रविवार, 18 अप्रैल 2010

सीएम के निर्देश पर दे देंगे खेलवृत्ति

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अगर निर्देश देंगे कि कराते खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति देनी चाहिए तो हमारा विभाग जरूर दे देगा। वैसे हम लोग इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हमारे सामने जो नतीजा आए हैं उसके हिसाब से कराते खिलाड़ी खेलवृत्ति के पात्र नहीं है।
ये बातें यहां पर हरिभूमि से खेल संचालक जीपी सिंह ने कराते खिलाडिय़ों की खेलवृत्ति के मामले में पूछने पर कहीं। उन्होंने कहा कि कराते खिलाड़ी स्वतंत्र हैं वे अपने पालकों के साथ जरूर मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मिलने जाए। अगर मुख्यमंत्री इस मामले में रूचि लेते हुए कोई निर्देश देते हैं तो उनका पालना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी हमारा विभाग अंतिम चरण में इस मामले को शासन के पास बी भेजना वाला है। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि खेल विभाग के अधिकारी जहां कराते खिलाडिय़ों को पात्र नहीं मान रहे हैं, वहीं कराते खिलाडिय़ों के साथ कराते संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब खेल विभाग को यह मालूम था कि हमारा संघ मान्यता प्राप्त नहीं है तो हमारे साथ मिलकर आयोजन कैसे किया गया। जब आयोजन किया गया है तो आयोजन के प्रमाणपत्रों को मानते हुए खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति देनी चाहिए। लेकिन विभाग तो अपने आयोजन के प्रमाणपत्रों को ही नकारा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में