मंगलवार, 20 अप्रैल 2010

छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में

विश्व जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इन खिलाडिय़ों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजयदीप सारंग भी शामिल हैं। अजय दीप अंतरराष्ट्रीय पर पहले भी पदक जीत चुके हैं।
यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के सचिव सुखलाल जंघेल ने बताया कि सोफिया बुलगारिया में ११ से २० जून तक विश्व जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इसमें खेलने के लिए भारत की जो टीम जाएगी, उस टीम में छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय दीप सारंग (७७ किलोग्राम) के साथ केशव साहू (६२ किलोग्राम) एवं मधुसुदन जंघेल (५६ किलोग्राम) का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के भारतीय टीम में चुने जाने पर संघ के अध्यक्ष बीपी भदारिया के साथ रज्जन श्रीवास्तव, पी. रत्नाकर, सुखलाल जघेंल, केपीचाको, तेजासिंह साहू, बुधराम सारंग, राजेन्द्र सिंह यादव,, घनश्याम जंघेल, माघोसिंग, दीनदयाल चंदेल और नंदू जंघेल, सुशांत शील, ने बधाई दी है। भारतीय टीम में चुने गए तीनों खिलाड़ी राजघानी रायपुर के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में