदेश के कई जिलों के खिलाड़ी जुटे। इनके बीच हुई जोर-आजमाइश के बाद प्रदेश की टीम चुनी गई है जिसका प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।
चुनी गई टीम इस प्रकार है- कैडेट बालक वाई इजराइल, प्रवीण देशमुख, सुवेन्द्र, सिराज, प्रीण गांवरे, सुमित कुमार ध्रुव (भिलाई) वी. जानसन, कार्तिक साहू, अलिफ शाजमा (दुर्ग), राजा साहू (बिलासपुर)। बालिका रूबिना, पूजा नागवंशी, प्रीति जायसवाल, दुनिता साहू (दुर्ग), रंभा रात्रे, सीमा सुर्यवंशी (जांजगीर), प्रिया मानिकपुरी (कोरबा), कोकिता बंजारे, कंचन (रायपुर)।
सब जूनियर बालक- सक्षम अग्रवाल, इशांक यादव, आशीष कुमार, नीरज (दुर्ग), अजय विश्वकर्मा, रेंशु साहू, विसाल यादव (बिलासपुर), के. किशोर, आयुश सिंह, नियाज (भिलाई)। बालिका किरण साहू, स्वाति मिश्रा, महेश्वरी देवांगन, रिंकी वर्मा, पिंकी सतनामी (बिलासपुर), टिकेश्वरी, दीक्षा वर्मा (रायपुर), चंचल सिंहा, कशीशा राजपूत (कांकेर), सुधा (दुर्ग)।



कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में