गुरुवार, 18 अगस्त 2011

भूपेन्द्र ने चटकाएं दो विकेट

अधिवक्ता विश्व कप क्रिकेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दस विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत को जीत दिलाने में छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर भूपेन्द्र जैन के दो विकेटों ने भी अहम भूमिका निभाई। अब यहां उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा।

बारबडोस में खेले गए मैच के बारे में जानकारी देते भूपेन्द्र जैन ने बताया कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया। इंग्लैंड का यह फैसला घातक रहा और पूरी टीम 18.2 ओवरों में 86 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए आदित्य ने 6 ओवरों में महज 19 रन देकर 5 विकेट लिए। भूपेन्द्र जैन ने 4 ओवरों में जोरदार गेंदबाजी करते हुए तीन मेडन के साथ दो रन देकर दो विकेट लिए। भारत ने 87 रनों की चुनौती को बिना विकेट खोए ही 12वें ओवर में पूरा कर लिया। आदित्य ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए 38 रनों की पारी खेली। अरविंद ने 32 रन बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में