सोमवार, 5 अप्रैल 2010

बालकृष्णा युवा भारतश्री



भारत युवाश्री बॉडी बिल्डिंग का खिताब कर्नाटक जी. बालकृष्णा ने जीता। पं. बंगाल के सुभाशीष पांडेय बेस्ट मसकुलर और महाराष्ट्र के अमित प्रमोद रावत को बेस्ट पोजर का खिताब मिला। मेजबान छत्तीसगढ़ के एक खिलाड़ी को ही पदक मिला।
रायगढ़ में हुई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए संजय शर्मा ने बताया कि शॉट ग्रुप में प्रथम सुभाशीष पांडेय (बंगाल), द्वितीय मो. रतीक (कर्नाटक), तृतीय नरेस एस. चौहान (महाराष्ट्र)। मिडियम क्लास प्रथम अमित प्रमोद (महाराष्ट्र), द्वितीय आर. हरबा (कर्नाटक), तृतीय आलेख शर्मा (मप्र)। टॉल क्लास- प्रथम रविकृपा तिवारी (महाराष्ट्र), द्वितीय ङाानेश श्रीवास्तव (मप्र), तृतीय श्याम लाल (मप्र), चतुर्थ तेजलाला यादव (छत्तीसगढ़)। स्माल टॉल क्लास प्रथम जी. बालकृष्णा (कर्नाटक), द्वितीय सिद्धार्थ पंडित (छत्तीसगढ़), तृतीय अमित रमेश (महाराष्ट्र), चतुर्थ राजेन्द्र कोराती (छत्तीसगढ़)।
स्पर्धा में देश के कई राज्यों के ४० खिलाडिय़ों ने भाग लिया। विजेता खिलाडिय़ों को प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णु देव साय ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, विधायक हृदय राम राठिया, जिंदल परिवार के ईडी एके मुखर्जी, उपस्थित थे। कार्यक्रम में संजय शर्मा, पी. सालोमन, मेघेश तिवारी, राजेश जाधव, सुमित चौधरी, पी. गांगोली, एके कपूर, बीके शर्मा, पीएसबी नायडु , पीएच अजमानी का शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मेघेश तिवारी और सीपी पांडेय ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में