शनिवार, 24 अप्रैल 2010

रायपुर में जुटेंगे निशानेबाज

प्रदेश की स्पर्धा में निशाने लगाने की पात्रता पाने के लिए तीन जिलो के निशानेबजों का जमावड़ा माना शूटिंग रेंज में २६ अप्रैल से लगेगा। इसकी जोरदार तैयारी प्रदेश रायफल संघ कर रहा है।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के राकेश गुप्ता ने बताया कि पहली बार जिला स्तर पर स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर में होने वाली स्पर्धा में रायपुर के साथ दुर्ग और बिलासपुर के निशानेबाजी भी हिस्सा लेंगे। इसी के साथ अगर और किसी जिले के खिलाड़ी खेलना चाहते हैं खेल सकते हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर के बाद रायगढ़ में चांपा, कोरबा और रायगढ़ के निशानेबाजों के लिए स्पर्धा का आयोजन होगा। इन स्पर्धाओं में चुने गए खिलाड़ी जून में राजधानी में होने वाली राज्य स्पर्धा में भाग लेंगे। कोच दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि पहली बार जिला स्तर पर आयोजन करने का मकसद नए खिलाडिय़ों को सामने लाना है। उन्हांने कहा कि लंबे समय से वही पुराने चेहरे नजर आते हैं, इसी के साथ निशोनबाजों को सीदे राज्य स्पर्धा में खेलने में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि २६ और २७ को खिलाडिय़ों के लिए अभ्यास सत्र होगा। मुकाबले २८ से प्रारंभ होंगे। सभी जिलों के लिए अलग-अलग मुकाबलों का आयोजन होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में