शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

सिख क्रिकेट एक से

अखिल भारतीय सिख क्रिकेट का आयोजन राजधानी रायपुर में एक मई से किया गया है। इस स्पर्धा में प्रदेश की ११ टीमों के साथ बाहर की पांच टीमें को स्थान दिया गया है।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता में देते हुए आयोजक छत्तीसगढ़ सिख संगठन के दिलीप सिंह होरा. जगजीत सिंह ने बताया कि एक मई से सात मई तक सुभाष स्टेडियम में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन किया गया है। स्पर्धा में प्रदेश की ११ टीमों के साथ नागपुर, हैदराबाद, जबलपुपर, संबलपुर और गोंदिया की टीमों को स्थान दिया गया है। स्पर्धा में रोज तीन मैच खेले जाएंगे। हर मैच १२-१२ ओवर का होगा। स्पर्धा आयोजन करने का मकसद सिख युवकों को समाज से जोडऩे है। स्पर्धा से पहले खिलाडिय़ों को सिर के बॉल न कटवाने की शपथ दिलाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में