बुधवार, 24 अगस्त 2011

स्कूली खेल में एथलीटों का हुजूम

स्कूली खेलों में जिले की एथलेटिक्स टीम में स्थान बनाने 200 से ज्यादा बालक और बालिका एथलीट जुटे। जिले की टीम में स्थान बनाने वाले खिलाड़ी 25 अगस्त से बसना में होने वाली क्षेत्रीय स्पर्धा में खेलने जाएंगे।
रविशंकर विश्व विद्यालय के ट्रेक पर सुबह से ही खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा। रायपुर के साथ आरंग, अभनपुर, तिल्दा, राजिम, धरसीवां, सिमगा सहित कई ब्लाकों के खिलाड़ी खेलने आएं। सुबह से लेकर शाम तक बहुए मुकाबलों के बाद जारी किए गए परिणाम में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं- सीनियर- 100 मीटर दौड़ आमोश, संजय, शीतल, दिव्या साहू। 200 मीटर आमोश, भीम कुमार, शीतल, सावित्री। 400 मीटर मनोज कुमार, जोन निषाद, सावित्री, शीतल। 800 मीटर मनोज कुमार, नागेश्वर, गोमती, भूमिका। 1500 मीटर नागेश्वर, खेलूराम, गोमती, सुनीता। 500 मीटर चोवालाल, खेलूराम, सावित्री, भूमिता। पैदल चाल मालिक राम, कौसलेश, ममता, कृतिका साहू।
जूनियर वर्ग 100 मीटर विजय, टाप लाल, उवर्शी वर्मा, रिंकी। 200 मीटर टाप लाल, दुर्गेश, मंजू साहू, पिंकी साहू। 400 मीटर होमन यादव, विजय कुमार, छाया, रिंकी। 800 मीटर शिव कुमार रात्रे, रतिराम सोनकर, पुष्पा, प्रीति वर्मा, 1500 मीटर गणेशराम, परमानंद, 5000 मीटर कुसुम लता, पिंकी। मिनी वर्ग 100 मीटर गनपत, सनातन, मनीषा, नमिता। 200 मीटर सनातन, पैत्रुस, रूद्रप्रताप, मेरी अन्ना, मनीषा, 400 मीटर सुमित्रा, सरस्वती। 800 मीटर खिलेश्वर, पैत्रुस, नमिता, सुशीला। ऊंची कूद सीनियर छबि राम, प्रवीण, जूनियर हरिशचंद्र यादव, विवेक कुमार, मिनी देवानंद, वैभव महिलांग। लंबी कूद सीनियर सुनील कुमार, आमोश, दिव्या साहू, खेमलता। जूनियर विजय कुमार, राहुल कुमार, लक्ष्मी वर्मा, खगेश्वरी। मिनी गनपत राम , सनानत, सरस्वती, मेरी अन्ना।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में