रविवार, 7 अगस्त 2011

बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले आज

राज्य जूनियर बैडमिंटन में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबलों के बाद अब खिताबों का फैसला रविवार की शाम को होगा। फाइनल मैचों के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण की मुख्यअतिथि खेलमंत्री लता उसेंडी होंगी।

सप्रे बैडमिंटन हॉल में चल रही स्पर्धा में अंडर 17 वर्ग में रूबी सिंह ने अंकिता गुप्ता को 21-17, 17-21, 21-5, एश्वर्या यदु ने आकार्शी कश्यप को 21-18, 21-16, तंवी शुक्ला ने विजयालक्ष्मी को 21-4, 21-3 से हराया। बालक वर्ग में संयम शुक्ला ने अमोल करकरे को 21-11, 21-7, मुकुल पांडे ने आदित्य सिंह को 21-11, 21-15, प्रवेश ध्रुव ने सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-10, 21-18 और मोहक झाबक ने शुभम सिंह को 21-19, 22-20 से हराया।

अंडर 19 बालक वर्ग में शिशिर टंडन ने शिशिर चेरपा को 21-4, 21-7, कमल कृष्ण ने अक्षप पांडे को 21-15, 21-14, आदित्य नायर ने संयम जैन को 21-14, 21-11, प्रखर दीक्षित ने ई. मलिक को 21-8, 21-10, अतुल ने मुकुल पांडे को 21-11, 7-21, 21-14, अमितेष सिंह ने शिखर शेरपा को 21-14, 21-7 से हराया। बालिका वर्ग में जूही देवांगन ने विजयालक्ष्मी को 21-0, 21-4, रूबी सिंह ने अंकिता गुप्ता को 21-18, 21-12, तंवी शुक्ला ने एश्वर्या यदु को 21-19, 21-15 से मात दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में