मंगलवार, 30 अगस्त 2011

पहला मैच बीएसएस माना ने जीता

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय और अंतर कॉलेज फुटबॉल में पहला मैच बीएसएस माना ने संत ज्ञानेश्वर स्कूल को 2-0 से परास्त कर जीता। एक अन्य मैच में मार्डन स्कूल ने पूर्णिमा स्कूल को हराया।
सप्रे स्कूल में सोमवार से प्रारंभ हुई स्पर्धा में पहला मैच बीएसएस माना और संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बीच खेला गया। मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। मैच में प्रारंभ से ही माना के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मैच का पहला गोल सचिन ने खेल के 15वें मिनट में किया। दूसरा गोल भी सचिन ने ही किया, यह गोल खेल के 45वें मिनट में हुआ।
दूसरा मैच पूर्णिमा स्कूल और मॉर्डन स्कूल के बीच खेला गया। इसमें मार्डन स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की। पहला गोल सोम द्विवेदी ने 14वें और दूसरा राकेश ने 56वें मिनट में किया। इसके पहले स्पर्धा का उद्घाटन विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदरचंद धाड़ीवाल ने की।
आयोजक शेरा क्रीड़ा समिति के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि 15 सितंबर तक चलने वाली स्पर्धा में 4 सितंबर तक स्कूल वर्ग के नाकआउट मुकाबले होंगे। 5 सितंबर से कॉलेज वर्ग के मुकाबले प्रारंभ होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में