बुधवार, 17 अगस्त 2011

ओलंपिक संघ का कार्यालय अगले माह खुलेगा

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का कार्यालय अगले माह राजधानी के इंडोर स्टेडियम में प्रारंभ हो जाएगा। कार्यालय को बनाने का काम तेजी से नगर निगम कर रहा है। एक-दो दिनों में कार्यालय में लगने वाले फर्नीचर के लिए टेंडर भी जारी हो जाएगा। माह के अंत तक कार्यालय पूरा हो जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनते ही घोषणा की थी कि राजधानी के इंडोर स्टेडियम में संघ का भव्य कार्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप इंडोर में कार्यालय बनाने का काम चल रहा है। पूर्व में कार्यालय को 15 अगस्त के दिन प्रारंभ करने की तैयारी थी, लेकिन नगर निगम ने इस अवधि से पहले काम करके नहीं दिया जिसके कारण अब कार्यालय को सितंबर के पहले सप्ताह में प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है।
संघ के महासचिव बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि कार्यालय को ऐेसा बनाने का प्रयास किया जा रहा है जैसे और किसी राज्य में न हो। कार्यालय में हर तरह की सुविधा रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कार्यालय का महत्व इसलिए भी अब बहुत ज्यादा है क्योंकि छत्तीसगढ़ की मेजबानी में 37वें राष्ट्रीय खेल होने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में