बुधवार, 7 अप्रैल 2010

अभ्यास के फायदे बताए

पायका के लिए क्रीड़ाश्री को दिए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के तीसरे चरण आए क्रीड़ाश्री को जूडो की एनआईएस कोच नरेन्द्र कम्बोज ने अभ्यास को नियमित अभ्यास के फायदों की जानकारी दी।
ग्रामीण खेलों में हालांकि जूडो शामिल नहीं है, लेकिन जूडो के खेल का शरीर के वजन से बहुत नाता है, ऐसे में जूडो की कोच नरेन्द्र कम्बोज ने क्रीड़ाश्री को बताया कि कैसे वजन का किसी भी खेल में महत्व होता है। इसी के साथ उन्होंने इनको जानकारी दी कि नियमित अभ्यास के क्या-क्या फायदे होते हैं।
क्रीड़ाश्री को एनआईएस कोच गजेन्द्र पांडे ने भारोत्तोलन के बारे में पूरी जानकारी दी। इनको बताया गया कि कैसे भारोत्तोलन के लिए खिलाड़ी तैयार करने हैं।
शाम के सत्र में फुटबॉल की एनआईएस कोच सरिता कुजूर ने फुटबॉल की जानकारी दी और स्पोट्र्स काम्पलेक्स के मैदान में सभी को मैदान बनाने की जानकारी देने के बाद सभी को फुटबॉल और खो-खो से अवगत कराने के लिए मैच भी करवाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में