शनिवार, 27 अगस्त 2011

बालिका फुटबॉलरों ने दिया ट्रायल

साई सेंटर के लिए बालिका फुटबॉलरों के साथ तीरंदाजों ने भी ट्रायल दिया। पात्र खिलाड़ियों की सूची भोपाल भेजी जाएगी। वहां से अंतिम चयन सूची आने पर दोनों खेलों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साई सेंटर में शुक्रवार को बालिका फुटबॉल के डे-बोर्डिंग और तीरंदाजी के बोर्डिंग के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। फुटबॉल मे 30 खिलाड़ी ट्रायल देनी आई। इन खिलाड़ियों को एनआईएस कोच सरिता कुजूर ने ट्रायल लिया और पात्र खिलाड़ियों की सूची सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया को सौंप दी। तीरंदाजी में छह बालिका और पांच बालक खिलाड़ियों के ट्रायल दिया। इन खिलाड़ियों में से भी चुने गए पात्र खिलाड़ियों के नाम भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जा रहे हैं।
सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि बालिका फुटबॉल में 16 खिलाड़ियों को रखा जाएगा। तीरंदाजी के लिए संख्या तय नहीं है जितने भी पात्र खिलाड़ी होंगे उनको शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव के सेंटर में जो खिलाड़ी हैं उनको भी रायपुर शिफ्ट किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में