बुधवार, 21 अप्रैल 2010

फुटबॉल सीखने का जुनून

राजधानी रायपुर के बच्चों, किशोर और युवाओं में फुटबॉल सीखने का जुनून है। यह जुनून सप्रे स्कूल के मैदान में साफ नजर आ रहा है जहां पर इस समय १७० खिलाड़ी फुटबॉल के गुर सीखने के लिए आ रहे हैं। शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा आयोजित इस शिविर का आज शाम को विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने किया।
राजधानी रायपुर में एक मात्र नि:शुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा किया जाता है। इस राज्य के सबसे लंबे ८२ दिनों के प्रशिक्षण शिविर में हर साल २०० से ज्यादा खिलाडिय़ों को निखारा जाता है। इस बार १० अप्रैल से प्रारंभ हुए शिविर में अब तक १५५ खिलाड़ी आ गए हैं। इन खिलाडिय़ों में १०० से ज्यादा खिलाड़ी नए हैं। शिविर का आज यहां पर औपचारिक उद्घाटन वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने किया। इस अवसर पर पार्षद मनोज कंदोई, शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान के साथ दिवाकर थिटे भी उपस्थित थे। शिविर में अब कल से खिलाडिय़ों को टाइट भी दी जाएगी। इसका खर्च समिति ही करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में