शनिवार, 21 मई 2011

राजधानी में 20 खेलों का प्रशिक्षण शिविर

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी के विभिन्न मैदानों में 20 खेलों का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया है। इसी के साथ जिले के कुछ विकासखंडों में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि रायपुर में वालीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी (महिला), एथलेटिक्स का प्रशिक्षण पुलिस मैदान में, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सप्रे स्कूल , तीरंदाजी साइंस कॉलेज, कराते साहू भवन बैरन बाजार, नेटबॉल खालसा स्कूल, जूडो बालाजी स्कूल, ताइक्वांडो शासकीय स्कूल मठपुरैना, टेनीक्वाइट राष्ट्रीय विद्यालय और सरस्वती स्कूल, साफ्टबॉल रविवि मैदान, भारोत्तोलन नेताजी स्टेडियम जिम, हैंडबॉल शासकीय स्कूल मोवा, कबड्डी प्रगति मैदान पंडरी, जंप रोप, कैरम एमजीएम स्कूल, वूशू सरस्वती स्कूल, म्यूथाई जनवासा लायंस क्लब में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर सुबह 5.30 से 8 और शाम कोे 4.30 से 6.30 बजे तक चल रहे हैं। सभी शिविरों के लिए खेल संघों के साथ खेल शिक्षकों की भी मदद ली गई है। सभी शिविर 4 जून तक चलेंगे। श्री डेकाटे ने बताया कि वालीबॉल का शिविर गरियाबंद, तिल्दा, कसडोल, फुटबॉल का गरियाबंद, कसडोल, भाटापारा में चलाया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में