गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

खेलमंत्री से मांगी मदद

विश्व कप जंप रोप में खेलने जाने के लिए छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों ने आज खेलमंत्री लता उसेंडी से मुलाकात करके उनसे मदद मांगी। इन खिलाडिय़ों को इंग्लैंड जाने के लिए चार लाख २० हजार रुपए की दरकार है।
जुलाई में इंग्लैंड में होने वाली विश्व स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों राजदीप सिंह हरगोत्रा, पूजा हरगोत्रा और श्वेता कुर्रे का चयन भारतीय टीम में हुआ है। चंकि जंप रोप को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है ऐसे में खिलाडिय़ों को खेलने जाने के लिए खुद खर्च करना पड़ रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगगढ़ के खिलाड़ी भटक रहे हैं। कुछ संघों से खिलाडिय़ों की मदद की है। आज खिलाडिय़ों ने खेलमंत्री से मिलकर उनसे मदद की मांग की ताकि प्रदेश के खिलाड़ी विश्व कप में खेल सके। खेल मंत्री ने मदद करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में