रविवार, 7 अगस्त 2011

विनय बैसवाड़े की खिताबी जीत

दूसरी राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय बैसवाड़े ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में ए,संतोष को 4-2 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इधर राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरिभ मोदी ने यूथ के साथ महिला वर्ग का भी खिताब जीतकर अपने नाम दोहरा खिताब कर लिया। भावेश आप्टे को भी दो खिताब मिले।

सप्रे टेबल टेनिस हॉल में खेली गई स्पर्धा के यूथ फाइनल में सुरभि मोदी ने साराकसी पांडे को 4-0 और महिला वर्ग में दुर्ग की निशा झा को 4-0 से हराया। भावेश आप्टे ने यूथ के फाइनल में दुर्ग के कुणाल देव को 4-0 और जूनियर वर्ग में दिव्यम पेढ़नकर को भी 4-0 से हराया। जूनियर बालिका वर्ग में दुर्ग की रेणुका साहू ने बिलासपुर की गार्गी मुखर्जी को 4-1 से मात दी। गार्गी ने सब जूनियर वर्ग में उत्सव चंदेल को 3-1 से परास्त कर खिताब जीता। सब जूनियर बालक वर्ग का खिताब सूरज तिवारी ने रोनित सरकार को 3-1 से पराजित कर जीता। कैडेट वर्ग में रोनित सरकार और सागरिका दास गुप्ता चैंपियन बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में