रविवार, 21 अगस्त 2011

अंतर साई जूडो-वालीबॉल राजधानी में

राजधानी रायपुर के साई सेंटर में जूडो और वालीबॉल की अंतर साई स्पर्धा होगी। सबसे पहले जूडो की स्पर्धा होगी इसके बाद वालीबॉल के मुकाबले होंगे। मुकाबलों के बाद बनने वाली टीम का प्रशिक्षण शिविर यहां लगेगा और फिर टीम राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाएगी।
सेंटर जोन की अंतर साई स्पर्धा की मेजबानी रायपुर के सेंटर को मिली है। सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि रायपुर में जूडो के मुकाबले 30 और 31 अगस्त को होंगे। इन मुकाबलों में रायपुर सेंटर के साथ भोपाल सेंटर के बालक और बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। जबलपुर सेंटर में जूडो न होने के कारण वहां से कोई खिलाड़ी नहीं आएगा। वालीबॉल के मुकाबले 31 अगस्त से होंगे। इसमें रायपुर और भोपाल सेंटर की बालक और बालिकाओं की एक-एक टीम, जबलपुर सेंटर से बालक वर्ग में एक टीम और बालिका वर्ग में दो टीमें खेलेंगी। यहां होने वाले मुकाबलों के बाद टीम का चयन किया जाएगा। टीम का प्रशिक्षण शिविर रायपुर के सेंटर में लगेगा। यहां से टीम अंतर साई राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में